New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 05th Jan., 2026 Winter Sale offer UPTO 75% + 10% Off GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 15th Dec., 11:00 AM Winter Sale offer UPTO 75% + 10% Off GS Foundation (P+M) - Delhi : 05th Jan., 2026 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 15th Dec., 11:00 AM

IMPORTANT TERMINOLOGY

पाठ्यक्रम में उल्लिखित विषयों की पारिभाषिक शब्दावलियों एवं देश-दुनिया में चर्चा में रही शब्दावलियों से परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाने का चलन तेजी से बढ़ा है। यह खंड वस्तुनिष्ठ और लिखित दोनों परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है। शब्दावलियों से परिचय अभ्यर्थियों को कम परिश्रम से अधिक अंक लाने में मदद करता है। इस खंड में प्रतिदिन एक महत्वपूर्ण शब्दावली से परिचय कराया जाता है।

प्रतिदिन की सबसे महत्वपूर्ण News पढ़ने के लिए यहाँ Click करें

1. स्तंभ कोशिका (Stem Cell)

11-Jan-2024

यह जीवों में पाई जाने वाली कोशिकाओं का एक समूह है, जो समसूत्री विभाजन द्वारा विभिन्न प्रकार की कोशिकाओं को जन्म दे सकता है। इन कोशिकाओं में अलग-अलग प्रकार की अनेक कोशिकाओं में विभाजित होने की क्षमता होती है।

2. श्याम विवर (Black hole)

10-Jan-2024

यह खगोलीय पिंड है, जिसका घनत्व अत्यधिक होता है। अतः उससे उत्पन्न गुरुत्वाकर्षण बल इतना शक्तिशाली होता है कि यह प्रकाश को भी पूर्णतः अवशोषित कर लेता है। यही कारण है कि श्याम विवर को देख पाना आसान नहीं होता है। यह तारों के जीवनकाल के अंत में सुपरनोवा विस्फोट के अवशेषों से बनता है।

3. बायोलिचिंग (Bioleaching)

09-Jan-2024

जब किसी अयस्क से धातु के निष्कर्षण के लिये किसी जीवाणु या कवक का प्रयोग किया जाता है तो इसे 'बायोलिचिंग' कहते हैं। इस विधि की सहायता से कॉपर, लेड, आर्सेनिक, निकेल, कोबाल्ट इत्यादि का निष्कर्षण किया जाता है। एस्परगिलस नाइजर, पेनिसीलियम सिम्प्लीसीयम आदि बायोलिचिंग में प्रयोग किये जाने वाले प्रमुख कवक हैं।

4. क्रायोजनिक तकनीक (Cryogenic Technology)

08-Jan-2024

क्रायो का शाब्दिक अर्थ ‘अत्यंत निम्न ताप’ होता है। इस तकनीक में क्रायोजनिक प्रणोदक का प्रयोग होता है अर्थात् इसमें तरल हाइड्रोजन को ईंधन तथा तरल ऑक्सीजन को ऑक्सीकारक के रूप में प्रयुक्त किया जाता। है। सामान्यतः हाइड्रोजन गैस -253°C पर तथा ऑक्सीजन गैस -183°C पर तरल अवस्था में बदल जाती है।

5. गोल्डीलॉक्स ज़ोन (Goldilocks Zone)

07-Jan-2024

यह किसी तारे के चारो ओर उतनी दूरी का क्षेत्र है, जहाँ पृथ्वी जैसा वातावरण रखने वाला ग्रह अपनी सतह पर पानी को द्रव अवस्था में रख सकता है। यानी उस ग्रह की सतह न तो बहुत ठंडी और न ही बहुत गर्म हो अर्थात् उस ग्रह पर जीवन की संभावना हो। इसे वासयोग्य क्षेत्र (Habitable Zone) भी कहा जाता है।

6. स्टैगफ्लेशन (Stagflation)

06-Jan-2024

यह अर्थव्यवस्था की वह अवस्था है, जिसमें मुद्रास्फीति के साथ-साथ मंदी एवं बेरोजगारी की स्थिति बनी रहती है। अर्थव्यवस्था को इस थिति से बाहर निकालने में राजकोषीय और मौद्रिक नीतियों की प्रभावशीलता कम हो जाती है। यह शब्द वर्ष 1965 में यूनाइटेड किंगडम के इयान मैकलेओड द्वारा दिया गया।

7. इनपुट टैक्स क्रेडिट (Input tax credit)

05-Jan-2024

इस प्रक्रिया के अंतर्गत पंजीकृत उत्पादकों, व्यापारियों और सेवा प्रदाताओं को आगत (Input) पर लगे कर या तो वापस लौटा दिए जाते हैं या उन्हें आउटपुट पर टैक्स का भुगतान करते समय समायोजन (Offset) करने की छूट दी जाती है। यह प्रक्रिया GST में भी लागू होती है।

8. ब्लैक जैव-प्रौद्योगिकी (Black Biotechnology)

04-Jan-2024

जैव-प्रौद्योगिकी का जैव-आतंक, जैव-हथियार तथा जैव-युद्ध से संबंधित अनुप्रयोग ब्लैक जैव प्रौद्योगिकी कहलाता है। इसके अंतर्गत विषैले सूक्ष्मजीव पर शोध किया जाता है, जो जैविक हथियार बन सकते हैं।  

   

9. जैव विविधता हॉटस्पॉट (Biological Hotspot)

03-Jan-2024

इसका संबंध एक ऐसे क्षेत्र से है, जहाँ स्थानिक स्तर पर पौधों, जंतुओं और सूक्ष्मजीवों की प्रजातियों की अधिकता होती है। इसके निर्धारण के दो मानदंड हैं; पहला, जहाँ संवहनीय पौधों की 1500 स्थानिक प्रजातियाँ पाई जाती हों और दूसरा, उनके मूल आवासों के 70 प्रतिशत भाग नष्ट हो गए हों। इस शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग नॉर्मन मायर (1988) ने किया था।

10. पुश-पुल तकनीकी (Push-Pull Technology)

02-Jan-2024

ट्रेन से संबंधित इस तकनीकी में दो इंजन होते हैं। ट्रेन के आगे लगा इंजन पूरी ट्रेन को खींचने का काम करता है और ट्रेन में सबसे पीछे लगा इंजन ट्रेन को धक्का देता है। इस तकनीक से   ट्रेन कम समय में गति पकड़ लेती है साथ ही इसकी गति भी बढ़ जाती है।

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR