New
IAS Foundation New Batch, Starting from 27th Aug 2024, 06:30 PM | Optional Subject History / Geography | Call: 9555124124

विश्वनाथन आनंद ने 10वीं बार जीता लियोन मास्टर्स का खिताब

ANAND

चर्चा में क्यों ?

  • हाल ही में विश्वनाथन आनंद ने लियोन मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट का खिताब जीता 
  • इन्होने फाइनल में स्पेन के जैमे सैंटोस लटासा को 3-1 से हराया 
  • विश्वनाथन आनंद ने 10वीं बार इस खिताब को जीता है। 
  • इन्होने पहली बार वर्ष 1996 में यह टूर्नामेंट जीता था 

लियोन मास्टर्स टूर्नामेंट

  • यह स्पेन में आयोजित एक प्रतिष्ठित शतरंज टूर्नामेंट है।
  • इसमें चार शीर्ष शतरंज खिलाड़ी एक-दूसरे के खिलाफ खेलते हैं।  
  • वर्ष 2024 में शामिल खिलाड़ी-
    • विश्वनाथन आनंद (भारत)
    • अर्जुन एरिगैसी (भारत)
    • वेसलिन टोपालोव (बुल्गारिया)
    • जैम सैंटोस लतासा (स्पेन)
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR