विश्व हीमोफीलिया दिवस हर साल 17 अप्रैल को मनाया जाता है।
यह दिन रक्त विकारों जैसे हीमोफीलिया आदि के बारे में जागरूकता बढ़ाने और पीड़ितों को आवश्यक देखभाल उपलब्ध कराने की आवश्यकता को रेखांकित करने के लिए समर्पित है।
2025 के लिए विश्व हीमोफीलिया दिवस का विषय- "सभी के लिए पहुंच: महिलाओं और लड़कियों को भी रक्तस्राव होता है"
क्या है हीमोफीलिया?
यह एक आनुवंशिक रक्त विकार है, जिसमें व्यक्ति के खून में क्लॉटिंग फैक्टर की कमी होती है।
परिणामस्वरूप, मामूली चोट लगने पर भी रक्त बहना बंद नहीं होता।
विश्व हीमोफीलिया दिवस का इतिहास
इसकी शुरुआत वर्ष 1989 में हुई थी।
यह दिन फ्रैंक श्नाबेल (Frank Schnabel) के जन्मदिवस पर मनाया जाता है।
इन्होंने World Federation of Hemophilia (WFH) की स्थापना की थी।