सहकारी क्षेत्र में दुनिया की सबसे बड़ी खाद्यान भंडारण योजना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 फरवरी, 2024 को किसानों के लिए सहकारी क्षेत्र में दुनिया की सबसे बड़ी अनाज भंडारण योजना के तहत पायलट प्रोजेक्ट के रूप में 11 राज्यों में प्राथमिक कृषि ऋण समितियों में अनाज भंडारण के लिए गोदामों का उद्घाटन किया
इस योजना के तहत अगले 5 वर्ष में 1.25 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश से 700 लाख टन खाद्यान भंडारण क्षमता तैयार की जाएगी
इसके अंतर्गतदेशभर में हजारों वेयरहाउस और गोदाम बनाए जाएंगे
इससे किसान अपनी उपज का भंडारण कर सकेंगे और अपनी जरूरत के हिसाब से सही समय पर बेच सकेंगे।
इससे उन्हें बैंकों से ऋण लेने में भी मदद मिलेगी।
नाबार्ड ने इस परियोजना के लिए राष्ट्रीय स्तर का कॉमन सॉफ्टवेयर विकसित किया है।