New
GS Foundation (P+M) - Delhi: 26 March, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 30 March, 10:30 AM Call Our Course Coordinator: 9555124124 Request Call Back GS Foundation (P+M) - Delhi: 26 March, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 30 March, 10:30 AM Call Our Course Coordinator: 9555124124 Request Call Back

IMPORTANT TERMINOLOGY

पाठ्यक्रम में उल्लिखित विषयों की पारिभाषिक शब्दावलियों एवं देश-दुनिया में चर्चा में रही शब्दावलियों से परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाने का चलन तेजी से बढ़ा है। यह खंड वस्तुनिष्ठ और लिखित दोनों परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है। शब्दावलियों से परिचय अभ्यर्थियों को कम परिश्रम से अधिक अंक लाने में मदद करता है। इस खंड में प्रतिदिन एक महत्वपूर्ण शब्दावली से परिचय कराया जाता है।

प्रतिदिन की सबसे महत्वपूर्ण News पढ़ने के लिए यहाँ Click करें

1. माइटोकॉन्ड्रियल डोनेशन (Mitochondrial Donation)

07-Dec-2024

इस नई IVF (इन विट्रो फर्टिलाइजेशन) प्रक्रिया से माइटो के कुछ रोगों से प्रभावित लोग ऐसे संतान को जन्म दे सकते हैं, जो माइटो रोग से प्रभावित हुए बिना आनुवंशिक रूप से उनसे संबंधित हो। इसमें दोषपूर्ण माइटोकॉन्ड्रियल डी.एन.ए. वाले व्यक्ति द्वारा दान किए गए अंडे से न्यूक्लियर डी.एन.ए. को निकालना और उसे किसी ऐसे व्यक्ति द्वारा दान किए गए अंडे में डालना शामिल है, जिसके पास दोषपूर्ण माइटोकॉन्ड्रियल डी.एन.ए. नहीं है।

2. वाटर फास्टिंग (Water Fasting)

06-Dec-2024

इसमें एक निश्चित अवधि के लिए केवल पानी पीना शामिल है। यह अवधि आमतौर पर 24 से 72 घंटे तक हो सकती है। इस दौरान कोई अन्य भोजन या पेय पदार्थ नहीं लिया जाता है। वाटर फास्टिंग के दौरान शरीर कीटोसिस की स्थिति में प्रवेश करता है। इस स्थिति में कार्बोहाइड्रेट एवं शर्करा की अनुपस्थिति में ऊर्जा के लिए वसा का उपयोग होता है, जिससे वजन कम होता है।

3. प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (DBT) Direct Benefit Transfer

05-Dec-2024

यह भारत सरकार की एक पहल है, जिसके तहत सरकार लाभार्थियों को सीधे उनके बैंक खातों में पैसे भेजती है। इसका उद्देश्य लाभार्थियों को धन का तीव्र, कुशल एवं पारदर्शी वितरण सुनिश्चित करना और लीकेज कम करना है। इसकी शुरुआत 1 जनवरी, 2013 को की गई थी।

4. साख सृजन (Credit Creation)

04-Dec-2024

इस प्रक्रिया में बैंक और वित्तीय संस्थाएं ग्राहकों को ऋण देकर अर्थव्यवस्था में नई मुद्रा उत्पन्न करती हैं। यह प्रक्रिया ऋण को उधारकर्ता के खाते में जमा के रूप में दर्ज करके धन की आपूर्ति को बढ़ाती है। साख सृजन, बैंक अपनी प्राथमिक जमा के आधार पर करते हैं। इसके अतिरिक्त, CDR, CRR तथा SLR भी साख सृजन को प्रभावित करते हैं।

5. तरलता जाल (Liquidity Trap)

03-Dec-2024

ब्याज़ दरें बहुत कम हो जाने के कारण  लोग निवेश करने के बजाय नकदी रखना पसंद करते हैं। इस स्थिति में, मौद्रिक नीति अप्रभावी हो जाती है क्योंकि विस्तारवादी मौद्रिक नीति के बावजूद आर्थिक संवृद्धि दर में वृद्धि नहीं हो पाती है।

6. ब्रेन रॉट (Brain Rot)

02-Dec-2024

यह शब्द सोशल मीडिया पर बेकार ऑनलाइन सामग्री को ज़्यादा देखने के असर को लेकर चिंता जताता है। यह सोशल मीडिया पर रील या शॉर्ट्स स्क्रॉल करने की आदत (लत) के लिए इस्तेमाल होता है। इसे ऑक्सफोर्ड ने वर्ड ऑफ द ईयर 2024 घोषित किया है।

7. मर्चेंट डिस्काउंट दर (Merchant Discount Rate)

01-Dec-2024

यह एक प्रकार का शुल्क होता है, जो डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट की सुविधा लेने हेतु आवश्यक सभी प्रकार के करों व शुल्कों का योग होता है। इससे प्राप्त रकम दुकानदार को प्राप्त नहीं होती है। इसे ट्रांजेक्शन डिस्काउंट दर (TOR) के रूप में भी जाना जाता है।

8. जोखिम मुद्रा (Caution Money)

30-Nov-2024

किसी संविदा या दायित्व को पूर्ण करने के लिये जमानत के तौर पर मांगी जाने वाली राशि को 'जोखिम मुद्रा' कहते हैं।

9. एन्क्रिप्शन (Encryption) 

29-Nov-2024

यह एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें डेटा या सूचना को इस प्रकार से परिवर्तित किया जाता है कि वह अनधिकृत उपयोगकर्ताओं के लिए समझने योग्य न हो। इसे सुरक्षा के लिए उपयोग किया जाता है ताकि केवल अधिकृत व्यक्ति ही उस डेटा को समझ सकें।

10. न्यास मुद्रा (Fiduciary Money)

28-Nov-2024

वह मुद्रा जो जारी करने वाली संस्था के विश्वास पर आधारित होती है, न्यास मुद्रा कहलाती है, जैसे- चेक (Cheque) एक न्यास मुद्रा है, इसे भुगतान के रूप में स्वीकार करना विश्वास पर आधारित है, न कि सरकार के किसी आदेश पर।

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR