New
GS Foundation (P+M) - Delhi: 26 Feb, 11:00 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 15 Feb, 10:30 AM Call Our Course Coordinator: 9555124124 GS Foundation (P+M) - Delhi: 26 Feb, 11:00 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 15 Feb, 10:30 AM Call Our Course Coordinator: 9555124124

IMPORTANT TERMINOLOGY

पाठ्यक्रम में उल्लिखित विषयों की पारिभाषिक शब्दावलियों एवं देश-दुनिया में चर्चा में रही शब्दावलियों से परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाने का चलन तेजी से बढ़ा है। यह खंड वस्तुनिष्ठ और लिखित दोनों परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है। शब्दावलियों से परिचय अभ्यर्थियों को कम परिश्रम से अधिक अंक लाने में मदद करता है। इस खंड में प्रतिदिन एक महत्वपूर्ण शब्दावली से परिचय कराया जाता है।

प्रतिदिन की सबसे महत्वपूर्ण News पढ़ने के लिए यहाँ Click करें

1. स्पिलओवर प्रभाव (Spillover Effect)

16-Feb-2023

स्पिलओवर प्रभाव से आशय एक देश में घटित होने वाली असंबद्ध घटनाओं का दूसरे देशों की अर्थव्यवस्थाओं पर पड़ने वाले प्रभाव से है। उदाहरण- यदि अमेरिका में उपभोक्ता व्यय में गिरावट आती है तो इसका प्रभाव उन अर्थव्यवस्थाओं पर भी पड़ता है जो निर्यात बाज़ार के रूप में अमेरिका पर निर्भर हैं।

2. ट्रांसफर प्राइसिंग (Transfer Pricing)

15-Feb-2023

ट्रांसफर प्राइसिंग का लेखांकन तब होता है जब वस्तु या सेवाओं का एक ही कंपनी के विभिन्न प्रभागों या सहायक कंपनियों के मध्य आदान-प्रदान किया जाता है। मूल कंपनी के समग्र कर बोझ को कम करने के लिये कंपनियाँ ट्रांसफर प्राइसिंग का उपयोग करती हैं। आयकर विभाग ने बीबीसी पर ट्रांसफर प्राइसिंग के तहत कर अपवंचन का आरोप लगाया है।

3. फ्री फ्लोट (Free Float)

13-Feb-2023

फ्री फ्लोट सार्वजनिक रूप से सूचीबद्ध कंपनी के कुल शेष शेयरों के अनुपात को संदर्भित करता है जो बाजार में व्यापार के लिये आसानी से उपलब्ध है। सामान्यतया प्रवर्तकों (Promoters) एवं बड़े संस्थागत निवेशकों द्वारा शेष शेयरों का बाजार में स्वतंत्र रूप से कारोबार नहीं किया जाता है। किसी कंपनी का फ्री फ्लोट निवेशकों को सार्वजनिक बाजार में कंपनी के शेयरों की संभावित तरलता के संबंध में जानकारी प्रदान करता है।

4. इकॉनोमिक मोट (Economic Moat)

10-Feb-2023

यह किसी व्यवसाय की अपने प्रतिस्पर्धियों पर बढ़त बनाए रखने की क्षमता को संदर्भित करता है। इसमें कंपनी का आकार, परिसंपत्ति एवं लागत के माध्यम से बढ़त शामिल है। इस पद को प्रसिद्ध निवेशक वारेन बफेट ने लोकप्रिय बनाया था।

5. ह्यूमन माइंस (Human Mines)

09-Feb-2023

यह वर्तमान में कई चीनी व्यक्तियों की हताशा को दर्शाने के लिये प्रयोग किया जाने वाला पद है जो चीन की शिक्षा, रोजगार एवं स्वास्थ्य देखभाल नीतियों का विरोध करते हैं। उन्हें लगता है कि उनके बच्चों को भी उसी दासता का सामना करना पड़ेगा जो उनकी पिछली पीढ़ियों को भुगतना पड़ा था।

6. ले-ऑफ़ (Lay-off)

08-Feb-2023

यह खराब आर्थिक स्थिति या कार्य की कमी के कारण किसी कंपनी द्वारा अपने कर्मचारियों या श्रमिकों का अस्थायी या स्थायी कार्य-मुक्ति को संदर्भित करने के लिये उपयोग किया जाने वाला पद है। गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, अमेज़न तथा डेल जैसी टेक-कंपनियों द्वारा वर्तमान में इसका प्रयोग किया जा रहा है।

7. रिवर्स फ्लिपिंग (Reverse Flipping)

07-Feb-2023

एक विदेशी कंपनी के संपूर्ण स्वामित्व को किसी अन्य देश की कंपनी को हस्तांतरित करने की प्रक्रिया को रिवर्स फ्लिपिंग कहते है। इसमें विदेशी कंपनी के सभी बौद्धिक संपदा अधिकारों एवं उसके स्वामित्व वाले सभी डाटा का हस्तांतरण शामिल होता है। यह प्रभावी रूप से एक विदेशी कंपनी को एक देशी इकाई की 100% सहायक कंपनी में बदल देता है।

8. स्पंज शहर (Sponge City)

31-Jan-2023

स्पंज शहर पद का उपयोग शहरी क्षेत्रों, जैसे- वृक्षों, झीलों एवं पार्कों या वर्षा जल को अवशोषित करने तथा बाढ़ को रोकने के उद्देश्य से अन्य प्राकृतिक क्षेत्रों का वर्णन करने के लिये किया जाता है। हाल के वर्षों में जलवायु परिवर्तन के परिणामों से निपटने के लिये प्रकृति-आधारित समाधानों के उपयोग में वृद्धि हुई है।

9. विलंबित क्षतिपूर्ति (Deferred Compensation)

30-Jan-2023

यह एक प्रकार की प्रोत्साहन योजना है जिसका उपयोग नियोक्ता प्रमुख कर्मचारियों को बनाये रखने के लिये करते हैं। इसे संघीय नियमों के तहत योग्य या गैर-योग्य के रूप में संरचित किया जा सकता है। गैर-योग्य विलंबित क्षतिपूर्ति का जोखिम यह है कि यदि कंपनी दिवालिया हो जाती है तो कर्मचारी को आर्थिक हानि हो सकती है।

10. मार्केटिंग मिक्स (Marketing Mix)

27-Jan-2023

किसी उत्पाद या सेवा के सफलतापूर्वक विपणन के लिये मार्केटिंग मिक्स को प्रमुख विचार माना जाता है। यह अवधारणा 1950 के दशक के आसपास विपणन उद्योग के विकास के साथ सामने आई। इसे 4पी (उत्पाद, मूल्य, स्थान और प्रचार) के रूप में जाना जाता है। इसके तहत किसी उत्पाद का विपणन करते समय उपभोक्ता की पसंद, आवश्यकता, उत्पाद का प्रतिस्पर्धा में अव्वल होना तथा निर्माता कंपनी का ग्राहकों पर प्रभाव जैसे कई कारकों को शामिल किया जाता है।

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR