New
GS Foundation (P+M) - Delhi: 26 March, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 30 March, 10:30 AM Call Our Course Coordinator: 9555124124 Request Call Back GS Foundation (P+M) - Delhi: 26 March, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 30 March, 10:30 AM Call Our Course Coordinator: 9555124124 Request Call Back

IMPORTANT TERMINOLOGY

पाठ्यक्रम में उल्लिखित विषयों की पारिभाषिक शब्दावलियों एवं देश-दुनिया में चर्चा में रही शब्दावलियों से परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाने का चलन तेजी से बढ़ा है। यह खंड वस्तुनिष्ठ और लिखित दोनों परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है। शब्दावलियों से परिचय अभ्यर्थियों को कम परिश्रम से अधिक अंक लाने में मदद करता है। इस खंड में प्रतिदिन एक महत्वपूर्ण शब्दावली से परिचय कराया जाता है।

प्रतिदिन की सबसे महत्वपूर्ण News पढ़ने के लिए यहाँ Click करें

1. सेक्स सॉर्टेड सीमन (Sex Sorted Semen)

07-Feb-2025

यह ‘लिंग चयनित’ वीर्य होता है जिसका उपयोग मवेशियों एवं भैंसों के लिए कृत्रिम गर्भाधान में किया जाता है, ताकि 90% से अधिक चयनित लिंग (मादा) का जन्म हो सके, जबकि पारंपरिक वीर्य से बराबर अनुपात (50:50) में नर एवं मादा के जन्म की संभावना होती है।

2. प्रेस्टन वक्र (Preston Curve)

06-Feb-2025

इस वक्र के अनुसार, किसी देश की प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि एक सीमा के बाद वहां के लोगों की औसत आयु में बहुत अधिक वृद्धि नहीं करती है। जब किसी गरीब देश में प्रति व्यक्ति आय बढ़ती है तो पोषण, स्वच्छता और बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुँच के कारण औसत आयु भी बढ़ जाती है। हालाकि, एक निश्चित सीमा के बाद यह स्थिर होने लगती है।

3. हाइपरगेमी (Hypergamy)

04-Feb-2025

हाइपरगेमी जान-बूझकर या अवचेतन रूप से किसी ऐसे व्यक्ति से शादी या डेटिंग करने का कार्य है, जिसके बारे में व्यक्ति को लगता है कि वह उससे ज्यादा सफल या सुरक्षित है। प्रायः यह वित्तीय सुरक्षा हासिल करने, प्रतिष्ठा बढ़ाने या आत्म-मूल्य और पहचान के 'उच्च स्तर' की तलाश करने की इच्छा के कारण हो सकता है।

4. सैडफिशिंग (Sadfishing)

03-Feb-2025

यह एक सोशल मीडिया ट्रेंड है, जिसमें लोग अपनी भावनाओं और दुखद कहानियाँ को बढ़ा-चढ़ा कर पेश करते हैं। इसका उद्देश्य   दूसरों का ध्यान, सहानुभूति या सहारा प्राप्त करना होता है। सैडफिशिंग शब्द ‘सैड’ (दुःख) और ‘फिशिंग’ (जाल फेंकने) से बना है।

5. सारोस (Saros)

01-Feb-2025

सारोस खगोल विज्ञान में 18 वर्ष एवं 111/3 दिन के अंतराल को संदर्भित करता है जिसके बाद पृथ्वी, सूर्य व चंद्रमा के लगभग समान सापेक्ष स्थिति में लौटने के बाद चंद्रग्रहण एवं सूर्यग्रहण का रिपीट साइकिल (दुहराव चक्र) शुरू होता है। प्रत्येक सारोस के बाद पिंडों की सापेक्ष स्थिति थोड़ी बदल जाती है। सोरोस के पश्चात् लगभग 54 वर्ष के अंतराल को एक्सेलिगमोस (Exeligmos) कहते हैं।

6. बर्ड रिंगिंग (Bird ringing)

31-Jan-2025

यह प्रवासी पक्षियों के बारे में जानकारी एकत्र करने का एक वैज्ञानिक तरीका है। इसमें प्रवासी पक्षियों के पैर या पंख में धातु या प्लास्टिक का छल्ला पहनाकर मुक्त कर दिया जाता है। इन छल्लों पर क्रम संख्या और छल्ला पहनने वाले पक्षी की जानकारी होती है। इसकी मदद से पक्षियों की पहचान की जाती है।

7. स्माइलिंग डिप्रेशन (Smiling Depression)

30-Jan-2025

स्माइलिंग डिप्रेशन से पीड़ित लोग बाहर से प्रसन्न एवं सक्रिय दिखते हैं, किंतु आंतरिक रूप से अवसाद के कष्टदायक लक्षणों का अनुभव करते हैं। डिप्रेशन से व्यक्ति में ऊर्जा की कमी होती है और निष्क्रियता की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, किंतु स्माइलिंग डिप्रेशन में ऊर्जा का स्तर प्रभावित नहीं होता है। इसलिए इसमें आत्महत्या का खतरा अधिक हो सकता है।

8. लिपस्टिक इंडेक्स (Lipstick Index)

29-Jan-2025

लिपस्टिक इंडेक्स को 911 हमलों के बाद लियोनार्ड लॉडर ने गढ़ा था। लॉडर के अनुसार, मंदी के दौरान महिलाएँ अधिक महंगे उत्पादों के बजाय लिपस्टिक जैसी कम कीमतों वाले उत्पादों को खरीदना पसंद करती हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, यह सिद्धांत कठिन आर्थिक समय के दौरान उपभोक्ता के व्यवहार में परिवर्तन को दर्शाता है। लिपस्टिक इंडेक्स मंदी के दृष्टिकोण का एक अच्छा पैमाना माना जाता है।

9. पीढ़ा देउला (Pida Deula)

28-Jan-2025

इसे 'चपटी सीट वाला मंदिर' भी कहा जाता है क्योंकि इसका शिखर सीढ़ीदार किंतु संकुचित पिरामिड जैसा होता है और अंत में इसके ऊपर 'आमलक' होता है। भुवनेश्वर का भास्करेश्वर मंदिर पीढ़ा देउला शैली का एकमात्र ज्ञात स्वतंत्र नमूना है।

10. ब्रेकीथेरेपी (Brachytherapy)

27-Jan-2025

यह एक प्रकार की रेडिएशन थेरेपी है। इसमें रेडियोधर्मी स्रोतों को ट्यूमर के बहुत निकट रखा जाता है, जिससे रेडिएशन की उच्च मात्रा ट्यूमर को नष्ट करती है। यह पद्धति उन कैंसर रोगियों के लिए लाभदायक है जिनका ट्यूमर को सर्जरी से हटाना मुश्किल होता है।

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR