New
GS Foundation (P+M) - Delhi: 30 July, 11:30 AM July Exclusive Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 14th July 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 14th July, 8:30 AM July Exclusive Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 14th July 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi: 30 July, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 14th July, 8:30 AM

IMPORTANT TERMINOLOGY

पाठ्यक्रम में उल्लिखित विषयों की पारिभाषिक शब्दावलियों एवं देश-दुनिया में चर्चा में रही शब्दावलियों से परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाने का चलन तेजी से बढ़ा है। यह खंड वस्तुनिष्ठ और लिखित दोनों परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है। शब्दावलियों से परिचय अभ्यर्थियों को कम परिश्रम से अधिक अंक लाने में मदद करता है। इस खंड में प्रतिदिन एक महत्वपूर्ण शब्दावली से परिचय कराया जाता है।

प्रतिदिन की सबसे महत्वपूर्ण News पढ़ने के लिए यहाँ Click करें

1. सुपरबग (Superbug)

21-Dec-2023

जब एंटीबायोटिक दवाओं का प्रयोग बहुतायत में किया जाता है, तो रोगकारक सूक्ष्मजीव (बैक्टीरिया, कवक, वायरस, परजीवी आदि) इन दवाओं के प्रति प्रतिरोध विकसित कर लेते हैं, जिसे एंटीमाइक्रोबायल रेजिस्टेंट कहते हैं। इस स्थिति में व्यक्ति पर इन दवाओं का असर कम या ख़त्म हो जाता है। प्रतिरोध विकसित इन सूक्ष्मजीवों को एंटीबायोटिक-रेसिस्टेंट बैक्टीरिया या सुपरबग कहते हैं।

2. आर्बिट्रेज (Arbitrage)

20-Dec-2023

यह अलग-अलग बाजारों में प्रचलित कीमत अंतरों का लाभ उठाने की प्रक्रिया है। इसके तहत  एक व्यक्ति कम कीमत वाले बाजार से इक्विटी, वस्तुएं आदि खरीदता है और उन्हें ऊँची कीमत वाले बाजार में बेचकर लाभ प्राप्त करता है। इस प्रक्रिया से बाजारों का कीमत अंतर कम होने लगता है और बाजारों का एकीकरण होता है।

3. ओपन मार्केट ऑपरेशन (Open Market Operation)

19-Dec-2023

इसके अंतर्गत रिजर्व बैंक वाणिज्यिक बैंकों के साथ सरकारी प्रतिभूतियों का लेन-देन करके अर्थव्यवस्था में तरलता को प्रभावित करता है। यदि तरलता का स्तर बढ़ाना होता है तो रिजर्व बैंक वाणिज्यिक बैंकों से सरकारी प्रतिभूतियां खरीदता है और उन्हें धन देने के बजाय उनके रिज़र्व को बढ़ा देता है। यदि तरलता का स्तर कम करना होता है तो रिजर्व बैंक वाणिज्यिक बैंकों को प्रतिभूतियां बेचकर उनका रिज़र्व कम कर देता है।

4. पारिस्थितिकी निकेत (Ecological Niche)

18-Dec-2023

किसी आवास में कई प्रजातियाँ निवास कर सकती हैं किन्तु जब ये प्रजातियाँ आवास में होती हैं तब यह अपनी प्रकार्यात्मक विशिष्टता के अनुसार आवास में निश्चित क्षेत्र का चुनाव करती हैं। इस क्षेत्र को पारिस्थितिक कर्मता या आला या निकेत कहा जाता है।

5. मसाला बॉन्ड (Masala Bond)

17-Dec-2023

ये बांड विदेशों में जारी किए जाते हैं और यह वहां की स्थानीय मुद्रा के बजाय भारतीय रुपए में होते हैं। इन्हें RDBs (Rupee Denominated Bonds) भी कहते हैं। इसे सरकार के साथ-साथ निजी क्षेत्र द्वारा भी जारी किया जा सकता है। ‘मसाला बांड’ शब्द का पहली बार प्रयोग IFC (अंतर्राष्ट्रीय वित्त निगम) के द्वारा किया गया था।

6. डिजीयात्रा (Digi Yatra)

16-Dec-2023

यह एक ऐसी तकनीकी है, जो फेशियल रिकॉग्निशन टेक्नोलॉजी (एफआरटी) के आधार पर बोर्डिंग प्रक्रिया को संपर्क रहित काफी तेज और सहज बना देती है। इसके तहत प्रत्येक यात्री को हर चेकिंग पॉइंट पर तीन सेकंड से कम समय लगता है। इसमें आपका चेहरा ही आपकी पहचान है, जो आईडी प्रूफ और बोर्डिंग पास के रूप में भी काम करता है।

7. डिजिटल अरेस्ट (Digital Arrest)

15-Dec-2023

यह ठगी का नया हथकंडा है, जिसमें लोगों को कॉलिंग आदि के जरिए ब्लैकमेल किया जाता है। इसमें साइबर अपराधी नकली पुलिस अधिकारी या अन्य जांच एजेंसी के अधिकारी  बनकर लोगों को डराते-धमकाते हैं। केस को रफा-दफा करने के लिए पैसों की मांग करते हैं।

8. ग्रीष्म-निष्क्रियता (Aestivation)

14-Dec-2023

यह एक प्रकार की सुषुप्तावस्था है, जिसमें जीव उच्च तापमान से हानि तथा शुष्कता के जोखिम से बचाव के लिए असक्रियता तथा निम्न उपापचय दर से अनुकूलित होते हैं। यह प्रक्रिया प्रायः ग्रीष्म ऋतु में होती है। कुछ स्थलीय तथा जलीय दोनों ही जीवों में ग्रीष्म निंद्रा या ग्रीष्म निष्क्रियता पायी जाती है; जैसे- मरुभूमि गिलहरी आदि।

9. कार्बन फुटप्रिंट (Carbon Footprint)

13-Dec-2023

यह इकाई समय में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से किसी व्यक्ति या संस्था की जीवनशैली और गतिविधियों का समर्थन करने के लिए उत्पादित ग्रीनहाउस गैसों (मुख्य रूप से कार्बन डाई ऑक्साइड) की कुल मात्रा को प्रदर्शित करता है।

10. जीडीपी डिफ्लेटर (GDP Deflator)

12-Dec-2023

यह अनुपात वास्तविक जीडीपी और नाममात्र जीडीपी के बीच अंतर को प्रदर्शित करता है, जिसके माध्यम से उत्पादन में वृद्धि के बजाए उच्च कीमतों के कारण हुई जीडीपी में वृद्धि की गणना करना संभव होता है। यानी यह मुद्रास्फीति को मापने का एक अधिक व्यापक तरीका है।

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR