New
IAS Foundation New Batch, Starting from 27th Aug 2024, 06:30 PM | Optional Subject History / Geography | Call: 9555124124

विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप 2024

WIMBLDEN

चर्चा में क्यों ?

  • स्पेन के कार्लोस अलकराज ने विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप 2024 में पुरुष एकल खिताब जीत लिया
  • इन्होने फ़ाइनल में सर्बिया के नोवाक जोकोविच को हराया 
  • यह कार्लोस अलकराज का लगातार दूसरा विंबलडन एकल खिताब है 
  • चेक गणराज्य की बारबोरा क्रेजिसिकोवा ने विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप में महिला एकल खिताब जीता। 
  • यह बारबोरा क्रेजिसिकोवा का पहला विंबलडन एकल खिताब है 
  • पुरुष युगल ख़िताब मैक्स परसेल और जॉर्डन थॉम्पसन ने जीता 
  • महिला युगल ख़िताब  टेलर टाउनसेंड और कैट्रेनिया सिनियाकोवा ने जीता
  • मिश्रित युगल ख़िताब  सैंटियागो गैंज़ालेज़ और गिउलिआना ओल्मोस ने जीता
  • यह विंबलडन चैंपियनशिप का 137वां संस्करण था  

विंबलडन 

  • इसे ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के नाम से भी जाना जाता है 
  • यह दुनिया का सबसे पुराना टेनिस टूर्नामेंट है 
  • इसकी शुरुआत वर्ष 1877 में हुई थी  
  • इसका आयोजन ऑल इंग्लैंड लॉन टेनिस एंड क्रोकेट क्लब लिमिटेड द्वारा विंबलडन(लंदन) इंग्लैंड में किया जाता है।
  • यह एकमात्र ग्रैंड स्लैम है जो प्राकृतिक घास पर खेला जाता है।
  • महिला वर्ग में सबसे अधिक 9 बार विंबलडन एकल खिताब अमेरिका की मार्टिना नवरातिलोवा ने जीता है 
  • पुरुष वर्ग में सबसे अधिक 8 बार विंबलडन एकल खिताब स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने जीता है 
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR