पाठ्यक्रम में उल्लिखित विषयों की पारिभाषिक शब्दावलियों एवं देश-दुनिया में चर्चा में रही शब्दावलियों से परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाने का चलन तेजी से बढ़ा है। यह खंड वस्तुनिष्ठ और लिखित दोनों परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है। शब्दावलियों से परिचय अभ्यर्थियों को कम परिश्रम से अधिक अंक लाने में मदद करता है। इस खंड में प्रतिदिन एक महत्वपूर्ण शब्दावली से परिचय कराया जाता है।
प्रतिदिन की सबसे महत्वपूर्ण News पढ़ने के लिए यहाँ Click करें
24-Jan-2023
यह पद सोशल मीडिया कंपनियों द्वारा उपयोगकर्ता के किसी पोस्ट की दृश्यता को सीमित करने के लिये चोरी-छिपे की जा रही कार्रवाई को संदर्भित करता है। वर्तमान में इस पद का उपयोग सोशल मीडिया पोस्ट पर इच्छित ध्यानाकर्षण न पाए जाने के कारण असंतोष व्यक्त करने के लिये भी किया जा रहा है।
19-Jan-2023
मेडे कॉल एक आपातकालीन कॉल है जिसका उपयोग आपात स्थिति (जहाज या विमान में) का संकेत देने के लिये किया जाता है। हालांकि, इसका उपयोग कई अन्य स्थितियों में किया जा सकता है। आपातकालीन स्थिति प्रदर्शित करने के लिये ‘मेडे’ शब्द को लगातार तीन बार बोला जाता है ताकि इसे समान लगने वाला कोई अन्य शब्द या वाक्यांश न समझा जाए।
18-Jan-2023
एकाकी तरंगे विशिष्ट विद्युत क्षेत्र में एकध्रुवीय या द्विध्रुवीय उतार-चढ़ाव हैं जो निरंतर आयाम-चरण संबंधों का पालन करती है। तरंग-कण अंतःक्रियाओं के माध्यम से ये तरंगे सीधे कण ऊर्जा, प्लाज्मा हानि एवं परिवहन आदि को नियंत्रित करते हैं। भारतीय भू-चुंबकत्व संस्थान (IIG) के वैज्ञानिकों ने मंगल ग्रह के चुंबकीय क्षेत्र में एकाकी तरंगों की उपस्थिति की सूचना दी है।
17-Jan-2023
गौर मारिया छत्तीसगढ़ की मारिया जनजाति द्वारा किया जाने वाला एक आनुष्ठानिक नृत्य है। इसमें भैसों की सींग धारण करके भैसों की गतिविधियों का अनुसरण किया जाता है। इसे पुरुष एवं महिलाओं द्वारा सामूहिक रूप से प्रस्तुत किया जाता है।
16-Jan-2023
क्रेडिट डिफॉल्ट स्वैप एक वित्तीय डेरिवेटिव है जो एक निवेशक को दूसरे निवेशक से अपने क्रेडिट जोखिम को स्वैप या ऑफसेट करने की अनुमति देता है। इसके तहत ऋणदाता उस निवेशक से क्रेडिट डिफॉल्ट स्वैप खरीदता है जो उधारकर्ता द्वारा डिफॉल्ट होने पर उन्हें प्रतिपूर्ति करने के लिये सहमत होता है। सेबी ने वैकल्पिक निवेश कोष को भी क्रेडिट डिफॉल्ट स्वैप की अनुमति दी है।
13-Jan-2023
दक्षिण भारत में गाँव में स्थित सार्वजनिक उपयोग की भूमि को पोराम्बोक भूमि कहा जाता है। ये सार्वजनिक भूमि राज्य में स्थानीय कानूनों के माध्यम से उपयोग की जाती थी। बाद में राज्यों ने इनका प्रबंधन ग्राम पंचायतों को सौंप दिया। देश के विभिन्न राज्यों में इन्हें अलग-अलग नामों, जैसे- शामलाट देह, मंडवेली, ग्रामसभा भूमि आदि के नाम से जाना जाता है।
12-Jan-2023
शॉर्ट सेलिंग एक निवेश रणनीति है जो स्टॉक या अन्य शेयरों की कीमत में गिरावट का अनुमान लगाती है। इसमें एक निवेशक शेयर उधार लेकर इसे खुले बाजार में बेचता है और बाद में इसे कम पैसे में वापस खरीदने की योजना बनाता है। शॉर्ट सेलिंग में उच्च जोखिम-लाभांश अनुपात होता है।
11-Jan-2023
जब कोई कंपनी अपने मौजूदा व्यवसाय के नए शेयरों को बेचकर या वितरित करके एक नई स्वतंत्र कंपनी बनाती है, तो इसे स्पिन ऑफ कहा जाता है। स्पिन ऑफ़ एक प्रकार का विनिवेश है। स्पिन ऑफ़ को स्पिन आउट या स्टारबर्स्ट के रूप में भी जाना जाता है।
10-Jan-2023
ओट्टनथुलाल केरल का गायन एवं नृत्य कला-रूप है जो अपने हास्य व सामाजिक व्यंग्य के लिये प्रसिद्ध है। कथकली एवं कुडियाट्टम जैसे अधिक जटिल नृत्य-रूपों के विपरीत यह कला अपनी सादगी के लिये प्रसिद्ध है। इसकी शुरुआत 18वीं शताब्दी में मलयालम कवि कंचन नंबियार ने की थी।
09-Jan-2023
हाउस लिस्टिंग जनगणना के उद्देश्य से किसी दिये गए क्षेत्र में सभी संपत्तियों का डाटा एकत्र करने एवं उसे बनाए रखने की प्रक्रिया है। इसमें संपत्ति का मूल विवरण, जैसे- संपत्ति के स्वामी, घरों या कमरों की संख्या, संपत्ति का प्रकार व उसकी आयु आदि को शामिल किया जाता है।
Our support team will be happy to assist you!