चर्चा में क्यों?
हाल ही में, वित्त मंत्रालय द्वारा भारतीय वन्यजीव संस्थान के बजट में प्रतिवर्ष 25% की कटौती का सुझाव दिया गया है, जिससे 4 वर्ष में इस संस्थान का वित्तपोषण (केंद्र सरकार से) पूरी तरह से समाप्त कर दिया जाएगा।
- देहरादून (उत्तराखंड) में स्थित भारतीय वन्यजीव संस्थान पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के अंतर्गत एक स्वायत्तशासी संस्थान (Autonomous Institute) है।
- भारतीय वन्यजीव संस्थान की स्थापना वर्ष 1982 में हुई थी।
- यह संस्थान प्रशिक्षण पाठ्यक्रम और अकादमिक कार्यक्रमों के अतिरिक्त वन्यजीव अनुसंधान और प्रबंधन हेतु सलाह प्रदान करता है।