चर्चा में क्यों
भारत और वियतनाम के बीच द्विपक्षीय सैन्य अभ्यास ‘एक्स विनबैक्स-2022’ (EX VINBAX) का तीसरा संस्करण 1 से 20 अगस्त तक चंडीमंदिर (हरियाणा) में आयोजित किया जाएगा।
प्रमुख बिंदु
- यह वर्ष 2019 में वियतनाम में आयोजित पहले द्विपक्षीय अभ्यास की अगली कड़ी है, जो द्विपक्षीय संबंधों की मज़बूती के लिये महत्त्वपूर्ण है।
- इसका विषय शांति सेनाओं के संचालन के लिये संयुक्त राष्ट्र दल के हिस्से के रूप में एक इंज़ीनियर कंपनी और एक मेडिकल टीम की नियुक्ति एवं तैनाती है।
- यह अभ्यास सैनिकों को एक दूसरे की सामाजिक और सांस्कृतिक विरासत को जानने का अवसर प्रदान करेगा।
- यह एक मानवीय सहायता, आपदा राहत प्रदर्शन व उपकरण प्रदर्शन स्वदेशी समाधानों का उपयोग करते हुए प्राकृतिक एवं मानव निर्मित आपदाओं के दौरान बचाव तथा राहत कार्यों को शुरू करने की भारत की क्षमता का प्रदर्शन करेगा।
- भारत तथा वियतनाम एक व्यापक रणनीतिक साझेदारी साझा करते हैं और रक्षा सहयोग इसका एक प्रमुख स्तंभ है। वियतनाम भारत की ‘एक्ट ईस्ट नीति’ और ‘हिंद-प्रशांत दृष्टिकोण’ में एक महत्वपूर्ण भागीदार देश है।