New
GS Foundation (P+M) - Delhi: 26 Feb, 11:00 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 15 Feb, 10:30 AM Call Our Course Coordinator: 9555124124 GS Foundation (P+M) - Delhi: 26 Feb, 11:00 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 15 Feb, 10:30 AM Call Our Course Coordinator: 9555124124

IMPORTANT TERMINOLOGY

पाठ्यक्रम में उल्लिखित विषयों की पारिभाषिक शब्दावलियों एवं देश-दुनिया में चर्चा में रही शब्दावलियों से परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाने का चलन तेजी से बढ़ा है। यह खंड वस्तुनिष्ठ और लिखित दोनों परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है। शब्दावलियों से परिचय अभ्यर्थियों को कम परिश्रम से अधिक अंक लाने में मदद करता है। इस खंड में प्रतिदिन एक महत्वपूर्ण शब्दावली से परिचय कराया जाता है।

प्रतिदिन की सबसे महत्वपूर्ण News पढ़ने के लिए यहाँ Click करें

1. प्राथमिक घाटा (Primary deficit)

18-Feb-2024

सरकार प्रतिवर्ष बजट में एक निश्चित राशि का प्रावधान पूर्व में लिए गए ऋणों पर ब्याज चुकाने के लिए करती है। किसी वर्ष में चुकाई गई ब्याज की राशि को जब राजकोषीय घाटे में से घटा दिया जाता है, तो शेष बचे घाटे को प्राथमिक घाटा कहते हैं।

2. फ्लोर टेस्ट (Floor Test)

17-Feb-2024

विधायी निकायों में फ्लोर टेस्ट यह निर्धारित करता है कि वर्तमान सरकार के पास बहुमत है या नहीं। जब किसी राज्य की विधानसभा में एक फ्लोर टेस्ट बुलाया जाता है, तो मुख्यमंत्री को बहुमत साबित करना पड़ता है। फ्लोर टेस्ट में असफल होने पर  मुख्यमंत्री को इस्तीफा देना पड़ता है।

3. क्रय शक्ति समता (Purchasing Power Parity)

12-Feb-2024

यह अंतरराष्ट्रीय विनिमय का एक सिद्धांत है, जिसका उद्देश्य दो मुद्राओं की विनिमय दरों में किए जाने वाले आवश्यक समायोजन को निर्धारित करना है ताकि उन्हें एक-दूसरे की क्रय शक्ति के बराबर बनाया जा सके। उदाहरण के लिए भारत में किसी किताब की कीमत 100 है। अमेरिका में इसकी कीमत 2 डॉलर होनी चाहिए, जब डॉलर और रुपये के बीच विनिमय दर 50 हो।

4. मुद्रास्फीति कर (Inflation tax)

11-Feb-2024

यह किसी सरकार को दिया जाने वाला कोई कानूनी कर नहीं है, बल्कि इसका तात्पर्य उच्च मुद्रास्फीति के समय नकदी रखने पर लगने वाले घाटे से है। नकदी के मूल्य में कमी की दर को ही मुद्रास्फीति कर कहा जाता है।

5. कैच-अप प्रभाव (Catch-up Effect)

10-Feb-2024

इस सिद्धांत के अनुसार, कमजोर या विकासशील अर्थव्यवस्थाएं उच्च प्रति व्यक्ति आय वाली अर्थव्यवस्थाओं की तुलना में तेजी से बढ़ती हैं। इस प्रकार, समय के साथ सभी अर्थव्यवस्थाएं प्रति व्यक्ति आय के मामले में एक समान हो सकती हैं। यह घटते सीमांत रिटर्न के नियम पर आधारित है। यानी पूंजी-समृद्ध देशों में पूंजी निवेश पर रिटर्न विकासशील देशों की तुलना में कम होता है।

6. नेगिंग (Nagging)

09-Feb-2024

यह लगातार, दोहरावयुक्त एवं झुंझलाहट वाली गतिविधि या कार्रवाई के अनुरोधों को संदर्भित करता है; जैसे- 'नहीं' (No) के विकल्प के बिना नोटिफिकेशन अथवा कुकीज चालू रखने या स्वीकार करने का लगातार अनुरोध करना, वेबसाइट्स पर उपयोगकर्ताओं से बार-बार अपना ऐप डाउनलोड करने के लिए कहना।

7. लाइन ऑफ क्रेडिट (Line of Credit)

08-Feb-2024

यह प्रायः किसी वित्तीय संस्थान (जैसे- बैंक) और किसी ग्राहक के बीच एक पूर्व निर्धारित उधार सीमा की व्यवस्था है। इसके तहत किसी भी समय और सीमा पूरी होने तक उधारकर्ता आवश्यकतानुसार धन निकासी कर सकता है।

8. क्लोनिंग (Cloning)

07-Feb-2024

इस प्रक्रिया में एकमात्र जनक (माता अथवा पिता) से अलैंगिक विधि द्वारा एक जीव से दूसरा जीव विकसित किया जाता है, जिसे क्लोन कहते हैं। यह अपने जनक से शारीरिक और आनुवंशिक रूप से पूर्णत: समरूप होता है।

9. न्यायिक सक्रियता (Judicial Activism)

06-Feb-2024

न्यायिक सक्रियता न्यायिक समीक्षा का ही एक रूप है, जिसमें न्यायाधीश न केवल विधि-विधानों की रक्षा करते हैं, उन्हें कायम रखते हैं या संवैधानिक प्रावधानों के तहत अवैध घोषित करते हैं बल्कि इस प्रक्रिया में अपनी नीतिगत प्राथमिकताओं को भी प्रश्रय देते हैं। यानी न्यायाधीश विधि-निर्माण की प्रक्रिया में भागीदारी करने लगते हैं।

10. प्रतिस्पर्धी बहिष्करण सिद्धांत

05-Feb-2024

इस सिद्धांत के अनुसार, समान संसाधनों के लिए प्रतिस्पर्धा करने वाली दो निकट संबंधी प्रजातियां लम्बे समय तक सह-अस्तित्व में नहीं रह सकती हैं। प्रभावी प्रजाति द्वारा  प्रतिस्पर्धात्मक रूप से कमजोर प्रजाति को अंततः समाप्त कर दिया जाएगा। यह सिद्धांत रूसी पारिस्थितिकीविज्ञानी जी.एफ. गॉज़ द्वारा दिया गया था।

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X