पाठ्यक्रम में उल्लिखित विषयों की पारिभाषिक शब्दावलियों एवं देश-दुनिया में चर्चा में रही शब्दावलियों से परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाने का चलन तेजी से बढ़ा है। यह खंड वस्तुनिष्ठ और लिखित दोनों परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है। शब्दावलियों से परिचय अभ्यर्थियों को कम परिश्रम से अधिक अंक लाने में मदद करता है। इस खंड में प्रतिदिन एक महत्वपूर्ण शब्दावली से परिचय कराया जाता है।
प्रतिदिन की सबसे महत्वपूर्ण News पढ़ने के लिए यहाँ Click करें
30-Jan-2024
इसका अर्थ है कि कोई देश जितना कार्बन उत्सर्जन करता है, उतना ही कार्बन अवशोषण करने की व्यवस्था भी करे। यानी उत्सर्जन की भरपाई वातावरण से ग्रीनहाउस गैसों के अवशोषण से की जाती है। इसे 'कार्बन-तटस्थता' के रूप में भी जाना जाता है।
29-Jan-2024
जब ऊतक या किसी अंग का प्रत्यारोपण (transplantation) दो भिन्न जाति के जीवों के मध्य किया जाए, तो उसे 'जीनोट्रान्सप्लांटेशन' कहते हैं। उदाहरण के लिए सूअर के हृदय का प्रत्यारोपण बंदर में किया जाना।
21-Jan-2024
ध्रुवीय क्षेत्रों में संचार संपर्क के लिये उपग्रह को जिस कक्षा में प्रक्षेपित किया जाता है, उसे मोलनिया कक्षा कहते हैं। इससे उच्च अक्षांशो का अधिक समय तक निरीक्षण किया जा सकता है। यह कक्षा 550 से 38,900 किमी. तक की ऊँचाई पर होती है। इसका कक्षीय झुकाव 62° होता है और इस कक्षा का एक परिक्रमण काल 12 घंटे का होता है।
20-Jan-2024
जिस प्रकार, एक मां अपने शरीर से बच्चे को जन्म देती है; ठीक उसी प्रकार सेल्फ रिप्लिकेटिंग मशीनें अपने जैसी कई मशीनों का निर्माण कर सकती हैं। इन्हीं सेल्फ रिप्लिकेटिंग मशीनों द्वारा दुनिया को बर्बाद करने के कॉन्सेप्ट को ‘ग्रे गू’ कहते हैं। इस शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम वर्ष 1986 में एरिक ड्रेक्स्लर द्वारा अपनी पुस्तक 'इंजिंस ऑफ क्रिएशन' में किया गया था।
19-Jan-2024
18-Jan-2024
ये एक या दो चरण वाले ठोस प्रणोदक रॉकेट हैं, जिन्हें ऊपरी वायुमंडलीय क्षेत्र का अध्ययन करने और अंतरिक्ष अनुसंधान के लिये डिज़ाइन किया जाता है। इन्हें अनुसंधान रॉकेट भी कहा जाता है। ISRO ने वर्ष 1965 में ‘रोहिणी' नामक साउंडिंग रॉकेट श्रृंखला का विकास किया ।
17-Jan-2024
विदेशी व्यापार के अंतर्गत किसी देश द्वारा शेष विश्व के देशों के साथ किए गए कुल निर्यात का मौद्रिक मूल्य उसके कुल आयात के मौद्रिक मूल्य के समतुल्य होता है, तो ऐसी स्थिति को 'व्यापार संतुलन' कहा जाता है। यदि निर्यात की तुलना में आयात अधिक है तो ‘व्यापार घाटा’ और यदि आयात की तुलना में निर्यात अधिक है तो ‘व्यापार अधिशेष’ की स्थिति होती है।
16-Jan-2024
यह वर्तमान सरकार के अंतिम वर्ष में यानी जिस वर्ष लोकसभा चुनाव होना होता है, उस वर्ष सीमित समय के लिए पेश किया जाता है। यह एक अस्थायी बजट होता है। इसमें सरकार यह सुनिश्चित करती है कि वेतन, पेंशन, और कल्याण कार्यक्रम जैसी ज़रूरी सेवाएं बिना रुकावट के चलती रहे। इसे वोट ऑन अकाउंट भी कहा जाता है।
15-Jan-2024
यह एक डिजिटल या आभासी मुद्रा है, जो कंप्यूटर एल्गोरिथ्म पर कार्य करती है। यह एक पीयर-टू-पीयर नेटवर्क द्वारा संचालित होती है, जिसे ब्लॉकचेन कहा जाता है। इसके विकेंद्रीकृत स्वरूप के कारण इसे किसी संस्था द्वारा विनियमन नहीं किया सकता है और न ही इसका कोई गारंटर होता है।
14-Jan-2024
यह किसी अर्थव्यवस्था के भीतर कुल मुद्रास्फीति की माप है। इसमें अपेक्षाकृत स्थिर कीमत वाले विनिर्मित उत्पादों और अपेक्षाकृत अस्थिर कीमत वाले उत्पादों (जैसे; ईंधन और खाद्य मदों) दोनों को शामिल किया जाता है। यह समग्र अर्थव्यवस्था की तुलना में परिवारों के लिये अधिक उपयोगी है, क्योंकि यह रहन-सहन की लागत में आने वाले परिवर्तनों का संकेत देती है।
Our support team will be happy to assist you!