New
IAS Foundation New Batch, Starting from 27th Aug 2024, 06:30 PM | Optional Subject History / Geography | Call: 9555124124

विश्व रंगमंच दिवस (World Theatre Day) 2024

World-Theater-Day-2024

  • यह प्रतिवर्ष 27 मार्च को इंटरनेशनल थिएटर इंस्टीट्यूट  केंद्रों और अंतर्राष्ट्रीय थिएटर समुदाय द्वारा मनाया जाता है।
  • इस दिवस को मनाने की शुरुआत वर्ष 1961 में इंटरनेशनल थिएटर इंस्टीट्यूट (आईटीआई) द्वारा की गई थी।
    • यह इंस्टीट्यूट यूनेस्को का एक सहयोगी संगठन है, जो विश्व में थिएटर को बढ़ावा देने का काम करता है।
  • इस दिवस का उद्देश्य कला रूप को बढ़ावा देना और व्यापक स्तर पर लोगों को कला रूप के मूल्य के बारे में जागरूक करना है।
  • पहला नाटक एथेंस में एक्रोप्लिस में स्थित थिएटर ऑफ डायोनिसस में आयोजित किया गया था।
  • यह नाटक पांचवीं शताब्दी के शुरुआती दौर का माना जाता है।
  • थिएटर ऑफ डायोनिसस दुनिया का सबसे पुराना थिएटर है, जिसे 6वीं शताब्दी ईसा पूर्व में बनाया गया था।
  • रंगमंच एक कला का रूप है, जो लोगों को शिक्षित, मनोरंजन और प्रेरित कर सकता है।
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR