New
GS Foundation (P+M) - Delhi: 20 Jan, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 5 Jan, 10:30 AM Call Our Course Coordinator: 9555124124 GS Foundation (P+M) - Delhi: 20 Jan, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 5 Jan, 10:30 AM Call Our Course Coordinator: 9555124124

How to Prepare Interview

UPSC के इंटरव्यू की तैयारी कैसे करें?

UPSC सिविल सेवा परीक्षा तीन चरणों (प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा एवं साक्षात्कार) में संपन्न होती है। साक्षात्कार (इंटरव्यू) इसका अंतिम एवं तीसरा चरण है। इस चरण की प्रकृति जटिल है; चूँकि प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा की तरह इसका कोई निश्चित पाठ्यक्रम निर्धारित नहीं है। यही वजह है कि साक्षात्कार के दौरान पूछे जाने वाले प्रश्नों का दायरा बहुत व्यापक होता है। प्रश्न यह है कि ऐसा व्यक्तित्व कैसे गढ़ा जाए कि उस आधे घंटे के भीतर हम इंटरव्यू पैनल के सदस्यों को प्रभावित करने में सफल हो जाएँ।  ध्यातव्य है, इंटरव्यू की तैयारी की दिशा साक्षात्कार के उद्देश्यों से तय होती है।

यूपीएससी साक्षात्कार का उद्देश्य-

  • इसका उद्देश्य अभ्यर्थियों के आंतरिक व्यक्तित्व का सही से निर्धारण करना और उसको समझना है।
  • इस चरण में अभ्यर्थियों के सर्वांगीण गुणों का मूल्यांकन किया जाता है, जिसमें शामिल हैं-
    • मानसिक सतर्कता
    • तार्किकता एवं जागरूकता
    • रुचि की विविधता
    • नेतृत्व की क्षमता
    • आलोचनात्मक ग्रहण शक्ति
    • बौद्धिक एवं नैतिक पक्ष 
    • निर्णय का संतुलन; आदि

इंटरव्यू का महत्त्व-

  • अंतिम चयन में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका है। 
    • इसके अंक अंतिम मेरिट निर्माण में शामिल होते हैं।
  • परीक्षा रैंक के निर्धारण में बहुत महत्त्व है।
    • कम मेहनत से अधिक अंक प्राप्त किए जा सकते हैं। 
  • इसके माध्यम से व्यक्तित्व के विकास का अवसर मिलता है।

UPSC के इंटरव्यू की तैयारी के महत्वपूर्ण टिप्स

  • उचित मार्गदर्शन में की गई तैयारी साक्षात्कार बोर्ड के सामने स्वयं को पेश करने में काफी सहायक सिद्ध हो सकती है निम्नलिखित टिप्स आपकी तैयारी को प्रभावी बनाएंगे-
  • आयोग, चयन की पूरी प्रक्रिया लगभग एक वर्ष में पूरी कर लेता है हालाँकि मुख्य परीक्षा एवं इंटरव्यू के बीच लगभग एक माह का ही समय मिलता है; जोकि बहुत कम है। अतः शुरुआत से ही प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा एवं इंटरव्यू की तैयारी में लग जाएँ।
  • इंटरव्यू के आयोजन में सामान्य या विशेष ज्ञान की जाँच प्राथमिकता में नहीं होती है क्योंकि इसकी जांच लिखित प्रश्न-पत्रों से पहले ही हो जाती है। मिले सीमित समय में विशेष रूप से व्यवहार एवं अभिव्यक्ति पक्ष पर ध्यान केन्द्रित करें।
  • नीचे  इंटरव्यू की तैयारी  से संबंधित कुछ टिप्स दिए गए हैं, जो  इंटरव्यू में सहायक साबित होंगे- 

  ज्ञान पक्ष-

  • उम्मीदवार बायोडाटा में लिखे सभी पक्षों की जानकारी एकत्रित करें 
  • प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा के पाठ्यक्रम को भी ध्यान में रखें
  • इंटरव्यू तिथि के आस-पास घटित घटनाओं का विशेष ध्यान रहे 
  • स्वंय से प्रश्न बनाकर स्वयं में उत्तर देने का प्रयास करते रहें

अभिव्यक्ति पक्ष-

  • शारीरिक एवं शाब्दिक दोनों अभिव्यक्ति पक्ष मजबूत करने का प्रयास करें 
  • अपनी बातों में शब्दावली, उच्चारण, उतार-चढ़ाव, आदि का समग्र रूप से ध्यान दें  
  • शारीरिक अभिव्यक्ति (भाव-भंगिमा) में संतुलन बनाए रखें 
  • अभ्यास के लिए 6 से 8 मित्रों का समूह बना लें और कुछ दिन तक नियमित अभ्यास करें 
  • जब अवसर मिले स्वयं को एवं अपनी बातों को बोर्ड-मेंबर के सामने प्रभावशीलता के साथ प्रस्तुत करें 
  • जब भी अवसर मिले नए-नए लोगों से बात करें 

दृष्टिकोण पक्ष-

  • विभिन्न मुद्दों के प्रति संतुलित, व्यावहारिक तथा प्रगतिशील दृष्टिकोण रखें 
  • अपने वक्तव्यों में ‘शायद’, ‘संभवता’, ‘हो सकता’ आदि शब्दों को शामिल करने का प्रयास करें
  • बाध्यकारी सूचक शब्दों के प्रयोग से बचें
  • विवादास्पद मुद्दों के दोनों पक्षों को प्रस्तुत करें
  • पक्ष-विपक्ष के सभी तर्कों को समाहित करते हुए अपनी राय दें 

वेशभूषा-

  • औपचारिक बैठक के उपयुक्त  वेशभूषा धारण का अभ्यास करतें रहें
  • कपड़े साफ एवं प्रेस करके पहनें 
  • हेयर स्टाइल चयन का विशेष ध्यान रखें 
  • पुरुष अभ्यर्थी
    • फुल बाँहों की औपचारिक कमीज़ एवं पैंट या कोट-पैंट या  सूट का चयन ज्यादा बेहतर विकल्प होगा एवं इसी के अनुरूप टाई का चयन करें। बशर्ते रंगों में कंट्रास्ट बना रहे। जूते अच्छे से पॉलिश  एवं मोज़े औपचारिक रंग के हों।
  • महिला अभ्यर्थी
    • साड़ी या सूट का चुनाव कर सकती हैं, बेहतर होगा साड़ी का चयन करें। वेशभूषा औपचारिक हो साड़ी का रंग-बिरंगी न हो। साड़ी कॉटन की हो तो बेहतर होगा। सैंडल फैंसी टच से मुक्त एवं  औपचारिक हो।

इंटरव्यू में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों के विषय-

  • शैक्षिक पृष्ठभूमि
  • सिविल सेवा में आने की वजह
  • सिविल सेवा में वैकल्पिक एवं उसके चयन के कारण  
  • पारिवारिक पृष्ठभूमि 
  • आपका गृह राज्य एवं उसका भूगोल
  • वर्तमान में प्रमुख चर्चा के विषय
  • गृह जिला एवं उसका भूगोल
  • अगर आप सेवारत हैं हो तो उस नौकरी के बारे में विस्तृत जानकारी 
  • सेवाओं की दी गई प्राथमिकता पर प्रश्न  
  • वर्ष के बजट से संबंधित प्रश्न, आदि

इस प्रकार के प्रश्नों के उत्तर पहले से खोज कर रख लें। बोर्ड मेंबर द्वारा पूछे गए इन्ही प्रश्नों के उत्तर आपको सहज होने का अवसर देंगे।

Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR