New
GS Foundation (P+M) - Delhi: 26 Feb, 11:00 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 15 Feb, 10:30 AM Call Our Course Coordinator: 9555124124 GS Foundation (P+M) - Delhi: 26 Feb, 11:00 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 15 Feb, 10:30 AM Call Our Course Coordinator: 9555124124

IMPORTANT TERMINOLOGY

पाठ्यक्रम में उल्लिखित विषयों की पारिभाषिक शब्दावलियों एवं देश-दुनिया में चर्चा में रही शब्दावलियों से परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाने का चलन तेजी से बढ़ा है। यह खंड वस्तुनिष्ठ और लिखित दोनों परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है। शब्दावलियों से परिचय अभ्यर्थियों को कम परिश्रम से अधिक अंक लाने में मदद करता है। इस खंड में प्रतिदिन एक महत्वपूर्ण शब्दावली से परिचय कराया जाता है।

प्रतिदिन की सबसे महत्वपूर्ण News पढ़ने के लिए यहाँ Click करें

1. साउंडिंग रॉकेट (Sounding Rocket)

18-Jan-2024

ये एक या दो चरण वाले ठोस प्रणोदक रॉकेट हैं, जिन्हें ऊपरी वायुमंडलीय क्षेत्र का अध्ययन करने और अंतरिक्ष अनुसंधान के लिये डिज़ाइन किया जाता है। इन्हें अनुसंधान रॉकेट भी कहा जाता है। ISRO ने वर्ष 1965 में ‘रोहिणी' नामक साउंडिंग रॉकेट श्रृंखला का विकास किया ।

2. व्यापार संतुलन (Balance of Trade)

17-Jan-2024

विदेशी व्यापार के अंतर्गत किसी देश द्वारा शेष विश्व के देशों के साथ किए गए कुल निर्यात का मौद्रिक मूल्य उसके कुल आयात के मौद्रिक मूल्य के समतुल्य होता है, तो ऐसी स्थिति को 'व्यापार संतुलन' कहा जाता है। यदि निर्यात की तुलना में आयात अधिक है तो ‘व्यापार घाटा’ और यदि आयात की तुलना में निर्यात अधिक है तो ‘व्यापार अधिशेष’ की स्थिति होती है।

3. अंतरिम बजट (Interim Budget)

16-Jan-2024

यह वर्तमान सरकार के अंतिम वर्ष में यानी जिस वर्ष लोकसभा चुनाव होना होता है, उस वर्ष सीमित समय के लिए पेश किया जाता है। यह एक अस्थायी बजट होता है। इसमें सरकार यह सुनिश्चित करती है कि वेतन, पेंशन, और कल्याण कार्यक्रम जैसी ज़रूरी सेवाएं बिना रुकावट के चलती रहे। इसे वोट ऑन अकाउंट भी कहा जाता है।

4. क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency)

15-Jan-2024

यह एक डिजिटल या आभासी मुद्रा है, जो कंप्यूटर एल्गोरिथ्म पर कार्य करती है। यह एक   पीयर-टू-पीयर नेटवर्क द्वारा संचालित होती है, जिसे ब्लॉकचेन कहा जाता है। इसके विकेंद्रीकृत स्वरूप के कारण इसे किसी संस्था द्वारा विनियमन नहीं किया सकता है और न ही इसका कोई गारंटर होता है।

5. हेडलाइन मुद्रास्फीति (Headline Inflation)

14-Jan-2024

यह किसी अर्थव्यवस्था के भीतर कुल मुद्रास्फीति की माप है। इसमें अपेक्षाकृत स्थिर कीमत वाले विनिर्मित उत्पादों और अपेक्षाकृत अस्थिर कीमत वाले उत्पादों (जैसे; ईंधन और खाद्य मदों) दोनों को शामिल किया जाता है। यह समग्र अर्थव्यवस्था की तुलना में परिवारों के लिये अधिक उपयोगी है, क्योंकि यह रहन-सहन की लागत में आने वाले परिवर्तनों का संकेत देती है।

6.  रक्त डोपिंग (Blood doping)

13-Jan-2024

कुछ खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करने के लिए किशोरों का खून चढ़वाते हैं, ताकि उनके शरीर में  लाल रक्त कोशिकाओं की संख्या बढ़ जाए। इससे काम करने वाली मांसपेशियों तक अधिक ऑक्सीजन पहुंचने में मदद मिलती है, जिससे उनकी क्षमता और सहनशक्ति बढ़ जाती है। यह गैर कानूनी है।

7. प्रोटिऑमिक्स (Proteomics)

12-Jan-2024

यह जीव-शरीरों की कोशिकाओं में पाए जाने वाले प्रोटीनों के अध्ययन से संबंधित एक आधुनिक विज्ञान है। इसके अंतर्गत शरीर में पाए जाने वाले प्रोटीनों की विभिन्न अवस्थाओं का एक ही समय में तीव्र गति से विश्लेषण किया जाता है और कोशिकाओं में प्रोटीनों की अंतःस्थिति व उनके परस्पर संबंधों का मानचित्रण किया जाता है।

8. स्तंभ कोशिका (Stem Cell)

11-Jan-2024

यह जीवों में पाई जाने वाली कोशिकाओं का एक समूह है, जो समसूत्री विभाजन द्वारा विभिन्न प्रकार की कोशिकाओं को जन्म दे सकता है। इन कोशिकाओं में अलग-अलग प्रकार की अनेक कोशिकाओं में विभाजित होने की क्षमता होती है।

9. श्याम विवर (Black hole)

10-Jan-2024

यह खगोलीय पिंड है, जिसका घनत्व अत्यधिक होता है। अतः उससे उत्पन्न गुरुत्वाकर्षण बल इतना शक्तिशाली होता है कि यह प्रकाश को भी पूर्णतः अवशोषित कर लेता है। यही कारण है कि श्याम विवर को देख पाना आसान नहीं होता है। यह तारों के जीवनकाल के अंत में सुपरनोवा विस्फोट के अवशेषों से बनता है।

10. बायोलिचिंग (Bioleaching)

09-Jan-2024

जब किसी अयस्क से धातु के निष्कर्षण के लिये किसी जीवाणु या कवक का प्रयोग किया जाता है तो इसे 'बायोलिचिंग' कहते हैं। इस विधि की सहायता से कॉपर, लेड, आर्सेनिक, निकेल, कोबाल्ट इत्यादि का निष्कर्षण किया जाता है। एस्परगिलस नाइजर, पेनिसीलियम सिम्प्लीसीयम आदि बायोलिचिंग में प्रयोग किये जाने वाले प्रमुख कवक हैं।

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X