New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 19th Jan. 2026, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 09th Jan. 2026, 11:00 AM GS Foundation (P+M) - Delhi : 19th Jan. 2026, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 09th Jan. 2026, 11:00 AM

IMPORTANT TERMINOLOGY

पाठ्यक्रम में उल्लिखित विषयों की पारिभाषिक शब्दावलियों एवं देश-दुनिया में चर्चा में रही शब्दावलियों से परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाने का चलन तेजी से बढ़ा है। यह खंड वस्तुनिष्ठ और लिखित दोनों परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है। शब्दावलियों से परिचय अभ्यर्थियों को कम परिश्रम से अधिक अंक लाने में मदद करता है। इस खंड में प्रतिदिन एक महत्वपूर्ण शब्दावली से परिचय कराया जाता है।

प्रतिदिन की सबसे महत्वपूर्ण News पढ़ने के लिए यहाँ Click करें

1. एंथ्रोपोसीन पराडॉक्स (Anthropocene Paradox)

12-Dec-2025

यह वह स्थिति है जिसमें इंसान ने पृथ्वी को बदलने की सबसे क्षमता तो हासिल कर ली, लेकिन इसी बदलाव के कारण पर्यावरण को भारी नुकसान हो रहा है, जो अंततः मनुष्य के लिए ही खतरा बन रहा है।

2. प्रगतिशील कराधान (Progressive Taxation)

11-Dec-2025

प्रगतिशील कराधान एक कर प्रणाली है, जिसमें आय बढ़ने पर व्यक्तियों या संस्थाओं पर कर की दर बढ़ती जाती है। इसका अर्थ है कि उच्च आय वाले लोग अपनी आय का एक बड़ा प्रतिशत कर के रूप में चुकाते हैं, जबकि कम आय वालों पर कर का बोझ कम होता है। इसका मुख्य उद्देश्य आय असमानता को कम करना होता है।

3. समानुपाती कराधान (Proportional Taxation)

10-Dec-2025

समानुपाती कराधान वह कर प्रणाली है जिसमें करदाता की आय चाहे जितनी भी हो, कर की दर सभी के लिए समान रहती है। इसका अर्थ है कि उच्च आय वाले और निम्न आय वाले दोनों अपनी आय के समान प्रतिशत का कर चुकाते हैं। इसे ‘फ़्लैट टैक्स’ भी कहा जाता है।

4. न्यूरोटेक्नोलॉजी (Neurotechnology)

09-Dec-2025

न्यूरोटेक्नोलॉजी वह वैज्ञानिक और तकनीकी क्षेत्र है जो मस्तिष्क और तंत्रिका तंत्र की गतिविधियों को मापने, समझने और नियंत्रित करने के लिए उपकरण और तकनीक विकसित करता है। इसका उद्देश्य न्यूरोलॉजिकल रोगों का निदान और उपचार करना, मस्तिष्क-कंप्यूटर संपर्क प्रणाली विकसित करना तथा मानव क्षमताओं को बढ़ाना है।

5. क्रोनी कैपिटलिज़्म  (Crony Capitalism)

08-Dec-2025

क्रोनी कैपिटलिज़्म वह स्थिति है जिसमें व्यावसायिक सफलता बाज़ार की ताकतों के बजाय सरकार और व्यापारिक नेताओं के बीच घनिष्ठ संबंधों पर निर्भर करती है। इसमें व्यवसायों को सरकारी सुविधाओं, जैसे कि टैक्स ब्रेक, सरकारी ठेके, सब्सिडी और नियामक छूट से अनुचित लाभ मिलता है। यह पारदर्शिता और प्रतिस्पर्धा को कम करता है, जिससे कुछ विशेष लोग अन्यायपूर्ण तरीके से अमीर बनते हैं।

6. डिजिटल संवैधानिकता (Digital Constitutionalism)

06-Dec-2025

डिजिटल संवैधानिकता वह अवधारणा है जिसमें स्वतंत्रता, गरिमा, समानता, जवाबदेही और विधि के शासन जैसे संवैधानिक सिद्धांतों का विस्तार डिजिटल दुनिया में किया जाता है। डेटा संग्रह, AI और निगरानी तकनीकों के बढ़ते उपयोग के बीच डिजिटल संवैधानिकता सुनिश्चित करती है कि डिजिटल शासन मनमाना न हो और नागरिकों के अधिकारों का दुरुपयोग न होने पाए।

7. लेटेंसी (Latency)

04-Dec-2025

लेटेंसी वह समय है जो किसी संदेश, डेटा या संकेत को भेजने से लेकर प्राप्त होने तक लगता है। यानी यह ‘विलंब’ या ‘देर’ को दर्शाता है। नेटवर्क, कंप्यूटर या इंटरनेट में कम लेटेंसी का अर्थ तेज़ प्रतिक्रिया और बेहतर प्रदर्शन होता है।

8. सुपरसॉलिड (Supersolid)

03-Dec-2025

सुपरसॉलिड एक विशेष प्रकार का ठोस पदार्थ है। इसमें ठोस की तरह अणु एक जगह स्थिर रहते हैं, लेकिन कुछ अणु तरल की तरह बिना रुकावट के बह सकते हैं। यानी यह ठोस और तरल दोनों जैसी विशेषताएँ दिखाता है। यह स्थिति बहुत ही कम तापमान पर ही बनती है।

9. ऑटोफैगी (Autophagy)

02-Dec-2025

ऑटोफैगी एक प्राकृतिक सेलुलर प्रक्रिया है जिसमें शरीर अपने पुराने, क्षतिग्रस्त या बेकार कोशिका अंगों और प्रोटीन को साफ करता है और उन्हें रीसायकल करता है। यह स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है क्योंकि यह सेलुलर घटकों को पुनर्जीवित करने में मदद करती है, जो तनाव या भुखमरी के दौरान ऊर्जा की मांग को पूरा करने के लिए महत्वपूर्ण है। ऑटोफैगी को अक्सर उपवास के माध्यम से शुरू किया जाता है।

10. न्यूरोमॉर्फिक इंजीनियरिंग (Neuromorphic Engineering)

01-Dec-2025

न्यूरोमॉर्फिक इंजीनियरिंग वह तकनीकी क्षेत्र है जिसमें मानव मस्तिष्क की संरचना और कार्य-प्रणाली की नकल करके ऐसे इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम, चिप और कंप्यूटेशनल मॉडल बनाए जाते हैं जो कम ऊर्जा में तेज, अनुकूलनशील और बुद्धिमान निर्णय लेने में सक्षम हों। इसका उद्देश्य मशीनों को मस्तिष्क जैसी सीखने और जानकारी संसाधित करने की क्षमता देना है।

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR