New
IAS Foundation Course (Pre. + Mains) - Delhi: 20 Jan, 11:30 AM | Prayagraj: 5 Jan, 10:30 AM | Call: 9555124124

IMPORTANT TERMINOLOGY

पाठ्यक्रम में उल्लिखित विषयों की पारिभाषिक शब्दावलियों एवं देश-दुनिया में चर्चा में रही शब्दावलियों से परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाने का चलन तेजी से बढ़ा है। यह खंड वस्तुनिष्ठ और लिखित दोनों परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है। शब्दावलियों से परिचय अभ्यर्थियों को कम परिश्रम से अधिक अंक लाने में मदद करता है। इस खंड में प्रतिदिन एक महत्वपूर्ण शब्दावली से परिचय कराया जाता है।

प्रतिदिन की सबसे महत्वपूर्ण News पढ़ने के लिए यहाँ Click करें

1. विलंबित क्षतिपूर्ति (Deferred Compensation)

30-Jan-2023

यह एक प्रकार की प्रोत्साहन योजना है जिसका उपयोग नियोक्ता प्रमुख कर्मचारियों को बनाये रखने के लिये करते हैं। इसे संघीय नियमों के तहत योग्य या गैर-योग्य के रूप में संरचित किया जा सकता है। गैर-योग्य विलंबित क्षतिपूर्ति का जोखिम यह है कि यदि कंपनी दिवालिया हो जाती है तो कर्मचारी को आर्थिक हानि हो सकती है।

2. मार्केटिंग मिक्स (Marketing Mix)

27-Jan-2023

किसी उत्पाद या सेवा के सफलतापूर्वक विपणन के लिये मार्केटिंग मिक्स को प्रमुख विचार माना जाता है। यह अवधारणा 1950 के दशक के आसपास विपणन उद्योग के विकास के साथ सामने आई। इसे 4पी (उत्पाद, मूल्य, स्थान और प्रचार) के रूप में जाना जाता है। इसके तहत किसी उत्पाद का विपणन करते समय उपभोक्ता की पसंद, आवश्यकता, उत्पाद का प्रतिस्पर्धा में अव्वल होना तथा निर्माता कंपनी का ग्राहकों पर प्रभाव जैसे कई कारकों को शामिल किया जाता है।

3. इम्यून इंप्रिंटिंग (Immune Imprinting)

25-Jan-2023

इम्यून इंप्रिंटिंग संक्रमण या टीकाकरण के माध्यम से सामना किये गए पहले वैरिएंट के आधार पर शरीर की अपनी प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया को दोहराने की एक प्रवृत्ति है। यह तब घटित होती है जब कोई वैरिएंट एक ही रोगज़नक़ के नए या थोड़े अलग प्रकार के साथ सामने आता है।

4. शैडो बैनिंग (Shadow Banning)

24-Jan-2023

यह पद सोशल मीडिया कंपनियों द्वारा उपयोगकर्ता के किसी पोस्ट की दृश्यता को सीमित करने के लिये चोरी-छिपे की जा रही कार्रवाई को संदर्भित करता है। वर्तमान में इस पद का उपयोग सोशल मीडिया पोस्ट पर इच्छित ध्यानाकर्षण न पाए जाने के कारण असंतोष व्यक्त करने के लिये भी किया जा रहा है।

5. मेडे कॉल (Mayday call)

19-Jan-2023

मेडे कॉल एक आपातकालीन कॉल है जिसका उपयोग आपात स्थिति (जहाज या विमान में) का संकेत देने के लिये किया जाता है। हालांकि, इसका उपयोग कई अन्य स्थितियों में किया जा सकता है। आपातकालीन स्थिति प्रदर्शित करने के लिये ‘मेडे’ शब्द को लगातार तीन बार बोला जाता है ताकि इसे समान लगने वाला कोई अन्य शब्द या वाक्यांश न समझा जाए।

6. एकाकी तरंगे (Solitary Waves)

18-Jan-2023

एकाकी तरंगे विशिष्ट विद्युत क्षेत्र में एकध्रुवीय या द्विध्रुवीय उतार-चढ़ाव हैं जो निरंतर आयाम-चरण संबंधों का पालन करती है। तरंग-कण अंतःक्रियाओं के माध्यम से ये तरंगे सीधे कण ऊर्जा, प्लाज्मा हानि एवं परिवहन आदि को नियंत्रित करते हैं। भारतीय भू-चुंबकत्व संस्थान (IIG) के वैज्ञानिकों ने मंगल ग्रह के चुंबकीय क्षेत्र में एकाकी तरंगों की उपस्थिति की सूचना दी है।

7. गौर मारिया (Gaur Maria)

17-Jan-2023

गौर मारिया छत्तीसगढ़ की मारिया जनजाति द्वारा किया जाने वाला एक आनुष्ठानिक नृत्य है। इसमें भैसों की सींग धारण करके भैसों की गतिविधियों का अनुसरण किया जाता है। इसे पुरुष एवं महिलाओं द्वारा सामूहिक रूप से प्रस्तुत किया जाता है।

8. क्रेडिट डिफॉल्ट स्वैप (Credit Default Swap)

16-Jan-2023

क्रेडिट डिफॉल्ट स्वैप एक वित्तीय डेरिवेटिव है जो एक निवेशक को दूसरे निवेशक से अपने क्रेडिट जोखिम को स्वैप या ऑफसेट करने की अनुमति देता है। इसके तहत ऋणदाता उस निवेशक से क्रेडिट डिफॉल्ट स्वैप खरीदता है जो उधारकर्ता द्वारा डिफॉल्ट होने पर उन्हें प्रतिपूर्ति करने के लिये सहमत होता है। सेबी ने वैकल्पिक निवेश कोष को भी क्रेडिट डिफॉल्ट स्वैप की अनुमति दी है।

9. पोरम्बोक भूमि (Poramboke Land)

13-Jan-2023

दक्षिण भारत में गाँव में स्थित सार्वजनिक उपयोग की भूमि को पोराम्बोक भूमि कहा जाता है। ये सार्वजनिक भूमि राज्य में स्थानीय कानूनों के माध्यम से उपयोग की जाती थी। बाद में राज्यों ने इनका प्रबंधन ग्राम पंचायतों को सौंप दिया। देश के विभिन्न राज्यों में इन्हें अलग-अलग नामों, जैसे- शामलाट देह, मंडवेली, ग्रामसभा भूमि आदि के नाम से जाना जाता है।

10. शॉर्ट सेलिंग (Short Selling)

12-Jan-2023

शॉर्ट सेलिंग एक निवेश रणनीति है जो स्टॉक या अन्य शेयरों की कीमत में गिरावट का अनुमान लगाती है। इसमें एक निवेशक शेयर उधार लेकर इसे खुले बाजार में बेचता है और बाद में इसे कम पैसे में वापस खरीदने की योजना बनाता है। शॉर्ट सेलिंग में उच्च जोखिम-लाभांश अनुपात होता है।

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR