New
GS Foundation (P+M) - Delhi: 26 Feb, 11:00 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 15 Feb, 10:30 AM Call Our Course Coordinator: 9555124124 GS Foundation (P+M) - Delhi: 26 Feb, 11:00 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 15 Feb, 10:30 AM Call Our Course Coordinator: 9555124124

IMPORTANT TERMINOLOGY

पाठ्यक्रम में उल्लिखित विषयों की पारिभाषिक शब्दावलियों एवं देश-दुनिया में चर्चा में रही शब्दावलियों से परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाने का चलन तेजी से बढ़ा है। यह खंड वस्तुनिष्ठ और लिखित दोनों परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है। शब्दावलियों से परिचय अभ्यर्थियों को कम परिश्रम से अधिक अंक लाने में मदद करता है। इस खंड में प्रतिदिन एक महत्वपूर्ण शब्दावली से परिचय कराया जाता है।

प्रतिदिन की सबसे महत्वपूर्ण News पढ़ने के लिए यहाँ Click करें

1. माइक्रोवेव हथियार (Microwave Weapons )

21-Oct-2023

माइक्रोवेव हथियार शरीर के अंदर मौजूद पानी को गर्म कर देते हैं। ये हथियार कम घातक होते हैं, जिससे कोई गंभीर चोट लगने या मौत का खतरा नहीं होता है। इस तरह के हथियारों से कुछ समय के लिए जलन, उल्टियां और कमजोरी रहती है। इन हथियारों को ‘डायरेक्ट एनर्जी वेपंस’ भी कहा जाता है।

2. ब्लास्ट वाटर (Ballast Water)

20-Oct-2023

ब्लास्ट वाटर का उपयोग समुद्री जहाजों के संतुलन एवं गतिशीलता के लिए किया जाता है। खासकर खाली जहाजों के द्वारा अपशिष्ट जल छोड़ने या माल उतारने के बाद तटीय जल ले लिया जाता है और अन्य बंदरगाह पर छोड़ दिया जाता है। ब्लास्ट वाटर ताज़ा या खारा जल हो सकता है।

3. ग्रीनवाश (Greenwash)

19-Oct-2023

पर्यावरण के अनुकूल उत्पादों की बढ़ती उपभोक्ता मांग का फायदा उठाने के लिए पर्यावरण संरक्षण का झूठा या अतिशयोक्तिपूर्ण दावा करने की प्रक्रिया है, जिसके माध्यम से यह प्रभाव व्यक्त किया जाता हैं कि कंपनी के उत्पाद ईको-फ्रेंडली और पर्यावरणीय रूप से उपयुक्त हैं।

4. क्लोरीनीकरण (Chlorination)

18-Oct-2023

पानी में क्लोरीन या क्लोरीन यौगिकों को मिलाने की प्रक्रिया को जल क्लोरीनीकरण कहा जाता है। इस विधि का उपयोग पानी में बैक्टीरिया, वायरस और अन्य रोगाणुओं को मारने के लिए किया जाता है। पानी में क्लोरीन मिलाने पर हाइपोक्लोरस  अम्ल बनता है, जो कीटाणुनाशक यौगिक है।

5. इकोमार्क (Eco Mark)

17-Oct-2023

इसे भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा उन उत्पादों के प्रमाण चिह्न के रूप में जारी किया जाता है, जिनके पूरे जीवन चक्र यानी कच्चे माल, विनिर्माण, उपयोग और निपटान के दौरान प्रदूषण की संभावना न के बराबर है। इसका लोगो एक मिट्टी का बर्तन है।

6. लाफ़र वक्र (Laffer curve)

16-Oct-2023

यह वक्र कर की दर और कर राजस्व के बीच संबंध की व्याख्या करता है। इसके अनुसार कर की दर बढ़ाने पर कर राजस्व में वृद्धि कर की एक इष्टतम दर तक होती है, इसके बाद कर की दर बढ़ाने पर कर राजस्व में कमी आने लगती है।

7. नकबा (Nakba)

15-Oct-2023

नकबा अरबी भाषा का शब्द है, जिसका अर्थ 'तबाही' है।इसका उपयोग 1948 की घटनाओं और फ़िलिस्तीनी क्षेत्रों पर इजरायलियों के चल रहे कब्जे तथा वहाँ से अरब लोगों के विस्थापन के लिए किया गया था। वर्तमान में गाजा पर इजरायली सेना की कार्रवाई को फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने दूसरा नकबा बताया है।

8. अर्हत (Arhat)

14-Oct-2023

बौद्ध धर्म मेंअर्हत’ ऐसे व्यक्ति को कहा जाता है, जिसने अस्तित्व की यथार्थ प्रकृति का अंतर्ज्ञान प्राप्त कर लिया हो और जिसे निर्वाण की प्राप्त हो चुकी हो। पालि में अर्हत को 'अरहंत' कहा जाता है। थेरवाद परंपरा में अर्हत की स्थिति को किसी बौद्ध मतावलंबी के लिए अंतिम लक्ष्य माना गया है।

9. इकोक्लाइन (Ecocline)

13-Oct-2023

एक पारिस्थितिकी तंत्र से दूसरे पारिस्थितिकी तंत्र के क्रम में निरंतर बदलाव होता रहता है और दोनों के बीच कोई स्पष्ट सीमा नहीं होती है, इसे इकोक्लाइन या पारिस्थितिकीय ढाल कहते हैं।

10. कर्नाटक पद्धति (Karnataka Method)

12-Oct-2023

इस पद्धति का प्रयोग भारत छोड़ो आन्दोलन के दौरान किया गया, जिसमें किसानों के अंशकालिक जत्थे दिन में खेती करते थे तथा रात को तोड़-फोड़ की कार्यवाही में भाग लेते थे।

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR