New
IAS Foundation Course (Pre. + Mains) - Delhi: 20 Jan, 11:30 AM | Prayagraj: 5 Jan, 10:30 AM | Call: 9555124124

नौसैनिक अभ्यास ज़ायद तलवार( Zayed Talwar)

प्रारम्भिक परीक्षा- ज़ायद तलवार
मुख्य परीक्षा – सामान्य अध्ययन, पेपर-

चर्चा में क्यों 

भारतीय नौसेना ने संयुक्त अरब अमीरात के साथ द्विपक्षीय नौसैनिक अभ्यास 'ज़ायद तलवार' (Zayed Talwar) आयोजित किया।

Zayed Talwar

प्रमुख बिंदु 

  • भारतीय नौसेना के दो जहाजों आईएनएस विशाखापत्तनम और आईएनएस त्रिकंद ने संयुक्त अरब अमीरात की नौसेना के साथ द्विपक्षीय अभ्यास 'ज़ायद तलवार' में भाग लिया।
  • भारतीय नौसेना और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) नौसेना के बीच द्विपक्षीय नौसैनिक अभ्यास 'ज़ायद तलवार' 8-11 अगस्त 2023 को पोर्ट रशीद, दुबई में सम्पन्न हुआ ।
  • द्विपक्षीय नौसैनिक अभ्यास 'जायद तलवार' का उद्देश्य  रणनीतिक , तकनीकी  और प्रक्रियाओं पर क्रॉस प्रशिक्षण द्वारा दोनों नौसेनाओं के बीच अंतरसंचालनीयता और तालमेल को बढ़ाना है। 
  • इस अभ्यास में समुद्री डकैती, तस्करी और  मानव तस्करी जैसे चुनौतियों से निपटने पर ध्यान केन्द्रित किया गया ।
  • साथ ही, समुद्री सुरक्षा बढ़ाने,संयुक्त मानवीय सहायता और आपदा राहत  अभियान चलाने पर दोनों  नौसेनाओं ने संबंध बढ़ाने पर बल दिया ।

iran

भारत और यूएई के बीच अन्य अभ्यास :

  • एक्सरसाइज डेजर्ट फ्लैग( Exercise Desert Flag) (Air Force)
  • इन-संयुक्त अरब अमीरात बिलाट (In-UAE BILAT) (bilateral naval exercise)
  • डेज़र्ट ईगल (Desert Eagle) (bilateral air force exercise)

प्रश्न:  निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए 

  1. भारतीय नौसेना द्वारा  संयुक्त अरब अमीरात के साथ द्विपक्षीय नौसैनिक अभ्यास 'ज़ायद तलवार' (Zayed Talwar) आयोजित किया गया।
  2. द्विपक्षीय नौसैनिक अभ्यास ज़ायद तलवार 8 -11 अगस्त 2023 को दुबई में सम्पन्न हुआ
  3. एक्सरसाइज डेजर्ट फ्लैग भारत और रूस के बीच होता है।

उपर्युक्त में से कितने कथन सही हैं ?

(a) केवल एक 

(b) केवल 1 एवं 2  

(c) सभी तीनों 

(d) कोई भी नहीं 

उत्तर :  (b)

मुख्य परीक्षा प्रश्न:  भारत- संयुक्त अरब अमीरात के संबंधों को मज़बूत बनाने के लिए किए जाने वाले प्रयासों का भी उल्लेख कीजिए।

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR