New
IAS Foundation Course (Pre. + Mains) - Delhi: 20 Jan, 11:30 AM | Prayagraj: 5 Jan, 10:30 AM | Call: 9555124124

‘जीरो डिफेक्ट जीरो इफ़ेक्ट योजना’ ( Zero Defect, Zero Effect Scheme) 

प्रारंभिक परीक्षा – जीरो डिफेक्ट जीरो इफ़ेक्ट योजना
मुख्य परीक्षा - सामान्य अध्ययन, पेपर-3 

संदर्भ 

सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय की जीरो डिफेक्ट जीरो इफ़ेक्ट योजना (ZED) को 1 लाख प्रमाणीकरण प्राप्त हुआ।

ZED

प्रमुख बिंदु 

  • ‘जीरो डिफेक्ट जीरो इफ़ेक्ट योजना’ को अक्टूबर 2016 में लॉन्च किया गया और अप्रैल 2022 में नया रूप दिया गया।
  •  यह गुणवत्ता प्रबंधन, समय पर डिलीवरी, प्रक्रिया नियंत्रण ,अपशिष्ट प्रबंधन जैसे 20 प्रदर्शन-आधारित मापदंडों के अनुसार वर्गीकृत तीन प्रमाणन स्तरों (सोना, चांदी और कांस्य) के तहत पर्यावरण के प्रति जागरूक विनिर्माण के लिए प्रमाणन प्राप्त किया है।
  • जीरो डिफेक्ट जीरो इफ़ेक्ट योजना के पोर्टल के आंकड़ों के अनुसार 1,02,642 एमएसएमई को प्रमाणित किया गया, जिनमें से 1,01,962 को कांस्य-स्तर का प्रमाणन प्राप्त हुआ, 339 इकाइयों को रजत प्रमाणन प्राप्त हुआ और 341 को स्वर्ण प्रमाणन प्राप्त हुआ।
  •  योजना के तहत एमएसएमई को दी गई संचयी वित्तीय सहायता 134.57 करोड़ रुपये थी।

जीरो डिफेक्ट, जीरो इफ़ेक्ट योजना  

  • इस योजना के तहत प्रमाणन लागत का 75 प्रतिशत तक की वित्तीय सहायता प्रदान करती है, जिसमें अधिकतम 50,000 रुपये की सब्सिडी सीमा के साथ-साथ अगले प्रमाणन स्तर को प्राप्त करने के लिए सहायता/परामर्श के लिए 2 लाख रुपये तक की सहायता भी प्रदान की जाती है।
  • प्रौद्योगिकी उन्नयन के लिए इस योजना में शून्य प्रभाव समाधान/प्रदूषण नियंत्रण उपायों/स्वच्छ प्रौद्योगिकी की ओर बढ़ने के लिए 3 लाख रुपये तक की सहायता प्रदान की जाती है।
  • एमएसएमई(MSME) से कांस्य प्रमाणन के लिए 10,000 रुपये, रजत प्रमाणन के लिए 40,000 रुपये और स्वर्ण प्रमाणन के लिए 90,000 रुपये का शुल्क लिया जाता है।
  • दिसंबर, 2023 में एमएसएमई मंत्रालय ने महिलाओं के नेतृत्व वाले एमएसएमई के लिए ZED योजना मुफ्त कर दी थी।
  • इसके अलावा सरकार अब योजना के तहत प्रमाणन लागत के लिए 100 प्रतिशत वित्तीय सहायता के भुगतान की गारंटी देगी।
  • ZED प्रमाणीकरण तीन वर्षों के लिए वैध है और एमएसएमई इकाइयों को योजना की वैधता के अनुसार प्रमाणपत्र के लिए फिर से आवेदन करना आवश्यक है।
  • वर्तमान में यह योजना केवल एमएसएमई विनिर्माण के लिए लागू है। 
  • यह योजना 2030 तक देश के CO2 उत्सर्जन को 1 बिलियन टन तक कम करने 2030 तक कार्बन की तीव्रता को 45 प्रतिशत से कम करने और अंततः 2070 तक नेट-शून्य उत्सर्जन लक्ष्य प्राप्त करने की सरकार की योजना के अनुरूप है।

जीरो डिफेक्ट जीरो इफ़ेक्ट योजना का उद्देश्य:

  • सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम में ‘जीरो डिफेक्ट निर्माण’ के लिये एक पारिस्थितिकी तंत्र का विकास करना।
  • गुणवत्तापूर्ण उपकरणों और ऊर्जा दक्ष विनिर्माण को बढ़ावा देना।
  •  गुणवत्तापूर्ण उत्पादों के निर्माण के लिये सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम को सक्षम बनाना।
  • उत्पादों और प्रक्रियाओं में गुणवत्ता मानकों को लगातार उन्नत करने के लिये एमएसएमई को प्रोत्साहित करना।
  • जीरो डिफेक्ट जीरो इफ़ेक्ट (ZED) निर्माण और प्रमाणन के लिये एमएसएमई इकाईयों प्रेरित करना।
  • 'मेक इन इंडिया' अभियान का समर्थन करना।
  • पर्यावरण (शून्य प्रभाव) को प्रभावित किए बिना जीरो डिफेक्ट शून्य उत्पादन प्रक्रियाओं को अपनाने के साथ विनिर्माण को बढ़ावा देना।

 प्रमाणीकरण के लाभ:

  • कम लागत और सुव्यवस्थित संचालन सुनिश्चित करना।
  • बेहतर गुणवत्ता और उच्च राजस्व प्राप्त करना।
  • सामाजिक और पर्यावरणीय लाभों में वृद्धि करना।
  • रोजगार सृजन
  • दिल्ली, मुंबई, कोलकाता जैसे कुछ बड़े शहरों में प्रदूषण स्तर को नियंत्रित करना।

मेक इन इंडिया

  • भारत  में विनिर्माण पर नए सिरे से ध्यान केंद्रित करने के एक हिस्से के रूप में 25 सितंबर 2014 को 'मेक इन इंडिया' पहल शुरू की गई थी।
  •  इस पहल का उद्देश्य भारत को सबसे पसंदीदा वैश्विक विनिर्माण गंतव्य के रूप में बढ़ावा देना है।

प्रश्न: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए ।

  1. सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय की जीरो डिफेक्ट जीरो इफ़ेक्ट योजना (ZED) को 1 लाख प्रमाणीकरण प्राप्त हुआ।
  2. जीरो डिफेक्ट जीरो इफ़ेक्ट योजना को अक्टूबर 2016 में लॉन्च किया गया था।
  3. इस योजना का उद्देश्य मेक इन इंडिया अभियान का समर्थन करना है।

उपर्युक्त में से कितने कथन सही हैं ?

(a) केवल 1

(b) केवल 2 

(c) सभी तीनों 

(d)  कोई भी नहीं 

उत्तर: (c)

मुख्य परीक्षा प्रश्न : जीरो डिफेक्ट जीरो इफ़ेक्ट योजना क्या है? इस  योजना के प्रमुख उद्देश्यों का उल्लेख कीजिए।

स्रोत: FINANCIAL EXPRESS

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR