New
GS Foundation (P+M) - Delhi: 26 March, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 30 March, 10:30 AM Call Our Course Coordinator: 9555124124 Request Call Back GS Foundation (P+M) - Delhi: 26 March, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 30 March, 10:30 AM Call Our Course Coordinator: 9555124124 Request Call Back

विश्व गौरैया दिवस

चर्चा में क्यों ?

  • हर साल 20 मार्च को विश्व गौरैया दिवस मनाया जाता है।
  • विश्व गौरैया दिवस 2025 की  थीम: “हमारे छोटे पंख वाले दोस्तों की चहचहाहट को संरक्षित करना”
  • गाँवों और शहरों में कभी बहुतायत में पाई जाने वाली घरेलू गौरैया अब दुर्लभ होती जा रही हैं।

 विश्व गौरैया दिवस की शुरुआत

  • 2010 में "नेचर फॉरएवर" संगठन द्वारा गौरैया की घटती आबादी को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए शुरू किया गया।
  • यह आयोजन 50 से अधिक देशों में फैल चुका है।
  • वर्ष 2012 में घरेलू गौरैया को दिल्ली का राज्य पक्षी घोषित किया गया।

गौरैया की पारिस्थितिकी में भूमिका

  • कीट नियंत्रण: कीड़ों और कीटों को खाकर उनकी आबादी नियंत्रित करती हैं।
  • परागण और बीज प्रसार: जैव विविधता बढ़ाने में सहायक।
  • शहरी और ग्रामीण पारिस्थितिकी संतुलन बनाए रखने में मददगार।

गौरैया के घटते अस्तित्व के कारण

  • सीसा रहित पेट्रोल: कीड़ों को नुकसान पहुंचाने वाले जहरीले यौगिक उत्पन्न होते हैं।
  • शहरीकरण: 
    • घोंसले बनाने के प्राकृतिक स्थानों की कमी।
    • आधुनिक इमारतों में घोंसला बनाने की जगह नहीं।
  • कीटनाशकों का उपयोग: कीटों की संख्या में कमी, जिससे भोजन की उपलब्धता घटी।
  • हरियाली में कमी: प्राकृतिक आवास नष्ट हो रहे हैं।
  • कौओं और बिल्लियों की बढ़ती संख्या: गौरैया के लिए खतरा।

गौरैया संरक्षण के लिए प्रयास

"गौरैया बचाओ" मुहिम

  • पर्यावरणविद् जगत किंखाबवाला द्वारा शुरू की गई।
  • विकास और पर्यावरण संतुलन पर जोर।
  • 2017 में पीएम मोदी के समर्थन से जागरूकता बढ़ी।

चेन्नई में कुडुगल ट्रस्ट की पहल

  • स्कूली बच्चों को गौरैया के घोंसले बनाने में शामिल किया।
  • 2020-2024 तक 10,000+ घोंसले बनाए
  • युवा पीढ़ी को संरक्षण अभियान से जोड़ने का सराहनीय प्रयास।

"अर्ली बर्ड" अभियान, मैसूर

  • बच्चों को पक्षियों के महत्व से परिचित कराना।
  • पुस्तकालय, गतिविधि किट, गांवों की यात्राएं शामिल।

राज्यसभा सांसद बृज लाल का योगदान

  • घर में 50 घोंसले बनाए, जहां गौरैया अंडे देती हैं।
  • उनका संरक्षण कार्य पीएम मोदी ने भी सराहा

गौरैया बचाने के लिए हम क्या कर सकते हैं?

  • अपने घर और आसपास घोंसले बनाने के स्थान उपलब्ध कराएं
  • कीटनाशकों का कम उपयोग करें, ताकि गौरैया को भोजन मिल सके।
  • ज्यादा हरियाली लगाएं, जिससे गौरैया के रहने के लिए सुरक्षित स्थान बने।
  • पानी और अनाज रखें, खासकर गर्मी के मौसम में।
  • संरक्षण अभियान और जागरूकता कार्यक्रमों में भाग लें।

प्रश्न.  विश्व गौरैया दिवस कब मनाया जाता है?

(a) 5 जून

(b) 20 मार्च

(c) 22 अप्रैल

(d) 2 अक्टूबर

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR