New
Delhi Centre : GS Foundation Batch, Starting from 30th Sept. 2024, 11:30 AM | Call: 9555124124

विश्व गैंडा दिवस

  • विश्व राइनो दिवस प्रतिवर्ष 22 सितंबर को गैंडा (राइनो) के बारे में जागरूकता बढ़ाने और उनके संरक्षण की तत्काल आवश्यकता के लिए आयोजित किया जाता है। 
  • यह गैंडों के समक्ष गंभीर खतरों को उजागर करने के लिए एक वैश्विक मंच के रूप में कार्य करता है, जिसमें अवैध शिकार और आवास क्षति जैसे मुद्दे शामिल है। 
  • गैंडे पारिस्थितिकी तंत्र को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। ये शाकाहारी होते हैं और मुख्यत: घास, पत्ते, फल एवं जलीय पौधों का भक्षण करते हैं। 

भारतीय गैंडा के बारे में 

  • भारतीय गैंडा तीन एशियाई प्रजातियों में सबसे बड़ा है और इसकी प्रमुख विशेषता एक सींग है। 
    • जावा गैंडे में भारतीय गैंडे की तरह एक सींग होते है। 
    • सुमात्रा गैंडे के दो सींग होते हैं। यह विशेषता एशियाई एवं अफ्रीकी गैंडे को जोड़ती है। 
  • IUCN स्थिति : संवेदनशील (Vulnrable)
  • निवास : उष्णकटिबंधीय एवं उपोष्णकटिबंधीय घास के मैदान, सवाना प्रदेश एवं झाड़ियाँ

सुमात्रा गैंडे

  • सुमात्रा गैंडे जीवित गैंडों में सबसे छोटे हैं और दो सींग वाले एकमात्र एशियाई गैंडे हैं। 
  • IUCN स्थिति : अतिसंकट ग्रस्त (Critically Endangerd : CR)
  • निवास : सघन उच्चभूमि एवं निम्नभूमि उष्णकटिबंधीय व उपोष्णकटिबंधीय वन
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR