New
IAS Foundation New Batch, Starting from 27th Aug 2024, 06:30 PM | Optional Subject History / Geography | Call: 9555124124

विश्व एथलेटिक्स दिवस 2024

  • प्रति वर्ष 07 मई को विश्व एथलेटिक्स दिवस मनाया जाता है।
  • इसका उद्देश्य एथलेटिक्स में भाग लेने वालों को प्रोत्साहित करना और फिटनेस को लेकर जागरूकता पैदा करना है 
  • विश्व एथलेटिक्स दिवस 2024 की थीम  "वर्ल्ड माइल चैलेंज" है।
  • विश्व एथलेटिक्स दिवस पहली बार वर्ष 1996 में मनाया गया था।
  • इसे विश्व एथलेटिक्स के पूर्व अध्यक्ष प्रिमो नेबियोलो द्वारा शुरू किया गया था।

विश्व एथलेटिक्स 

  • यह एथलेटिक्स के लिए अंतरराष्ट्रीय शासी निकाय है
  • स्थापना – वर्ष 1912
  • मुख्यालय – मोनाको
  • इसे वर्ष 2001 तक इंटरनेशनल एमेच्योर एथलेटिक फेडरेशन और वर्ष 2001 से वर्ष 2019 तक इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ एथलेटिक्स फेडरेशन के रूप में जाना जाता था।
  • वर्ष 2019 में इसका नाम बदलकर विश्व एथलेटिक्स कर दिया गया।
  • कार्य 
    • खेल के लिए नियमों और विनियमों का मानकीकरण
    • एथलेटिक सुविधाओं का प्रमाणन
    • विश्व रिकॉर्ड की मान्यता और प्रबंधन 
    • विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप सहित एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं का आयोजन और मंजूरी देना
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR