New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 05th Jan., 2026 Winter Sale offer UPTO 75% + 10% Off GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 15th Dec., 11:00 AM Winter Sale offer UPTO 75% + 10% Off GS Foundation (P+M) - Delhi : 05th Jan., 2026 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 15th Dec., 11:00 AM

IMPORTANT TERMINOLOGY

पाठ्यक्रम में उल्लिखित विषयों की पारिभाषिक शब्दावलियों एवं देश-दुनिया में चर्चा में रही शब्दावलियों से परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाने का चलन तेजी से बढ़ा है। यह खंड वस्तुनिष्ठ और लिखित दोनों परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है। शब्दावलियों से परिचय अभ्यर्थियों को कम परिश्रम से अधिक अंक लाने में मदद करता है। इस खंड में प्रतिदिन एक महत्वपूर्ण शब्दावली से परिचय कराया जाता है।

प्रतिदिन की सबसे महत्वपूर्ण News पढ़ने के लिए यहाँ Click करें

1. इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पांस {Interactive Voice Response (IVR)}

29-Apr-2025

इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पांस (IVR) एक स्वचालित टेलीफोन प्रणाली तकनीक है, जो कॉल करने वाले व्यक्ति को पूर्व-रिकॉर्ड किए गए संदेशों की सहायता से आवश्यक जानकारी प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करती है। यह प्रणाली कॉलर को कीपैड इनपुट या आवाज़ पहचान के माध्यम से उपयुक्त विकल्प चुनने की अनुमति देती है, जिससे कॉल को संबंधित विभाग या विशेषज्ञ तक पहुँचाया जा सकता है।

2. स्पैगेटी बाउल फेनोमेनन (Spaghetti Bowl Phenomenon)

28-Apr-2025

स्पैगेटी बाउल फेनोमेनन शब्द का इस्तेमाल प्रायः विभिन्न क्षेत्रों में जटिल और उलझी हुई स्थितियों का वर्णन करने के लिए किया जाता है। यह एक रूपक है, जो एक कटोरे में उलझी हुई स्पैगेटी (नूडल्स) की तरह किसी समस्या या प्रणाली की जटिलता और परस्पर निर्भरता को दर्शाता है, जहाँ अलग-अलग तत्वों को पहचानना और सुलझाना मुश्किल हो जाता है।

3. स्वेटशॉप (Sweatshop)

26-Apr-2025

स्वेटशॉप ऐसे कार्यस्थल होते हैं, जहाँ श्रमिकों का शोषण किया जाता है। इन स्थानों पर काम करने वाले लोगों को बहुत कम वेतन मिलता है और उन्हें अस्वास्थ्यकर या दमनकारी परिस्थितियों में काम करना पड़ता है। यहाँ प्रायः बालश्रम, श्रमिक अधिकारों का उल्लंघन और मानवाधिकारों का हनन देखा जाता है।

4. प्रतिशोधवाद (Revanchism)

25-Apr-2025

प्रतिशोधवाद एक राजनीतिक विचारधारा है, जिसका मुख्य उद्देश्य किसी राष्ट्र द्वारा खोए गए क्षेत्र या अधिकारों को पुनः प्राप्त करना होता है। यह सिद्धांत विशेष रूप से उन स्थितियों में प्रकट होता है जब किसी राष्ट्र की क्षेत्रीय अखंडता या राजनीतिक अधिकारों की हानि होती है और वह उन क्षेत्रों को वापस पाने के लिए आक्रामक नीतियों या युद्ध की स्थिति में जाता है। प्रतिशोधवाद को अक्सर राष्ट्रीय गौरव और स्वाभिमान के प्रतीक के रूप में देखा जाता है।

5. हाइपोक्सिया (Hypoxia)

24-Apr-2025

हाइपोक्सिया एक गंभीर स्थिति है, जिसमें शरीर के ऊतकों को आवश्यक मात्रा में ऑक्सीजन नहीं मिलती। इससे अंगों की कार्यक्षमता प्रभावित होती है और मस्तिष्क, हृदय व अन्य महत्वपूर्ण अंग क्षतिग्रस्त हो सकते हैं। यह स्थिति ऊँचाई, सांस संबंधी रोग या रक्त प्रवाह में रुकावट के कारण हो सकती है। इसमें त्वरित चिकित्सा की आवश्यकता होती है।

6. वेल्टनशाउंग (Weltanschauung)

23-Apr-2025

यह एक जर्मन शब्द है, जिसका अर्थ है किसी व्यक्ति या समाज की दुनिया को देखने और समझने की समग्र दृष्टि। यह उनके अनुभवों, विश्वासों, मूल्यों और विचारधारा से निर्मित होती है और जीवन, समाज व अस्तित्व के प्रति उनके दृष्टिकोण को दर्शाती है।

7. ओर्डो अमोरिस (Ordo Amoris)

22-Apr-2025

ओर्डो अमोरिस का अर्थ है जीवन में प्रेम को उचित पदानुक्रम में व्यवस्थित करना, जिसमें लोगों और वस्तुओं के प्रति प्रेम को उनकी महत्वता और स्थान के अनुसार क्रमबद्ध किया जाता है। यह विचार कैथोलिक धर्मशास्त्री ऑगस्टीन की शिक्षाओं में निहित है, जो ईसाई नैतिकता के एक महत्वपूर्ण पहलू के रूप में प्रस्तुत किया गया है।

8. एबित्डा (EBITDA: Earnings before Interest, Taxes, Depreciation and Amortization)

21-Apr-2025

यह ब्याज, कर, मूल्यह्रास एवं परिशोधन से पहले की आय का संक्षिप्त रूप है। यह किसी कंपनी के वित्तीय स्वास्थ्य एवं नकदी उत्पन्न करने की क्षमता का सबसे व्यापक रूप से प्रयोग किया जाने वाला माप है।

9. जड़ रंगवाद (Entrenched Colourism)

19-Apr-2025

यह त्वचा के रंग के आधार पर गहराई से जड़ जमाए हुए सामाजिक पूर्वाग्रह एवं भेदभाव को संदर्भित करता है, जहाँ प्रायः गहरे रंग की त्वचा की तुलना में गोरी त्वचा को तरजीह दी जाती है जिससे जीवन के विभिन्न पहलुओं में असमानताएँ उत्पन्न होती हैं।

10. पर्याप्त विधान (Adequate Legislation)

18-Apr-2025

इससे तात्पर्य ऐसे कानूनों से है, जो अपने इच्छित उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए वैधानिक एवं यथोचित रूप से पर्याप्त हों तथा आवश्यक मानकों व आवश्यकताओं को पूरा करते हों। कानूनी संदर्भ में 'पर्याप्त' का तात्पर्य यह है कि कानून न केवल मौजूद है बल्कि प्रभावशीलता एवं निष्पक्षता के न्यूनतम मानकों को भी पूरा करता है।

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR