New
IAS Foundation Course (Prelims + Mains): Delhi & Prayagraj | Call: 9555124124

जलस्तंभ

इटली का सिसिली तट एक भयंकर तूफान की चपेट में है। विशेषज्ञों का कहना है कि यह तूफान जलस्तंभ (Waterspout) हो सकता है। 

क्या है जलस्तंभ (Waterspout) 

  • जलस्तंभ एक जल निकाय के ऊपर घूर्णनकारी हवा एवं धुंध का एक बड़ा स्तंभ है। यह बवंडर (Tornado) की तरह प्रतीत होता है किंतु उससे कमजोर होता है। 
  • यह आमतौर पर लगभग 5 से 10 मिनट तक रहता है। इसका व्यास औसतन लगभग 165 फीट का हो सकता है, जिसमें वायु की गति 100 किलोमीटर प्रति घंटा होती है।
  • जलस्तंभ के लिए आदर्श स्थिति तब होती है जब वायु में नमी का स्तर अधिक होता है और जल का तापमान ऊपर की वायु की तुलना में अपेक्षाकृत अधिक (गर्म) होता है।
  • विशेषज्ञों के अनुसार, समुद्र का तापमान बढ़ने के साथ-साथ जलस्तंभ की आवृत्ति भी बढ़ रही है।

जलस्तंभ के प्रकार 

  • बवंडरयुक्त जलस्तंभ (Tornadic Waterspouts) : बवंडरयुक्त जलस्तंभ वास्तविक बवंडर हैं जो पानी के ऊपर बनते हैं या स्थल से जल की ओर बढ़ते हैं।
    • ये भयंकर तूफानों से संबद्ध होते हैं और प्राय: तीव्र हवाओं व समुद्री लहरों, अधिक ओलावृष्टि तथा बिजली गिरने के साथ घटित होते हैं। इसके अलावा, ये काफी बड़े हो सकते हैं और अत्यधिक विनाश का कारण बन सकते हैं।
  • स्वच्छ-मौसम जलस्तंभ (Fair-weather Waterspouts) : ये जलस्तंभ अत्यधिक सामान्य हैं जो केवल पानी के ऊपर बनते हैं।
    • ये मौसम के अनुकूल होने पर बनते हैं। ये कम खतरनाक होते हैं और आमतौर पर छोटे होते हैं।
« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR