New
GS Foundation (P+M) - Delhi: 20 Jan, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 5 Jan, 10:30 AM Call Our Course Coordinator: 9555124124 GS Foundation (P+M) - Delhi: 20 Jan, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 5 Jan, 10:30 AM Call Our Course Coordinator: 9555124124

विंडफ़ाल टैक्स 

संदर्भ 

  • सरकार ने डीजल के निर्यात पर कर 7.50 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 2.50 रुपये प्रति लीटर और ATF (Aviation Turbine Fuel) पर उत्पाद शुल्क 6 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 1.50 रुपये प्रति लीटर कर दिया।
  • यह निर्णय अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतों में नरमी के कारण लिया गया है।

windfall-tax

विंडफॉल टैक्स 

  • विंडफॉल टैक्स ऐसी कंपनियों या इंडस्ट्री पर लगाया जाता है, जिन्हें किसी खास तरह की परिस्थितियों में तत्काल काफी लाभ होता है। भारत की तेल कंपनियां इसका अच्छा उदाहरण हैं। 
  • विंडफॉल टैक्स केंद्र सरकार द्वारा कच्चे तेल के उत्पादकों द्वारा 75 डॉलर प्रति बैरल की सीमा से ऊपर प्राप्त किसी भी कीमत पर किए गए मुनाफे पर लगाया जाता है। 
  • अमूमन सरकारें इस तरह के प्रॉफिट पर टैक्स के सामान्य रेट के ऊपर वन-टाइम टैक्स लगाती है। इसे विंडफॉल टैक्स कहते हैं। 

petroleum-products-windfall-tax

कब से हुआ था लागू?

  • गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने 1 जुलाई, 2022 से पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स पर विंडफॉल टैक्स लगाने का फैसला किया था। 
  • उस समय सरकार ने ऐलान किया था कि इस टैक्स को पेट्रोल के साथ-साथ डीजल, ATF पर भी लगाया जाएगा। 
  • सरकार ने पेट्रोल और एटीएफ प्रत्येक पर 6 रुपये प्रति लीटर का कर लगाया था, जबकि डीजल पर यह 13 रुपये प्रति लीटर था।
  • विंडफॉल टैक्स के लागू होने के बाद से इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार गिरावट आई है। 
  • ऐसे में तेल कंपनियों को अपने नुकसान भरपाई का मौका मिला है। 
  • सरकार ने विंडफॉल टैक्स पर कटौती की है जब इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमत लगभग 85 डॉलर प्रति बैरल के आसपास बनी हुई है।

ATF (Aviation Turbine Fuel)

  • जेट फ्यूल (हवाई ईंधन) या एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) की जरूरत विमानों के परिचालन के लिए पड़ती है। 
  • इसका प्रयोग जेट व टर्बो-प्रॉप इंजन वाले विमान को पावर देने के लिए किया जाता है। 
  • यह एक विशेष प्रकार का पेट्रोलियम आधारित ईंधन है। एटीएफ दिखने में रंगहीन और स्ट्रा की तरह होता है। 
  • ज्यादातर कॉमर्शियल विमानन कंपनियां ईंधन के तौर पर जेट ए और जेट ए-1 ईंधन का इस्तेमाल करती है।
« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR