यूक्रेन वेस्ट नाइल बुखार के भयंकर प्रकोप से जूझ रहा है
जुलाई से यूक्रेन मे वेस्ट नाइल बुखार के 88 मामले दर्ज किए गए हैं, जिसके परिणामस्वरूप 11 मौतें हुई हैं।
वेस्ट नाइल बुखार
यह वेस्ट नाइल वायरस से होने वाला एक संक्रमण है
इसका प्रसार क्यूलेक्स प्रजाति के मच्छरों के काटने से होता है
इसे पहली बार वर्ष 1937 में युगांडा में देखा गया था।
वर्तमान समय में इसका प्रसार यूरोप, एशिया एवं उत्तरी अमेरिका तक हो गया है
इससे मनुष्यों में घातक न्यूरोलॉजिकल रोग हो सकता है
यह मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी में गंभीर सूजन का कारण बन सकता है।
इसके अधिकांश लक्षण जापानी एन्सेफलाइटिस के समान होते हैं, जैसे- तेज बुखार, सिरदर्द, गर्दन में अकड़न, कोमा की स्थिति, ऐंठन, मांसपेशियों में कमजोरी एवं पक्षाघात इत्यादि।
इसके उपचार के लिए एंटीबायोटिक्स के अप्रभावी होने के साथ-साथ कोई टीका या विशिष्ट दवा उपलब्ध नहीं है किंतु तरल पदार्थों का सेवन करने तथा दर्द निवारक दवाओं से इसमें लाभ होता है।
प्रश्न - वेस्ट नाइल बुखार को पहली बार किस देश में देखा गया था ?