विश्व हरित अर्थव्यवस्था शिखर सम्मेलन के 10वें संस्करण का आयोजन दुबई में किया गया। इस दौरान विश्व हरित अर्थव्यवस्था मंच का शुभारंभ किया गया, जिसमें वैश्विक नेताओं और विशेषज्ञों को पर्यावरण संबंधी चुनौतियों से निपटने के लिए एक साथ लाया गया है।
विश्व हरित अर्थव्यवस्था सम्मेलन
- यह हरित अर्थव्यवस्था पर अग्रणी वैश्विक मंचों में से एक है जो वैश्विक हरित अर्थव्यवस्था एवं संधारणीयता एजेंडे को आगे बढ़ाने और संयुक्त राष्ट्र सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने पर ध्यान केंद्रित करने के लिए दुनिया भर के महत्वपूर्ण क्षेत्रों के विश्व स्तरीय विशेषज्ञों को एक साथ लाता है।
- इसके प्रमुख स्तंभ इस प्रकार हैं :
- डीकार्बोनाइजेशन एवं नेट-जीरो लक्ष्य
- स्वच्छ ऊर्जा में प्रगति
- जलवायु वित्त
- चक्रीय अर्थव्यवस्था
- नीति एवं नियामक ढांचे
- जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग
- जलवायु परिवर्तन में युवा
- भोजन एवं पानी
- यह शिखर सम्मेलन COP-28 के परिणामों पर आधारित है, जिसकी मेजबानी यू.ए.ई. ने पिछले वर्ष दुबई में की थी। इसके अलावा यह सम्मेलन अज़रबैजान में होने वाले COP-29 के लिए एक आधार तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
- इस वर्ष यह शिखर सम्मेलन एक हरित, लचीले एवं न्यायसंगत भविष्य के निर्माण में एक महत्वपूर्ण उपकरण के रूप में जलवायु वित्त पर जोर देता है।
- क्लाइमेट पॉलिसी इनिशिएटिव द्वारा जलवायु वित्त के वैश्विक परिदृश्य : 2023 रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2021 से 2022 के बीच जलवायु परियोजनाओं में वैश्विक निवेश बढ़कर 1.3 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया है।
- पेरिस समझौते द्वारा निर्धारित 1.5 डिग्री सेल्सियस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए इन निवेशों को पाँच गुना बढ़ाने की आवश्यकता है।
- इस शिखर सम्मेलन में बदलाव को प्रेरित करने के लिए अभिनव समाधान और अग्रणी अभ्यासों को प्रदर्शित गया। इसका उद्देश्य हितधारकों को नीति निर्माताओं के साथ जोड़ना है ताकि वर्तमान एवं भविष्य की जरूरतों को पूरा करने वाले सतत हरित विकास के लिए एक बेहतर पारितंत्र बनाया जा सके।