New
GS Foundation (P+M) - Delhi: 26 Feb, 11:00 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 15 Feb, 10:30 AM Call Our Course Coordinator: 9555124124 GS Foundation (P+M) - Delhi: 26 Feb, 11:00 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 15 Feb, 10:30 AM Call Our Course Coordinator: 9555124124

IMPORTANT TERMINOLOGY

पाठ्यक्रम में उल्लिखित विषयों की पारिभाषिक शब्दावलियों एवं देश-दुनिया में चर्चा में रही शब्दावलियों से परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाने का चलन तेजी से बढ़ा है। यह खंड वस्तुनिष्ठ और लिखित दोनों परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है। शब्दावलियों से परिचय अभ्यर्थियों को कम परिश्रम से अधिक अंक लाने में मदद करता है। इस खंड में प्रतिदिन एक महत्वपूर्ण शब्दावली से परिचय कराया जाता है।

प्रतिदिन की सबसे महत्वपूर्ण News पढ़ने के लिए यहाँ Click करें

1. हाइड्रोपोनिक्स (Hydroponics)

19-Nov-2023

यह बिना मिट्टी के सिर्फ जलीय विलायक में खनिज एवं पोषक का उपयोग करके फसल उगाने की एक विधि है। इस कृषि में 15 से 30 डिग्री सेल्सियस ताप और लगभग 80 से 85 प्रतिशत आर्द्रता की आवश्यकता होती है। इसे एक्वाकल्चर, न्यूट्रीकल्चर, मिट्टी रहित कल्चर, टैंक फार्मिंग भी कहा जाता है।

2. आईपीओ (IPO)

18-Nov-2023

धन उगाही के उद्देश्य से जब कोई कंपनी अपने शेयर को स्टॉक मार्केट में पहली बार पब्लिक के लिए लेकर आती है, उसे ही आईपीओ कहा जाता है। इसका पूर्ण नाम Initial Public Offering है।

3. अर्थ ऑवर (Earth Hour)

17-Nov-2023

यह जलवायु परिवर्तन के विरुद्ध वैश्विक आंदोलन है। इस दिन लोग एक घंटे के लिए लाईट बंद करके जलवायु परिवर्तन के खिलाफ एकजुट होते हैं। इसका वैश्विक आयोजन वर्ल्ड वाइड फंड फॉर नेचर द्वारा प्रतिवर्ष मार्च माह के अंतिम शनिवार को स्थानीय समयानुसार 8:30PM से 9:30PM के बीच किया जाता है।

4. आच्छादन का सिद्धांत (Doctrine of Eclipse)

16-Nov-2023

जब कोई विधि मौलिक अधिकारों का उल्लंघन करती है तो इस विधि का वह भाग शून्य हो जाएगा, जो मौलिक अधिकारों से असंगत है। यह सिद्धांत भारतीय संविधान के अनुच्छेद 13 में निहित है।

5. लेम-डक सत्र Lame-Duck Session)

15-Nov-2023

यह नई लोकसभा के गठन से पूर्व वर्तमान लोकसभा का अंतिम सत्र होता है। वर्तमान लोकसभा के वे सदस्य, जो नई लोकसभा हेतु निर्वाचित नहीं हो पाते 'लेम-डक' कहलाते हैं।

6. व्हाइट गुड्स (White Goods)

14-Nov-2023

इसके अंतर्गत घरेलू उपकरण जैसे- एयर कंडीशनर, रेफ्रिजरेटर, वाशिंग मशीन, डिशवॉशर, एल.ई.डी. लाइट्स आदि शामिल हैं। सामान्यतः इनका रंग सफेद होने के कारण इन्हें ‘व्हाइट गुड्स’ कहा जाता है। इनका इस्तेमाल इन्सटालेशन के बाद ही किया जा सकता है। 

7. लोकसभा एथिक्स कमेटी (Lok Sabha Ethics Committee)

13-Nov-2023

यह सांसदों के नैतिक आचरण की निगरानी के लिए बनाई गई समिति है। यह 2015 में अस्तित्व में आई थी। इसे लोकसभा का स्थायी हिस्सा भी बनाया गया है। यह 15-सदस्यीय समिति एक वर्ष की अवधि के लिए होती है।

8. ज़ीरो बजट नेचुरल कृषि

12-Nov-2023

यह बिना किसी खर्च और खरीद की कृषि है। इसमें रासायनिक कीटनाशक और उर्वरकों का प्रयोग नहीं होता है। यह महाराष्ट्र के किसान सुभाष पालेकर द्वारा विकसित ‘रसायन मुक्त कृषि’ का एक रूप है। इसका लक्ष्य लोन पर निर्भरता कम करना और लागत घटाना है। 

9. डीपफेक (Deepfake)

11-Nov-2023

इस तकनीक के माध्यम से रियल फोटो या वीडियो में दूसरे के चेहरे को फिट कर फेक फोटो या वीडियो बनाया जाता है, जो रियल लगता है। इसे तैयार करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद ली जाती है। इसे डीप लर्निंग भी कहा जाता है।

10. पोंजी स्कीम (Ponzi scheme)

10-Nov-2023

यह एक निवेश घोटाला है। इसमें पोंजी स्कीम आयोजक निवेशकों के धन को कम जोखिम या बिना किसी जोखिम के अधिक धन वापसी का वादा करते हैं। इसमें मौजूदा निवेशकों में नए निवेशकों से एकत्रित धन का वितरण किया जाता है।

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR