New
IAS Foundation Course (Pre. + Mains) - Delhi: 20 Jan, 11:30 AM | Prayagraj: 5 Jan, 10:30 AM | Call: 9555124124

IMPORTANT TERMINOLOGY

पाठ्यक्रम में उल्लिखित विषयों की पारिभाषिक शब्दावलियों एवं देश-दुनिया में चर्चा में रही शब्दावलियों से परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाने का चलन तेजी से बढ़ा है। यह खंड वस्तुनिष्ठ और लिखित दोनों परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है। शब्दावलियों से परिचय अभ्यर्थियों को कम परिश्रम से अधिक अंक लाने में मदद करता है। इस खंड में प्रतिदिन एक महत्वपूर्ण शब्दावली से परिचय कराया जाता है।

प्रतिदिन की सबसे महत्वपूर्ण News पढ़ने के लिए यहाँ Click करें

1. जलवायु विनाश-वाद (Climate Doom-ism)

30-Jul-2024

यह एक ऐसी मान्यता है कि मानवता जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लड़ाई हार गई है और मानव जाति विलुप्त होने की राह पर है। यह इस विचार पर आधारित है कि मानवता ग्लोबल वार्मिंग के बारे में कुछ भी करने में सक्षम होने की सीमा पार कर चुकी है।

2. 15 मिनट सिटी (15 Minute City)

26-Jul-2024

यह शहरी नियोजन की एक अवधारणा है, जिसके अनुसार बड़े शहरों में लोगों को घर से निकलने के बाद पैदल या साइकिल से 15 मिनट की दूरी तय करने पर स्कूल, अस्पताल, जनरल स्टोर, ग्रॉसरी शॉप्स और पार्क जैसी जन-सुविधाएँ उपलब्ध होनी चाहिए। इसका उद्देश्य भीड़भाड़ वाले शहरों को रहने लायक बनाने और जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए यातायात को कम करना है।

3. ट्राईलेमा (Trilemma)

25-Jul-2024

यह विचार संदर्भित करता है कि एक अर्थव्यवस्था एक ही समय पर स्वतंत्र मौद्रिक नीति, एक निश्चित विनिमय दर एवं सीमा पार पूंजी के मुक्त प्रवाह को नहीं बनाए रख सकती है। अर्थशास्त्रियों के अनुसार, कोई भी अर्थव्यवस्था दीर्घावधि में एक साथ तीन नीतिगत विकल्पों में से केवल दो को अपनाने का विकल्प चुन सकती है।

4. केसलर सिंड्रोम (Kessler Syndrome)

24-Jul-2024

यह एक ऐसा परिदृश्य है, जहाँ अंतरिक्ष मलबे की मात्रा एक ऐसे बिंदु तक पहुँच जाती है जहाँ वे अधिक टक्कर के साथ अधिक मलबा उत्पन्न करते हैं। इसकी निरंतरता अन्य मलबे को ट्रिगर करती है। इस सिद्धांत का नाम वर्ष 1978 में नासा के वैज्ञानिक 'डोनाल्ड केसलर' के नाम पर रखा गया था।

5. ड्रॉपशीपिंग (Dropshipping)

23-Jul-2024

यह एक आपूर्ति श्रृंखला मॉडल है, जिसमें कोई ड्रॉपशीपर्स लॉजिस्टिक्स एवं प्रबंधन को संभाले बिना एक उत्पाद को थोक विक्रेता के गोदाम से सीधे ग्राहक के पते पर भेज देते हैं। ड्रॉपशीपर आपूर्तिकर्ताओं एवं ग्राहकों के बीच मध्यस्थ के रूप में काम करते हैं, जिसके बदले इन्हें कमीशन मिलता है; उदाहरण के लिए अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियाँ।

6. गाइनेंड्रोमोर्फ (Gynandromorph)

22-Jul-2024

ऐसे जीव जिनके शरीर में नर व मादा दोनों के अंग होते हैं या जिनमें नर एवं मादा दोनों के लक्षण दिखाई देते हैं, उन जीवों को गाइनेंड्रोमोर्फ और इस गुण को गाइनेंड्रोमोर्फिज्म कहते हैं। गाइनेंड्रोमोर्फिज्म को अक्सर मजबूत यौन द्विरूपता (Strong Sexual Dimorphism) वाले जीवों, जैसे- तितलियों, मकड़ियों, क्रस्टेशियन्स एवं आर्थोपोड्स में देखा जाता है।

7. बॉम्बे रूट (Bombay Route)

20-Jul-2024

यह स्वचालित मार्ग से होने वाले प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के लिए उपयोग किया जाने वाला शब्द है। इसके अंतर्गत निवेशकों को सरकार से अनुमति लेने की आवश्यकता नहीं होती है, हालाँकि इन्हें भारतीय रिजर्व बैंक के पास पंजीकरण कराना होता है।

8. लार्ज लैंग्वेज मॉडल Large Language Model (LLM)

19-Jul-2024

मानव के संवाद करने के तरीकों को सीखने के लिए मशीनी मस्तिष्क LLM तकनीक का प्रयोग करता है। ये तकनीक न्यूरल नेटवर्क पर आधारित होती है। इसे लैंग्वेज पैटर्न और उनके बीच संबंधों को समझने के लिए व्यापक डाटा सेट से ट्रेंड किया जाता है। इसी आधार पर LLM को अनुवाद करने, टेक्स्ट को समराइज करने, स्टोरी और कोड लिखने के लिए प्रयोग में लाया जा सकता है।

9. शेंगेन क्षेत्र (Schengen Zone)

18-Jul-2024

शेंगेन समझौते से यूरोप में शेंगेन क्षेत्र का निर्माण हुआ, जो विश्व का सबसे बड़ा वीजा-मुक्त या सीमा-मुक्त क्षेत्र है। इसमें शामिल यूरोपीय संघ के देशों ने इस क्षेत्र में अपने नागरिकों के लिए पासपोर्ट और अन्य सभी प्रकार के सीमा नियंत्रण को समाप्त कर दिया है। शेंगेन, जर्मनी और फ्राँस की सीमा पर लक्जमबर्ग के एक छोटे-से गाँव का नाम है, जहाँ यह समझौता हुआ था।

10. कीलिंग कर्व (Keeling Curve)

17-Jul-2024

यह हवाई द्वीप के मौना लोआ वेधशाला में वायुमंडलीय कार्बन डाइऑक्साइड (CO₂) सांद्रता में मौसमी और वार्षिक परिवर्तन दिखाने वाला ग्राफ है। इसे अमेरिकी जलवायु वैज्ञानिक चार्ल्स डेविड कीलिंग ने तैयार किया था। वैज्ञानिकों ने इस वक्र की व्याख्या ग्लोबल वार्मिंग के लिए एक चेतावनी संकेतक के रूप में की है।

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR