New
GS Foundation (P+M) - Delhi: 26 March, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 30 March, 10:30 AM Call Our Course Coordinator: 9555124124 Request Call Back GS Foundation (P+M) - Delhi: 26 March, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 30 March, 10:30 AM Call Our Course Coordinator: 9555124124 Request Call Back

IMPORTANT TERMINOLOGY

पाठ्यक्रम में उल्लिखित विषयों की पारिभाषिक शब्दावलियों एवं देश-दुनिया में चर्चा में रही शब्दावलियों से परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाने का चलन तेजी से बढ़ा है। यह खंड वस्तुनिष्ठ और लिखित दोनों परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है। शब्दावलियों से परिचय अभ्यर्थियों को कम परिश्रम से अधिक अंक लाने में मदद करता है। इस खंड में प्रतिदिन एक महत्वपूर्ण शब्दावली से परिचय कराया जाता है।

प्रतिदिन की सबसे महत्वपूर्ण News पढ़ने के लिए यहाँ Click करें

1. फिएट मनी (Fiat Money)

06-Nov-2023

सरकार द्वारा जारी एक मुद्रा है, जिसे कानूनी निविदा घोषित किया जाता है। इसका कोई आंतरिक या निश्चित मूल्य नहीं होता है और न ही यह सोने या चांदी जैसी किसी भी मूर्त संपत्ति द्वारा समर्थित होती है। उदाहरण के लिए-भारतीय मुद्रा, अमेरिकी डॉलर, यूरो आदि।

2. मौद्रिक घाटा monetary deficit)

05-Nov-2023

कुल खर्चों का कुल प्राप्तियों पर आधिक्य यानी बजट घाटे को मौद्रिक घाटा भी कहते हैं क्योंकि बजट घाटे के वित्तीयन करने के लिए इस घाटे के मूल्य के बराबर अर्थव्यवस्था में मुद्रा की मात्रा बढ़ जाती है।

3. ऑपरेशन जीरो ऑवर (Operation Zero Hour)

04-Nov-2023

8 अगस्त,1942 को भारत छोड़ो आंदोलन का ऐलान करने पर ब्रिटिश सेना ने उसी रात 12 बजे महात्मा गांधी समेत कांग्रेस के सभी बड़े नेताओं को गिरफ्तार करने के लिए ऑपरेशन चलाया था, जिसे ऑपरेशन जीरो ऑवर नाम दिया था।

4. कलारीपयट्टू (Kalaripayattu)

03-Nov-2023

इसे दुनिया की सबसे पुरानी मार्शल आर्ट माना जाता है। यह कला कदम एवं आसन का एक संयोजन होती है। इसकी उत्पत्ति दक्षिण भारत के केरल में हुई। ऋषि अगस्त्य को इसका संस्थापक माना जाता है। यह युद्ध कला दुनिया भर में सम्मानित एवं प्रशंसित है।

5. ऑफ बजट उधार (Off Budget Borrowing)

02-Nov-2023

यह सरकार द्वारा प्रयोग किए जाने वाले वित्तीयन के ऐसे विकल्प हैं, जो बजट में प्रदर्शित नहीं होते हैं जिससे सरकार का राजकोषीय घाटा प्रभावित नहीं होता है। अर्थशास्त्रियों का एक वर्ग मानता है कि इसके कारण सरकार के राजकोषीय घाटे की वास्तविक स्थिति का पता नहीं लग पाता है। 

6. पंचायतन शैली

02-Nov-2023

यह मंदिर की एक रचना शैली है, जिसमें मुख्य मंदिर चार सहायक मंदिरों से घिरा होता है। सामान्यतः हिंदू मंदिर पश्चिम-पूर्व धुरी के साथ बनाए जाते हैं, जिसमें चार सहायक मंदिर उत्तर-पूर्व, दक्षिण-पूर्व, दक्षिण-पश्चिम व उत्तर-पश्चिम में होंगे। इस शैली के उदाहरण हैं-कंदरिया महादेव मंदिर, लिंगराज मंदिर, दशावतार मंदिर है।

7. जैविक ऑक्सीजन मांग (Biological Oxygen Demand)

01-Nov-2023

पानी में मौजूद कार्बनिक पदार्थों या जैविक कचरे के जैव रासायनिक ऑक्सीकरण यानी विघटन के दौरान सूक्ष्मजीवों द्वारा उपयोग की जाने वाली ऑक्सीजन की आवश्यक मात्रा को जैविक ऑक्सीजन मांग कहा जाता है। इसे प्रति लीटर पानी में मिलीग्राम ऑक्सीजन में व्यक्त किया जाता है।

8. क्राउडिंग आउट इफेक्ट (Crowding out effect)

31-Oct-2023

सरकार की विस्तारवादी राजकोषीय नीति से जब खर्च में बढ़ोत्तरी होती है, तो सरकार इसकी  भरपाई आतंरिक बाज़ार से करती है। इससे बैंक एवं वित्तीय संस्थाओं के पास तरलता में कमी आने के कारण ब्याज दर बढ़ने लगती है, जिससे निजी निवेश हतोत्साहित होता है। 

9.  लियोपोल्ड मैट्रिक्स (Leopold matrix)  

30-Oct-2023

इस पद्धति में किसी परियोजना का पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रभावों का आकलन किया जाता है। मैट्रिक्स पंक्तियाँ, पर्यावरण और समाज के प्रमुख पहलुओं को कवर करती हैं; जबकि कॉलम, परियोजना की गतिविधियों को सूचीबद्ध करते हैं।

10. हेजिंग (Hedging)

29-Oct-2023

अर्थव्यवस्था में हेजिंग वह प्रक्रिया है, जिसके माध्यम से बाज़ार जोखिम को समाप्त किया जाता है। इसके लिए लोग निश्चित कीमतों पर अग्रिम सौदे करते हैं अर्थात लोग वायदा कारोबार करते हैं।

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR