New
GS Foundation Batch - Admission Open | Call: 9555124124

महिला उद्यमिता मंच

  • नीति आयोग ने तेलंगाना में ‘महिला उद्यमिता मंच’ (Women’s Entrepreneurship Platform) का शुभारंभ किया। तेलंगाना देश का पहला राज्य बन गया है, जिसे नीति आयोग के महिला उद्यमिता मंच में शामिल किया गया है।

  • नीति आयोग ने महिला उद्यमिता हब और तेलंगाना सरकार के सहयोग से महिला उद्यमिता मंच (WEP) का अपना पहला राज्य अध्याय (State Chapter) शुरू किया है। 
  • इस मंच का उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों में महिला उद्यमियों को बढ़ावा देना और उनका समर्थन करना है तथा उन्हें अपने व्यवसाय के विकास को बढ़ाने के लिए संसाधन, उपकरण एवं एक मजबूत नेटवर्क प्रदान करना है।
  • इसके आलावा इसे डिजिटल कौशल, वित्तीय सेवाओं तक पहुंच, मार्गदर्शन और बाजार संपर्क जैसे अनुकूलित समर्थन प्रदान करके महिलाओं के बीच उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के लिए डिज़ाइन किया गया है। 
  • महिला उद्यमिता हब इस प्लेटफॉर्म के कार्यान्वयन एवं प्रबंधन के नोडल एजेंसी के रूप में कार्य करेगा।  
  • यह हब भारत में अपनी तरह का पहला राज्य-नेतृत्व वाला इनक्यूबेशन सेंटर है जो विशेष रूप से महिला उद्यमियों के लिए है। 

महिला उद्यमिता मंच तेलंगाना चैप्टर के लाभ 

  • डिजिटल एवं वित्तीय समावेशन
  • अनुकूलित मेंटरशिप कार्यक्रम
  • बाज़ारों एवं संसाधनों तक पहुँच

महिला उद्यमिता मंच के बारे में

  • महिला उद्यमिता मंच को वर्ष 2018 में नीति आयोग द्वारा एक एग्रीगेटर प्लेटफॉर्म के रूप में शुरू किया गया था। 
  • यह वर्ष 2022 में महिला उद्यमियों का समर्थन करने वाले एक व्यापक इकोसिस्टम का निर्माण करने के लिए एक सार्वजनिक-निजी भागीदारी के रूप में परिवर्तित हो गया। 
  • इसका उद्देश्य सूचना विषमता को दूर करके और विभिन्न स्तंभों, जैसे- उद्यमिता संवर्धन, वित्तपोषण तक पहुँच, बाजार संबंध, प्रशिक्षण एवं कौशल, परामर्श व नेटवर्किंग तथा व्यवसाय विकास सेवाओं में निरंतर समर्थन प्रदान करके महिला उद्यमियों को सशक्त बनाना है।
  • महिला उद्यमिता मंच (WEP) तीन मुख्य सिद्धांतों पर आधारित है :
    • इच्छा शक्ति 
    • ज्ञान शक्ति 
    • कर्म शक्ति 
  • WEP का मिशन 4 C’s के साथ एक मजबूत उद्यमशीलता पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण करने पर केन्द्रित है- 
    • सहयोग (Collaborate) : निजी, नागरिक एवं सार्वजनिक क्षेत्रों से सबको एक साथ लाना।
    • समेकन (Consolidate) : एक खुला एवं सहयोगात्मक तंत्र विकसित करना जहां ज्ञान व संसाधन सभी के लिए सुलभ हो। 
    • उत्प्रेरण (Catalyze) : महिला उद्यमिता पारितंत्र को एकत्रित एवं संचालित करना, जहां विविध समूह तेजी से सकारात्मक परिवर्तन के लिए एकजुट हो।
    • अभिसरण (Converge) : व्यापक एवं अधिक प्रभावशाली हस्तक्षेप प्राप्त करने के लिए व्यक्तिगत पहलों को संरेखित करना।
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR