पाठ्यक्रम में उल्लिखित विषयों की पारिभाषिक शब्दावलियों एवं देश-दुनिया में चर्चा में रही शब्दावलियों से परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाने का चलन तेजी से बढ़ा है। यह खंड वस्तुनिष्ठ और लिखित दोनों परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है। शब्दावलियों से परिचय अभ्यर्थियों को कम परिश्रम से अधिक अंक लाने में मदद करता है। इस खंड में प्रतिदिन एक महत्वपूर्ण शब्दावली से परिचय कराया जाता है।
प्रतिदिन की सबसे महत्वपूर्ण News पढ़ने के लिए यहाँ Click करें
16-Mar-2024
शेयर बाजार से जब किसी कंपनी के शेयर खरीदे जाते हैं, तो इन शेयरों को खरीदार के डीमैट खाते में क्रेडिट होने के लिए निश्चित समय लगता है। शेयर खरीदार के डीमैट खाते में खरीदारी के दिन ही शेयर क्रेडिट होने को T+0 सेटलमेंट कहा जाता है।
15-Mar-2024
एक्टिव गैलेक्टिक न्यूक्लियस या सक्रिय गांगेय नाभिक किसी आकाशगंगा का एक अत्यंत चमकीला केंद्रीय क्षेत्र होता है, जो रेडियो तरंगों से लेकर गामा किरणों तक संपूर्ण विद्युत चुंबकीय स्पेक्ट्रम में विकिरण उत्सर्जित करता है। यह जिस आकाशगंगा में होता है उसे 'सक्रिय आकाशगंगा' कहा जाता है। सर्वाधिक शक्तिशाली एक्टिव गैलेक्टिक न्यूक्लियस को क्वासर के रूप में जाना जाता है।
14-Mar-2024
यह प्रकाश प्रदूषण का एक रूप है, जिसमें कृत्रिम प्रकाश के कारण रात्रि के समय आकाश अत्यधिक चमकीला हो जाता है। शहरों में स्काईग्लो को आसानी से देखा जा सकता है। यह रात्रिचर जीवों के साथ-साथ रात्रि में विश्राम करने वाले जीवों के लिए समस्या का कारण बनता है।
13-Mar-2024
इसके तहत वस्तुओं को भारत में ही किसी ऐसे खरीदार को बेचा जा सकता है, जिसके पास इन वस्तुओं के आयात के लिए लाइसेंस होता है। यानी निर्यात की गई वस्तुएं देश से बाहर नहीं जाती हैं। ऐसा वस्तु विक्रेता डीम्ड निर्यातक और खरीदार डीम्ड आयातक कहलाता है।
12-Mar-2024
यह एक ऐसी खाद्य प्रणाली है, जो सभी के लिए खाद्य सुरक्षा और पोषण इस तरह से प्रदान करती है कि भविष्य की पीढ़ियों के लिए खाद्य सुरक्षा और पोषण के लिए आर्थिक, सामाजिक और पर्यावरणीय आधारों से समझौता न करना पड़े।
11-Mar-2024
सर्वोच्च न्यायालय द्वारा केशवानंद भारती मामले में दिए गए निर्णय के अनुसार, संसद को संविधान के किसी भी या सभी प्रावधानों (मूल अधिकारों सहित) में संशोधन करने की शक्ति प्राप्त है, बशर्ते इस संशोधन द्वारा संविधान की मूलभूत विशेषताओं या मूल सिद्धांतों में परिवर्तन या उनकी क्षति या लोप नहीं होना चाहिए। इसे ही ‘मूल ढांचे के सिद्धांत’ के रूप में जाना जाता है।
09-Mar-2024
सर्वोच्च न्यायालय की अवकाश पीठ भारत के मुख्य न्यायाधीश द्वारा गठित एक विशेष पीठ है। सर्वोच्च न्यायालय में प्रत्येक वर्ष दो बार (गर्मी और सर्दी की) लंबी छुट्टियाँ होती हैं, लेकिन तकनीकी रूप से इन छुट्टियों के समय न्यायालय पूरी तरह से बंद नहीं होता है। याचिकाकर्त्ता इन छुट्टियों में भी सर्वोच्च न्यायालय जा सकते हैं। इस समय अवकाश पीठ मामले की आवश्यकता के आधार पर सुनवाई करती है।
08-Mar-2024
ऐसे क्षेत्र जो पर्यावरण के संरक्षण की दिशा (जैसे- सौर ऊर्जा, हाइड्रोपावर) में काम करते हैं। इनसे मिलने वाले रोजगार को ग्रीन जॉब कहते हैं। इसे अन्य नामों जैसे ग्रीन-कॉलर्ड जॉब्स, सस्टेनेबिलिटी जॉब्स, इको जॉब्स या पर्यावरणीय जॉब्स से भी जाना जाता है।
07-Mar-2024
छोटी कंपनियां जिनके भविष्य में लाभ की सम्भावना अधिक होती है, के शुरुआती चरण में निवेशकों द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली पूंजी को वेंचर कैपिटल कहते हैं। यह हाई-रिस्क हाई-रिटर्न मॉडल पर कार्य करती है। कंपनियां ऐसी पूंजी जुटाने के लिए इक्विटी शेयर जारी करती हैं।
01-Mar-2024
इसके अंतर्गत कृषि खाद्य प्रणालियों से होने वाली सामाजिक, पर्यावरणीय, स्वास्थ्य एवं आर्थिक हानि और लाभ का मापन व मूल्यांकन किया जाता है। इसकी सहायता से नीति निर्माता, किसान, व्यवसायी, निवेशक और उपभोक्ता सटीक निर्णय लेने में सक्षम होते हैं।
Our support team will be happy to assist you!