New
GS Foundation (P+M) - Delhi: 26 March, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 30 March, 10:30 AM Call Our Course Coordinator: 9555124124 Request Call Back GS Foundation (P+M) - Delhi: 26 March, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 30 March, 10:30 AM Call Our Course Coordinator: 9555124124 Request Call Back

IMPORTANT TERMINOLOGY

पाठ्यक्रम में उल्लिखित विषयों की पारिभाषिक शब्दावलियों एवं देश-दुनिया में चर्चा में रही शब्दावलियों से परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाने का चलन तेजी से बढ़ा है। यह खंड वस्तुनिष्ठ और लिखित दोनों परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है। शब्दावलियों से परिचय अभ्यर्थियों को कम परिश्रम से अधिक अंक लाने में मदद करता है। इस खंड में प्रतिदिन एक महत्वपूर्ण शब्दावली से परिचय कराया जाता है।

प्रतिदिन की सबसे महत्वपूर्ण News पढ़ने के लिए यहाँ Click करें

1. लेम-डक सत्र Lame-Duck Session)

15-Nov-2023

यह नई लोकसभा के गठन से पूर्व वर्तमान लोकसभा का अंतिम सत्र होता है। वर्तमान लोकसभा के वे सदस्य, जो नई लोकसभा हेतु निर्वाचित नहीं हो पाते 'लेम-डक' कहलाते हैं।

2. व्हाइट गुड्स (White Goods)

14-Nov-2023

इसके अंतर्गत घरेलू उपकरण जैसे- एयर कंडीशनर, रेफ्रिजरेटर, वाशिंग मशीन, डिशवॉशर, एल.ई.डी. लाइट्स आदि शामिल हैं। सामान्यतः इनका रंग सफेद होने के कारण इन्हें ‘व्हाइट गुड्स’ कहा जाता है। इनका इस्तेमाल इन्सटालेशन के बाद ही किया जा सकता है। 

3. लोकसभा एथिक्स कमेटी (Lok Sabha Ethics Committee)

13-Nov-2023

यह सांसदों के नैतिक आचरण की निगरानी के लिए बनाई गई समिति है। यह 2015 में अस्तित्व में आई थी। इसे लोकसभा का स्थायी हिस्सा भी बनाया गया है। यह 15-सदस्यीय समिति एक वर्ष की अवधि के लिए होती है।

4. ज़ीरो बजट नेचुरल कृषि

12-Nov-2023

यह बिना किसी खर्च और खरीद की कृषि है। इसमें रासायनिक कीटनाशक और उर्वरकों का प्रयोग नहीं होता है। यह महाराष्ट्र के किसान सुभाष पालेकर द्वारा विकसित ‘रसायन मुक्त कृषि’ का एक रूप है। इसका लक्ष्य लोन पर निर्भरता कम करना और लागत घटाना है। 

5. डीपफेक (Deepfake)

11-Nov-2023

इस तकनीक के माध्यम से रियल फोटो या वीडियो में दूसरे के चेहरे को फिट कर फेक फोटो या वीडियो बनाया जाता है, जो रियल लगता है। इसे तैयार करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद ली जाती है। इसे डीप लर्निंग भी कहा जाता है।

6. पोंजी स्कीम (Ponzi scheme)

10-Nov-2023

यह एक निवेश घोटाला है। इसमें पोंजी स्कीम आयोजक निवेशकों के धन को कम जोखिम या बिना किसी जोखिम के अधिक धन वापसी का वादा करते हैं। इसमें मौजूदा निवेशकों में नए निवेशकों से एकत्रित धन का वितरण किया जाता है।

7. हेलीकॉप्टर मनी (Helicopter Money)

09-Nov-2023

आर्थिक संकट में उपभोग कम हो जाने के कारण मांग में कमी आ जाती है, जिसे बढ़ाने के लिए सरकार लोगों के खर्च और उपभोग के लिए पैसे बांटती है। सरकार द्वारा खर्च किए गए इस धन को हेलीकॉप्टर मनी कहते हैं।

8. एपीसेंटर (Epicenter)

08-Nov-2023

एपीसेंटर पृथ्वी की सतह पर वह स्थान है जहाँ भूकंपीय तरगें सबसे पहले पहुँचती हैं। इसका उपयोग भूकंप के प्रसार और प्रभावों का अध्ययन करने के लिए एक संदर्भ बिंदु के रूप में किया जाता है, जबकि वह वास्तविक बिंदु जहां से भूकंपीय तरंगें उत्पन्न होती हैं, उसे हाइपोसेंटर कहते हैं।

9. बर्नआउट सिंड्रोम (Burnout Syndrome)

07-Nov-2023

एक जैसा रूटीन जब परेशान करने लगे और खुद की जिंदगी उबाऊ लगने लगे, तो इसकी निरंतरता आगे चलकर वह बर्नआउट सिंड्रोम का रूप ले लेती है। डब्ल्यूएचओ के मुताबिक, बर्नआउट सिंड्रोम ‘क्रोनिक वर्कप्लेस स्ट्रेस’ की वजह से हो सकता है। यानी काम को लेकर अत्यधिक तनाव इस सिंड्रोम के शुरुआती लक्षण है।

10. फिएट मनी (Fiat Money)

06-Nov-2023

सरकार द्वारा जारी एक मुद्रा है, जिसे कानूनी निविदा घोषित किया जाता है। इसका कोई आंतरिक या निश्चित मूल्य नहीं होता है और न ही यह सोने या चांदी जैसी किसी भी मूर्त संपत्ति द्वारा समर्थित होती है। उदाहरण के लिए-भारतीय मुद्रा, अमेरिकी डॉलर, यूरो आदि।

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR