New
IAS Foundation Course (Pre. + Mains) - Delhi: 20 Jan, 11:30 AM | Prayagraj: 5 Jan, 10:30 AM | Call: 9555124124

विश्वकर्मा योजना

प्रारंभिक परीक्षा - समसामयिकी
मुख्य परीक्षा - सामान्य अध्ययन, पेपर-2

संदर्भ- 

  • 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने विश्वकर्मा योजना की घोषणा की। विश्वकर्मा योजना को 17 सितंबर 2023 को विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर लॉन्च किया जाएगा।   

 विश्वकर्मा योजना के बारे में-

  • यह योजना ओबीसी समुदाय से संबंधित पारंपरिक श्रमिकों और शिल्पकारों की आजीविका को बढ़ावा देने के लिए लांच किया गया है। 
  • इस योजना में शुरुआत में 13,000 करोड़ रुपये से 15,000 करोड़ रुपये का आवंटन किया जाएगा।
  • इसके तहत सुनारों, लोहारों, धोबियों, हेयर-ड्रेसर और कामगारों के विकास को सुनिश्चित किया जायेगा। 

पीएम विश्वकर्मा योजना का उद्देश्य-

  • पीएम विश्वकर्मा योजना को कारीगरों और शिल्पकारों के उत्पादों और सेवाओं की गुणवत्ता, पैमाने और पहुंच में सुधार करने के लिए लांच किया गया है। 
  • इसके परिणामस्वरूप श्रमिकों विशेष रूप से अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़े समुदायों, महिलाओं, ट्रांसजेंडर और समाज के अन्य कमजोर वर्गों से संबंधित लोगों का आर्थिक सशक्तिकरण होगा।   

विश्वकर्मा योजना के लाभ-

  • इस योजना से शिल्प कौशल में शामिल लोगों को सीधा लाभ होगा।
  • साथ ही, श्रमिकों सहित बड़े पैमाने पर समाज के कमजोर वर्ग के लोग भी इस योजना का लाभ उठा सकते है। 
  • बजट 2023 में विश्वकर्मा योजना की घोषणा की गई थी।

प्रारंभिक परीक्षा के लिए प्रश्न-

प्रश्न- विश्वकर्मा योजना के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए।

  1. इस योजना की घोषणा बजट 2023 में की गई थी।
  2. यह योजना ओबीसी समुदाय से संबंधित पारंपरिक श्रमिकों और शिल्पकारों की आजीविका को बढ़ावा देने के लिए लांच किया गया है। 
  3. इस योजना में शुरुआत में 13,000 करोड़ रुपये से 15,000 करोड़ रुपये का आवंटन किया जाएगा।

उपर्युक्त में से कितना/कितने कथन सही है/हैं?

(a) केवल एक

(b) केवल दो

(c) सभी तीनों 

(d) कोई नहीं

उत्तर- (c)

मुख्य परीक्षा के लिए प्रश्न-

प्रश्न- क्या विश्वकर्मा योजना से समाज के कमजोर वर्ग के लोगों का आर्थिक सशक्तिकरण होगा? समीक्षा करें।

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR