New
GS Foundation (P+M) - Delhi: 26 Feb, 11:00 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 15 Feb, 10:30 AM Call Our Course Coordinator: 9555124124 GS Foundation (P+M) - Delhi: 26 Feb, 11:00 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 15 Feb, 10:30 AM Call Our Course Coordinator: 9555124124

IMPORTANT TERMINOLOGY

पाठ्यक्रम में उल्लिखित विषयों की पारिभाषिक शब्दावलियों एवं देश-दुनिया में चर्चा में रही शब्दावलियों से परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाने का चलन तेजी से बढ़ा है। यह खंड वस्तुनिष्ठ और लिखित दोनों परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है। शब्दावलियों से परिचय अभ्यर्थियों को कम परिश्रम से अधिक अंक लाने में मदद करता है। इस खंड में प्रतिदिन एक महत्वपूर्ण शब्दावली से परिचय कराया जाता है।

प्रतिदिन की सबसे महत्वपूर्ण News पढ़ने के लिए यहाँ Click करें

1. वोस्ट्रो खाता (Vostro Account)

03-Sep-2024

यह एक ऐसा खाता है, जिसे एक प्रतिनिधि बैंक दूसरे बैंक की ओर से रखता है। यदि किसी विदेशी बैंक का भारत में कोई खाता नहीं है, लेकिन उसे भारत में भुगतान प्राप्त करना है, तो वह भारत के किसी बैंक में अपना खाता खोलेगा, जिसे वोस्ट्रो खाता कहा जाएगा।

2. रिवर्स रेपो दर (Reverse Repo Rate)

02-Sep-2024

रिवर्स रेपो रेट वह ब्याज दर है, जिस पर भारतीय रिज़र्व बैंक, वाणिज्यिक बैंको के धन को जमा करके उन्हें ब्याज देता है। इस दर में वृद्धि होने से बैंक, RBI के पास अधिक मात्रा में नकदी जमा करते हैं जिससे अर्थव्यवस्था में मुद्रा की आपूर्ति कम हो जाती है और महंगाई में कमी आती है।  इसका निर्धारण मौद्रिक नीति समिति द्वारा किया जाता है।

3. ट्रिकल डाउन सिद्धांत (Trickle Down Priniciple)

31-Aug-2024

इस सिद्धांत के अनुसार आर्थिक संवृद्धि का लाभ प्राकृतिक कारकों द्वारा वितरित होता है यानी तीव्र आर्थिक संवृद्धि होने पर इस संवृद्धि का लाभ स्वतः ही अंतिम व्यक्ति तक पहुँच जाता है। आर्थिक संवृद्धि के लाभ को बलपूर्वक वितरित करने पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।

4. बैड बैंक (Bad Bank)

30-Aug-2024

यह एक ऐसी इकाई है, जो बैड लोन या गैर-निष्पादित परिसंपत्ति के एग्रीगेटर के रूप में कार्य करती है और उन्हें बैंकिंग क्षेत्र से रियायती मूल्य पर खरीदती है, फिर उनके रिकवरी और समाधान की दिशा में काम करती है।

5. न्यूक्लियर ट्रायड (Nuclear Triad)

29-Aug-2024

न्यूक्लियर ट्रायड ऐसे देशों को कहते हैं, जिनके पास परमाणु हथियारों को जमीन से मिसाइलों के जरिए, हवा से लड़ाकू विमानों के जरिए और समुद्र से पनडुब्बियों के जरिए दागने की क्षमता होती है।  भारत, अमेरिका, रूस, ब्रिटेन, फ्रांस और चीन न्यूक्लियर ट्रायड देश हैं।

6. शेल कंपनी (Shell Company)

28-Aug-2024

ये केवल कागज़ों में विद्यमान कम्पनियां होती हैं। इनके पास स्थायी कार्यालय और स्थायी कर्मचारी नहीं होते हैं। ये कंपनियाँ प्रायः रजिस्टर्ड होती हैं और इनमें निवेश भी किया जाता है, लेकिन ये सामान्यतः उत्पादन कार्य नहीं करती हैं। इन कंपनियों का प्रयोग काले धन को सफेद धन बनाने में किया जाता है।

7. पहली दुनिया के देश (First World Countries)

27-Aug-2024

यह विकसित देशों का समूह है यहाँ बाज़ार-कीमत क्रियाविधि प्रचलित है, अर्थात् यहाँ बाज़ार मांग एवं आपूर्ति को तय करता है। उल्लेखनीय है कि इन देशों में औद्योगीकरण की प्रक्रिया पहले ही प्रारंभ हो गई थी। अमेरिका, कनाड़ा, ब्रिटेन, फ्राँस, जापान और ऑस्ट्रेलिया जैसे देश इसके उदाहरण हैं।

8. स्टैगफ्लेशन (Stagflation)

26-Aug-2024

यह किसी देश में मुद्रास्फ़ीति और बेरोज़गारी दोनों के एक साथ उच्च होने की स्थिति को संदर्भित करता है। इस स्थिति में आर्थिक विकास की दर धीमी हो जाती है और कीमतों में भी बढ़ोतरी होती है। ऐसे में, किसी आर्थिक नीति का एक ही समय में इन दोनों समस्याओं पर कार्य करना कठिन हो जाता है। इसे 'मुद्रास्फ़ीतिजनित मंदी' भी कहा जाता है।

9. चौथी दुनिया के देश (Fourth World Countries)

23-Aug-2024

यह दुनिया के सबसे अविकसित, गरीबी से त्रस्त और उत्पीड़ित देशों का समूह है, जो अपने विकास के लिये द्वंद्व कर रहे हैं। इनकी प्रगति की यात्रा अभी शुरू ही नहीं हुई है। उदाहरणस्वरूप- इनमें ज्यादातर अफ्रीकी देशों को शामिल किया जाता है; जैसे- सूडान, युगांडा, रवांडा और बुरुंडी इत्यादि।

10. पूंजी पर्याप्तता अनुपात : Capital Adequacy Ratio (CAR)

22-Aug-2024

यह जोखिम के साथ बैंक की पूंजी का अनुपात प्रदर्शित करता है। इस अनुपात का प्रयोग जमाकर्ताओं के हितों को संरक्षित रखने तथा बैंकिंग प्रणाली में स्थिरता और कुशलता को प्रवर्तित करने के लिये किया जाता है। इसे पूंजी से जोखिम भारित संपत्ति अनुपात (CRAR) भी कहा जाता है।

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X