खगोलविदों ने हमारी आकाशगंगा (Galaxy) मंदाकिनी (Milky Way) के बाहर किसी तारे का पहला विस्तृत चित्र प्राप्त किया है। इस तारे का नामकरण ‘WOH G64’ के रूप में किया गया है।
WOH G64 के बारे में
- WOH G64 तारा मंदाकिनी की उपग्रह आकाशगंगा (Satellite Galaxy) ‘लार्ज मैगेलैनिक क्लाउड’ में पृथ्वी से 1,60,000 प्रकाश वर्ष दूर स्थित है।
- WOH G64 को ‘लाल महादानव’ (Red Giant) तारा माना गया है, जिसका आकार हमारे सूर्य से लगभग 2,000 गुना बड़ा है।
- इस तारे का विस्तृत चित्रण यूरोपियन वेधशाला के वेरी लार्ज टेलीस्कोप इंटरफेरोमीटर (VLTI) का उपयोग करते हुए चिली में केइची ओहनाका के नेतृत्व में किया गया है।
- इस विस्तृत चित्रण में तारे को स्पष्ट रूप से उसकी मृत्यु के दौर में दिखाया गया है जो गैस एवं धूल से घिरा हुआ है और सुपरनोवा नामक एक विशाल विस्फोट में अपनी मृत्यु की ओर बढ़ रहा है।
- यह पहला अवसर है जब वैज्ञानिकों ने अपनी आकाशगंगा के बाहर किसी तारे को इस अवस्था में चित्रित किया गया है।