हाल ही में विश्व चिड़ियाघर एवं एक्वेरियम एसोसिएशन (World Association of Zoo and Aquarium: WAZA) ने अफ्रीकी हाथी ‘शंकर’ के कल्याण से संबंधित चिंताओं के कारण दिल्ली के राष्ट्रीय प्राणी उद्यान की सदस्यता छह महीने के लिए निलंबित कर दी है।
अफ्रीकी हाथी ‘शंकर’ को वर्ष 1996 में जिम्बाब्वे द्वारा भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा को उपहार में दिया गया था।
इसके अफ्रीकी साथी ‘बंबई’ की वर्ष 2005 में मृत्यु हो गई थी।
दिल्ली चिड़ियाघर की सदस्यता निलंबित किए जाने का अर्थ है कि वह WAZA द्वारा आयोजित सम्मेलनों या गतिविधियों में भाग नहीं ले सकता।
WAZA के बारे में
WAZA एक गैर-सरकारी संगठन है।यह वैश्विक स्तर पर चिड़ियाघरों के लिए मानक तय करता है।
वर्ष 1935 में स्थापित WAZA का लक्ष्य दुनिया भर के चिड़ियाघरों, एक्वेरियम और समान विचारधारा वाले संगठनों को पशु देखभाल एवं कल्याण, पर्यावरण शिक्षा व वैश्विक संरक्षण में मार्गदर्शन, प्रोत्साहन और समर्थन देना है।
WAZA दुनिया भर में जानवरों और उनके आवासों की देखभाल एवं संरक्षण के लिए समर्पित क्षेत्रीय संघों, राष्ट्रीय महासंघों, चिड़ियाघरों और एक्वेरियम का वैश्विक गठबंधन है।
वर्तमान में दुनिया भर के लगभग 400 अग्रणी संस्थान और संगठन इसके सदस्य हैं।
WAZA के कार्य
WAZA प्रमुख चिड़ियाघरों, एक्वेरियम, राष्ट्रीय और क्षेत्रीय संघों के साथ-साथ प्रमुख वन्यजीव विशेषज्ञों, अकादमियों और विश्वविद्यालयों के बीच सहयोग को बढ़ावा देता है।
यह सदस्य संस्थानों में उच्चतम मानकों को प्रोत्साहित करते हुए देखभाल में प्रजातियों के संरक्षण प्रबंधन और जानवरों के पालन-पोषण के लिए सहायता प्रदान करता है।
WAZA ने उन प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय संरक्षण संगठनों के साथ साझेदारी की है, जो अपने सदस्यों को अवैध वन्यजीव व्यापार, कोरल-रीफ बहाली, समुद्री कचरे, टिकाऊ पाम ऑयल और जलवायु परिवर्तन जैसे वैश्विक मुद्दों से निपटने के लिए समर्थन करते हैं।