New
IAS Foundation Course (Prelims + Mains): Delhi & Prayagraj | Call: 9555124124

विश्व चिड़ियाघर एवं एक्वेरियम एसोसिएशन

चर्चा में क्यों 

  • हाल ही में विश्व चिड़ियाघर एवं एक्वेरियम एसोसिएशन (World Association of Zoo and Aquarium: WAZA)  ने अफ्रीकी हाथी ‘शंकर’ के कल्याण से संबंधित चिंताओं के कारण दिल्ली के राष्ट्रीय प्राणी उद्यान की सदस्यता छह महीने के लिए निलंबित कर दी है।
  • अफ्रीकी हाथी ‘शंकर’ को वर्ष 1996 में जिम्बाब्वे द्वारा भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा को उपहार में दिया गया था। 
    • इसके अफ्रीकी साथी ‘बंबई’ की वर्ष 2005 में मृत्यु हो गई थी।
  • दिल्ली चिड़ियाघर की सदस्यता  निलंबित किए जाने का अर्थ है कि वह WAZA द्वारा आयोजित सम्मेलनों या गतिविधियों में भाग नहीं ले सकता।

WAZA के बारे में  

  • WAZA एक गैर-सरकारी संगठन है। यह वैश्विक स्तर पर चिड़ियाघरों के लिए मानक तय करता है। 
  • वर्ष 1935 में स्थापित WAZA का लक्ष्य दुनिया भर के चिड़ियाघरों, एक्वेरियम और समान विचारधारा वाले संगठनों को पशु देखभाल एवं  कल्याण, पर्यावरण शिक्षा व वैश्विक संरक्षण में मार्गदर्शन, प्रोत्साहन और समर्थन देना है।
  • WAZA दुनिया भर में जानवरों और उनके आवासों की देखभाल एवं संरक्षण के लिए समर्पित क्षेत्रीय संघों, राष्ट्रीय महासंघों, चिड़ियाघरों और एक्वेरियम का वैश्विक गठबंधन है।  
    • वर्तमान में दुनिया भर के लगभग 400 अग्रणी संस्थान और संगठन इसके सदस्य हैं।

WAZA के कार्य 

  • WAZA प्रमुख चिड़ियाघरों, एक्वेरियम, राष्ट्रीय और क्षेत्रीय संघों के साथ-साथ प्रमुख वन्यजीव विशेषज्ञों, अकादमियों और विश्वविद्यालयों के बीच सहयोग को बढ़ावा देता है।
  • यह सदस्य संस्थानों में उच्चतम मानकों को प्रोत्साहित करते हुए देखभाल में प्रजातियों के संरक्षण प्रबंधन और जानवरों के पालन-पोषण के लिए सहायता प्रदान करता है। 
  • WAZA ने उन प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय संरक्षण संगठनों के साथ साझेदारी की है, जो अपने सदस्यों को अवैध वन्यजीव व्यापार, कोरल-रीफ बहाली, समुद्री कचरे, टिकाऊ पाम ऑयल और जलवायु परिवर्तन जैसे वैश्विक मुद्दों से निपटने के लिए समर्थन करते हैं।
« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR