New
IAS Foundation Course (Prelims + Mains): Delhi & Prayagraj | Call: 9555124124

विश्व निमोनिया दिवस

चर्चा में क्यों ?

  • विश्व निमोनिया दिवस प्रतिवर्ष 12 नवंबर को मनाया जाता है।
  • इस दिन निमोनिया के बारे में लोगों को जागरूक किया जाता है।
  • वर्ष 2024 में इस दिवस की थीम है- ‘एवरी ब्रेथ काउंट्स, स्टॉप निमोनिया इन इट्स ट्रैक’
    • इसका अर्थ है हर सांस महत्वपूर्ण होती है और इस वजह से निमोनिया को रोकने के प्रयास करने चाहिए।  

निमोनिया:

  • यह फेफड़ों में होने वाला एक गंभीर संक्रमण है।
  • यह बैक्टीरिया, वायरस, या फ़ंगल इन्फ़ेक्शन की वजह से होता है।
    • इसके लक्षण:
    • बुखार आना
    • खांसी
    • सांस फूलना
    • हाथ, पैर व मुंह में नीलापन
    • बहुत तेजी से सांसों का चलना; आदि
  • 5 साल से कम उम्र के बच्चों में यह एक लीडिंग कॉज ऑफ डेथ में गिना जाता है।
  • इसका खतरा हर्ट डिजीज, क्रॉनिक लंग डिजीज, दमा, सीओपीडी, किडनी के पेशेंट, कैंसर के पेशेंट को ज्यादा होता है।
  • दमा से पीड़ित व्यक्ति को निमोनिया होने का खतरा अन्य से छह से सात गुना ज्यादा बढ़ जाता है।
  • इसका इलाज एंटीबायोटिक्स, एंटीवायरल ड्रग्स, या एंटीफ़ंगल दवाओं से किया जाता है।

प्रश्न - विश्व निमोनिया दिवस कब मनाया जाता है ?

(a) 10 नवंबर

(b) 11 नवंबर

(c) 12 नवंबर

(d) 13 नवंबर

Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR