चर्चा में क्यों
भारत और फ्रांस ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के ऐतिहासिक नॉर्थ ब्लॉक और साउथ ब्लॉक में पेरिस के लूवर की तर्ज पर नए राष्ट्रीय संग्रहालय के विकास के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं जिसका नाम युग युगीन भारत रखा गया है।
अन्य सम्बंधित तथ्य
- ‘युग युगीन भारत’ संग्रहालय का विकास फ्रांस के सहयोग से अनुकूली पुनःउपयोग दृष्टिकोण के माध्यम से किया जाएगा, जो इस तरह की परियोजनाओं में अपनी विशेषज्ञता के लिए प्रसिद्ध है - जिसका उदाहरण लौवर, ग्रैंड पैलेस और होटल डे ला मरीन हैं।
- यह दृष्टिकोण फ्रांस की ‘ग्रैंड प्रोजेक्ट्स’ पहल को प्रतिबिंबित करता है, जिसके तहत सरकारी भवनों को प्रतिष्ठित सांस्कृतिक स्थलों में परिवर्तित किया गया।
- यह समझौता ज्ञापन 2020 में हस्ताक्षरित आशय पत्र पर आधारित है, जिसमें संग्रहालय और विरासत सहयोग को बढ़ावा दिया गया था।