New
GS Foundation (P+M) - Delhi: 26 March, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 30 March, 10:30 AM Call Our Course Coordinator: 9555124124 Request Call Back GS Foundation (P+M) - Delhi: 26 March, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 30 March, 10:30 AM Call Our Course Coordinator: 9555124124 Request Call Back

IMPORTANT TERMINOLOGY

पाठ्यक्रम में उल्लिखित विषयों की पारिभाषिक शब्दावलियों एवं देश-दुनिया में चर्चा में रही शब्दावलियों से परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाने का चलन तेजी से बढ़ा है। यह खंड वस्तुनिष्ठ और लिखित दोनों परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है। शब्दावलियों से परिचय अभ्यर्थियों को कम परिश्रम से अधिक अंक लाने में मदद करता है। इस खंड में प्रतिदिन एक महत्वपूर्ण शब्दावली से परिचय कराया जाता है।

प्रतिदिन की सबसे महत्वपूर्ण News पढ़ने के लिए यहाँ Click करें

1. ब्लैक कार्बन (Black Carbon)

19-Aug-2024

यह एक प्रकार का एयरोसोल है, जो जैव ईंधन, जीवाश्म ईंधन और बायोमास के अपूर्ण दहन से बनता है। साथ ही यह अल्पकालिक प्रदूषक भी है, जो CO2 के बाद पृथ्वी को गर्म करने में दूसरा सबसे बड़ा कारक है। यह सूर्य के प्रकाश को अवशोषित करके और बर्फ पर जमा होकर एल्बिडो (सौर परावर्तन) को कम करके पृथ्वी के तापमान में वृद्धि करता है।

2. डिमांड ड्राफ्ट (Demand Draft)

17-Aug-2024

यह एक प्री-पेड इंस्ट्रूमेंट है। बैंक द्वारा राशि प्राप्त करने के बाद ही डिमांड ड्राफ्ट (DD) जारी किया जाता है। अतः DD के बाउंस होने का खतरा नहीं रहता है। इसलिये, जब कोई व्यक्ति बैंक में DD प्रस्तुत करता है तो उसे निश्चित रूप से राशि मिलती है।

3. सुपोषण (Eutrophication)

16-Aug-2024

यह किसी जलाशय को पोषक तत्वों से समृद्ध होने को संदर्भित करता है।  इसमें जलाशय में जलीय पौधों तथा शैवाल का तीव्र विकास होता है और बायोमास की उपस्थिति के कारण उस जल में ऑक्सीजन की मात्रा कम हो जाती है। यह प्रायः जलीय तन्त्र में फॉस्फेट-युक्त डिटरजेन्टों, उर्वरकों और मलजल के मिलने के कारण उत्पन्न होता है।

4. सस्ती मौद्रिक नीति (cheap monetary policy)

14-Aug-2024

इस मौद्रिक नीति के तहत तरलता में वृद्धि करके औद्योगिक उत्पादन को बढ़ाने के उद्देश्य से ब्याज दरों में कमी की जाती है। कभी-कभी आर्थिक मंदी से निपटने के लिये भी तरलता में वृद्धि की जाती है, यह भी सस्ती मौद्रिक नीति का उदाहरण है।

5. बेंचमार्क प्राइम लेंडिंग रेट Benchmark Prime Lending Rate (BPLR)

13-Aug-2024

यह एक प्रकार की ब्याज दर है, जिसका उपयोग वाणिज्यिक बैंकों द्वारा अपने विश्वासपात्र ग्राहकों को ऋण प्रदान करने हेतु किया जाता था। इसके उद्देश्यों में अपेक्षित सफलता न मिलने कारण, रिजर्व बैंक द्वारा इसमें सुधार के उद्देश्य से वर्ष 2010 में दीपक मोहंती समिति की सिफारिश पर आधार दर (Base Rate) की शुरुआत की गई।

6. संकुचित मौद्रिक नीति (Tight Monetary Policy)

12-Aug-2024

वित्तीय व्यवस्था में तरलता की मात्रा को कम करने के उद्देश्य से इस प्रकार की मौद्रिक नीति बनाई जाती है। नकद आरक्षित अनुपात (CRR) तथा सांविधिक तरलता अनुपात (SLR) में वृद्धि एवं रेपो दर में वृद्धि संकुचित मौद्रिक नीति के उदाहरण हैं।

7. चक्रवात का लैंडफॉल (Cyclone Landfall)

09-Aug-2024

उष्ण कटिबंधीय चक्रवात, जिनकी उत्पत्ति कर्क एवं मकर रेखाओं के मध्य महासागरीय क्षेत्र में होती है। इसके उपरान्त इनका प्रवाह स्थलीय क्षेत्र की ओर होता है। वह स्थान जहाँ से उष्ण कटिबंधीय चक्रवात तट को पार कर जमीन पर पहुँचते है, 'चक्रवात का लैंडफॉल' कहलाता है।

8. कैरी ट्रेड (Carry Trade)

08-Aug-2024

प्राय: वैश्विक निवेशक ऐसे देश से ऋण लेते हैं, जहाँ ब्याज दरें कम हों और लाभ के उद्देश्य से उस पूंजी को मुद्रा विनिमय के बाद ऐसे देश में निवेश करते हैं, जहाँ ब्याज दरें बहुत अधिक हों। इसे कैरी ट्रेड कहा जाता है।

9. सामान्य ह्रास दर (Normal lapse rate)

07-Aug-2024

वायुमंडल में पृथ्वी की सतह से ऊपर जाने पर तापमान में क्रमशः कमी होती जाती है। यह कमी 6.5°C प्रति किलोमीटर की दर से होती है, जिसे सामान्य ह्रास दर कहा जाता है। यह दर दिन के समय, ऋतु, आर्द्रता, भौगोलिक स्थिति और मौसमी परिस्थितियों के अनुसार बदलती रहती है।

10. तापीय प्रतिलोमन (Thermal inversion)

06-Aug-2024

सामान्यतः पृथ्वी की सतह से ऊँचाई बढ़ने के साथ तापमान में गिरावट आती है जो प्रति 165 मीटर की ऊँचाई पर 1°C होती है। कभी-कभी वायुमंडल की निचली परतों में ऊँचाई के साथ तापमान में कमी की जगह वृद्धि होने लगती है। इसे तापीय प्रतिलोमन या व्युत्क्रमण की स्थिति कहा जाता है। ये स्थिति जाड़े की ठंडी रातों में तब उत्पन्न होती है जब आकाश साफ, हवा शांत और बहुत शुष्क हो।

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR