New
IAS Foundation New Batch, Starting from 27th Aug 2024, 06:30 PM | Optional Subject History / Geography | Call: 9555124124

विश्व अस्थमा दिवस

  • 7 मई, 2024 को विश्व अस्थमा दिवस को मनाया जायेगा 
  • यह प्रत्येक वर्ष मई महीने के पहले मंगलवार को मनाया जाता है।
  • इसका उद्देश्य अस्थमा की बीमारी एवं देखभाल के बारे में जागरूकता पैदा करना है।
  • पहली बार इसका आयोजन ‘ग्लोबल इनिशिएटिव फॉर अस्थमा’ द्वारा वर्ष 1998 में किया गया था।
  • इस वर्ष विश्व अस्थमा दिवस की थीम अस्थमा शिक्षा सशक्तिकरण है।

अस्थमा

  • अस्थमा फेफड़ों की बीमारी है 
  • यह सबसे आम गैर-संचारी बीमारियों में से एक है
  • इसमें श्वसन नलिकाओं में सूजन और संकुचन हो जाती है, जिसके कारण खांसी, सांस लेने में कठिनाई और सीने में जकड़न होती है। 
  • अस्थमा होने के प्रमुख कारण धूल के कण, प्रदूषण, धूम्रपान और एलर्जी आदि है
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR