New
IAS Foundation Course (Pre. + Mains) - Delhi: 20 Jan, 11:30 AM | Prayagraj: 5 Jan, 10:30 AM | Call: 9555124124

वेस्ट-टू-वैल्यू फर्म 

प्रारंभिक परीक्षा- समसामयिकी 

चर्चा में क्यों-

सिंगापुर स्थित अपशिष्ट-से-मूल्य वर्धित उत्पाद कंपनी मेमसिफ्ट इनोवेशन भारत में अपना पहला वैश्विक इंजीनियरिंग संयंत्र स्थापित करने की योजना बना रही है। 

प्रमुख बिंदु- 

  • मेमसिफ्ट इनोवेशन कचरे को मूल्य में परिवर्तित करके और वैश्विक स्तर पर उच्च मूल्य वाले विनिर्माण उद्योगों को डीकार्बोनाइजिंग करके औद्योगिक अपशिष्टों के उपचार पर ध्यान केंद्रित करेगा।
  • कंपनी की मेम्ब्रेन डिस्टिलेशन तकनीक पर्यावरणीय प्रभाव को कम करते हुए औद्योगिक अपशिष्टों से मूल्यवान सामग्रियों को कुशलतापूर्वक पुनर्प्राप्त करती है।
  • अगले तीन से पांच वर्षों में 50 करोड़ खर्च किए जाएंगे और 70-80 इंजीनियरों को रोजगार दिया जाएगा
  • कंपनी के पास हब स्थापित करने के लिए होसुर, पुणे और सूरत से प्रस्ताव हैं।
  • भारत में कंपनी ने ग्रासिम इंडस्ट्रीज और मुरुगप्पा समूह की पैरी एंटरप्राइजेज के साथ गठजोड़ किया है।

प्रश्न- अपशिष्ट-से-मूल्य वर्धित उत्पाद कंपनी मेमसिफ्ट इनोवेशन किस देश की कंपनी है, जो भारत में अपना पहला वैश्विक इंजीनियरिंग संयंत्र स्थापित करने की योजना बना रही है?

 (a) सिंगापुर

 (b) जापान 

 (c) ब्रिटेन 

 (d) फ़्रांस 

उत्तर - (a)

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR