New
IAS Foundation Course (Pre. + Mains) - Delhi: 20 Jan, 11:30 AM | Prayagraj: 5 Jan, 10:30 AM | Call: 9555124124

IMPORTANT TERMINOLOGY

पाठ्यक्रम में उल्लिखित विषयों की पारिभाषिक शब्दावलियों एवं देश-दुनिया में चर्चा में रही शब्दावलियों से परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाने का चलन तेजी से बढ़ा है। यह खंड वस्तुनिष्ठ और लिखित दोनों परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है। शब्दावलियों से परिचय अभ्यर्थियों को कम परिश्रम से अधिक अंक लाने में मदद करता है। इस खंड में प्रतिदिन एक महत्वपूर्ण शब्दावली से परिचय कराया जाता है।

प्रतिदिन की सबसे महत्वपूर्ण News पढ़ने के लिए यहाँ Click करें

1. अवकाश पीठ (Vacation Bench)

09-Mar-2024

सर्वोच्च न्यायालय की अवकाश पीठ भारत के मुख्य न्यायाधीश द्वारा गठित एक विशेष पीठ है। सर्वोच्च न्यायालय में प्रत्येक वर्ष दो बार (गर्मी और सर्दी की) लंबी छुट्टियाँ होती हैं, लेकिन तकनीकी रूप से इन छुट्टियों  के समय न्यायालय पूरी तरह से बंद नहीं होता है। याचिकाकर्त्ता इन छुट्टियों में भी सर्वोच्च न्यायालय जा सकते हैं। इस समय अवकाश पीठ मामले की आवश्यकता के आधार पर सुनवाई करती है।

2. ग्रीन जॉब (Green job)

08-Mar-2024

ऐसे क्षेत्र जो पर्यावरण के संरक्षण की दिशा (जैसे- सौर ऊर्जा, हाइड्रोपावर) में काम करते हैं। इनसे मिलने वाले रोजगार को ग्रीन जॉब कहते हैं। इसे अन्य नामों जैसे ग्रीन-कॉलर्ड जॉब्स, सस्टेनेबिलिटी जॉब्स, इको जॉब्स या पर्यावरणीय जॉब्स से भी जाना जाता है।

3. वेंचर कैपिटल (Venture Capital)

07-Mar-2024

छोटी कंपनियां जिनके भविष्य में लाभ की सम्भावना अधिक होती है, के शुरुआती चरण में निवेशकों द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली पूंजी को वेंचर कैपिटल कहते हैं। यह हाई-रिस्क हाई-रिटर्न मॉडल पर कार्य करती है। कंपनियां ऐसी पूंजी जुटाने के लिए इक्विटी शेयर जारी करती हैं। 

4. वास्तविक लागत लेखांकन (True cost accounting)

01-Mar-2024

इसके अंतर्गत कृषि खाद्य प्रणालियों से होने वाली सामाजिक, पर्यावरणीय, स्वास्थ्य एवं आर्थिक हानि और लाभ का मापन व मूल्यांकन किया जाता है। इसकी सहायता से नीति निर्माता, किसान, व्यवसायी, निवेशक और उपभोक्ता सटीक निर्णय लेने में सक्षम होते हैं।

5. गिग इकॉनमी (Gig economy)

29-Feb-2024

यह एक मुक्त बाज़ार प्रणाली है, जिसमें सामान्यतः अस्थायी और शॉर्टटर्म कार्य अवसर मौजूद होते हैं। इससे जुड़े लोगों को गिग लेबर कहा जाता है। यह इकॉनमी डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म और ऑनलाइन मार्केटप्लेस से संचालित होती है, जो गिग लेबर्स को खास तरह की सेवाओं की तलाश करने वाले ग्राहकों से जोड़ते हैं। इससे सम्बंधित प्लेटफ़ॉर्म के उदाहरण हैं- Uber, Swiggy, TaskRabbit आदि। 

6. ट्रांसफर प्राइसिंग (Transfer Pricing)

28-Feb-2024

यह लेखांकन की एक विधि है। जब कोई कंपनी स्वयं की सहायक कंपनियों या संबद्ध कंपनियों से वस्तु या सेवा की खरीद या बिक्री करती है तो उनके बीच कोई कैश ट्रांसफर नहीं होता है; सिर्फ उसे अकाउंट में चढ़ा दिया जाता है। इसे ही इनकम टैक्स की भाषा में ‘ट्रांसफर प्राइसिंग’ कहते हैं। सामान्यतः इसका उपयोग कंपनियां अपने कर बोझ को कम करने के लिए करती हैं।

7. निम्न ज्वार (Neap tides)

27-Feb-2024

पृथ्वी के संदर्भ में सूर्य एवं चंद्रमा की स्थिति ज्वार की ऊँचाई को प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित करती है, जब चंद्रमा एवं सूर्य एक दूसरे के समकोण पर होते हैं इस स्थिति में सूर्य एवं चंद्रमा के गुरुत्व बलों का एक दूसरे के विरूद्ध कार्य करने के कारण ज्वारीय उभार न्यूनतम होता है। सामान्यतः बृहत् ज्वार (एक महीने में 2 बार होता है; पूर्णिमा और अमावस्या के समय) एवं निम्न ज्वार के बीच 7 दिनों का अंतर होता है।

8. कॉल मनी (Call Money)

26-Feb-2024

यह मुद्रा बाजार में अल्पकालिक अंतर-बैंक लेनदेन है, जिसकी परिपक्वता अवधि 1 दिन की होती है। इसके तहत बैंक नकद आरक्षित अनुपात (CRR) आदि को बनाए रखने के लिए एक दूसरे से उधार लेते हैं। इस ऋण पर भुगतान की जाने वाली ब्याज दर को कॉल मनी दर कहते हैं, जो तरलता की मांग और आपूर्ति से प्रभावित होती है।

9. जनांकिकीय संक्रमण सिद्धांत (Demographic transition theory)

25-Feb-2024

इस सिद्धांत का उपयोग किसी क्षेत्र की वर्तमान जनसंख्या के वर्णन तथा भविष्य की जनसंख्या के पूर्वानुमान के लिए किया जा सकता है। यह सिद्धांत बताता है कि जैसे ही समाज ग्रामीण, खेतिहर और अशिक्षित अवस्था से उन्नति करके नगरीय औद्योगिक और साक्षर बनता है तो किसी प्रदेश की जनसंख्या में उच्च जन्म व उच्च मृत्यु दर से निम्न जन्म व निम्न मृत्यु दर में परिवर्तित हो जाती है।

10. बृहत् ज्वार (Spring tides)

24-Feb-2024

पृथ्वी के संदर्भ में सूर्य एवं चंद्रमा की स्थिति ज्वार की ऊँचाई को प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित करती है, जब तीनों एक सीधी रेखा में होते हैं तब ज्वारीय उभार अधिकतम होता है। इस स्थिति को बृहत् ज्वार कहा जाता है। ऐसा एक महीने में दो बार होता है; पहला, पूर्णिमा के समय और दूसरा, अमावस्या के समय।

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR