महिला उद्यमिता मंच के बारे में
- महिला उद्यमिता मंच को वर्ष 2018 में नीति आयोग द्वारा एक एग्रीगेटर प्लेटफॉर्म के रूप में शुरू किया गया था।
- यह वर्ष 2022 में महिला उद्यमियों का समर्थन करने वाले एक व्यापक इकोसिस्टम का निर्माण करने के लिए एक सार्वजनिक-निजी भागीदारी के रूप में परिवर्तित हो गया।
- इसका उद्देश्य सूचना विषमता को दूर करके और विभिन्न स्तंभों, जैसे- उद्यमिता संवर्धन, वित्तपोषण तक पहुँच, बाजार संबंध, प्रशिक्षण एवं कौशल, परामर्श व नेटवर्किंग तथा व्यवसाय विकास सेवाओं में निरंतर समर्थन प्रदान करके महिला उद्यमियों को सशक्त बनाना है।
- महिला उद्यमिता मंच (WEP) तीन मुख्य सिद्धांतों पर आधारित है :
- इच्छा शक्ति
- ज्ञान शक्ति
- कर्म शक्ति
- WEP का मिशन 4 C’s के साथ एक मजबूत उद्यमशीलता पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण करने पर केन्द्रित है-
- सहयोग (Collaborate) : निजी, नागरिक एवं सार्वजनिक क्षेत्रों से सबको एक साथ लाना।
- समेकन (Consolidate) : एक खुला एवं सहयोगात्मक तंत्र विकसित करना जहां ज्ञान व संसाधन सभी के लिए सुलभ हो।
- उत्प्रेरण (Catalyze) : महिला उद्यमिता पारितंत्र को एकत्रित एवं संचालित करना, जहां विविध समूह तेजी से सकारात्मक परिवर्तन के लिए एकजुट हो।
- अभिसरण (Converge) : व्यापक एवं अधिक प्रभावशाली हस्तक्षेप प्राप्त करने के लिए व्यक्तिगत पहलों को संरेखित करना।
|