नीति आयोग के तहत अटल इनोवेशन मिशन (AIM) और संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) ने सिटी फाउंडेशन के सहयोग से 2024-2025 के लिए सातवें यूथ को:लैब नेशनल इनोवेशन चैलेंज को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया है।
यूथ को:लैब (Youth Co:Lab) के बारे में
- यूथ को:लैब को वर्ष 2017 में यू.एन.डी.पी. और सिटी फाउंडेशन ने मिलकर निर्मित किया था। भारत में यूथ को:लैब को वर्ष 2019 में अटल इनोवेशन मिशन, नीति आयोग के सहयोग से लॉन्च किया गया था।
- इसका उद्देश्य नेतृत्व, सामाजिक नवाचार एवं उद्यमिता के माध्यम से सतत विकास लक्ष्यों (SDGs) के कार्यान्वयन में तेजी लाने के लिए युवाओं को सशक्त बनाना और उनमें निवेश करना है।
- वर्ष 2024 के अंत तक यूथ को:लैब ने इस सहयोग के माध्यम से भारत में छह राष्ट्रीय थीम-विशिष्ट युवा सामाजिक नवाचार एवं उद्यमिता संवाद आयोजित किए हैं, जिनकी पहुंच 19,000 से अधिक लोगों तक हुई है।
- इसके माध्यम से युवा-नेतृत्व वाले सामाजिक नवाचार एवं उद्यमिता संबंधी 2600 टीमों के निर्माण या वृद्धि का समर्थन भी किया गया है।
उद्देश्य
- इस वर्ष असिसटेक फाउंडेशन (ATF) के सहयोग से आयोजित यूथ को:लैब नेशनल इनोवेशन चैलेंज 2024-2025 युवा उद्यमियों एवं दिव्यांग उद्यमियों को सशक्त बनाने पर ध्यान केंद्रित दिया जा रहा है, जो दिव्यांगजनों के लिए, अवसरों और कल्याण तक पहुंच को बढ़ाने वाले नवीन समाधानों की खोज करेंगे।
- इनकी निम्नलिखित उप-श्रेणियां होंगी: समावेशी एवं सुलभ सहायक प्रौद्योगिकी (AT), समावेशी शैक्षिक प्रौद्योगिकी और कौशल समाधान तथा सुलभ व समावेशी देखभाल मॉडल।
- यूथ को:लैब का सातवां आयोजन किया जा रहा है। पहली बार यह दिव्यांगजनों द्वारा और उनके लिए स्टार्टअप को प्राथमिकता देता है।
- विकलांगता समावेशन और सहायक प्रौद्योगिकी नवाचार में अपनी विशेषज्ञता का इस्तेमाल करते हुए ए.टी.एफ. इस वर्ष के यूथ को:लैब को कार्यान्वित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।