New
IAS Foundation Course (Pre. + Mains) - Delhi: 20 Jan, 11:30 AM | Prayagraj: 5 Jan, 10:30 AM | Call: 9555124124

IMPORTANT TERMINOLOGY

पाठ्यक्रम में उल्लिखित विषयों की पारिभाषिक शब्दावलियों एवं देश-दुनिया में चर्चा में रही शब्दावलियों से परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाने का चलन तेजी से बढ़ा है। यह खंड वस्तुनिष्ठ और लिखित दोनों परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है। शब्दावलियों से परिचय अभ्यर्थियों को कम परिश्रम से अधिक अंक लाने में मदद करता है। इस खंड में प्रतिदिन एक महत्वपूर्ण शब्दावली से परिचय कराया जाता है।

प्रतिदिन की सबसे महत्वपूर्ण News पढ़ने के लिए यहाँ Click करें

1. बैंकों का बैंक (Bank of Banks)

06-Nov-2024

सभी बैंक, भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) में उसी प्रकार खाते रखे हुए हैं जैसे व्यक्तिगत ग्राहक और कारोबारी अपने खाते सामान्य बैंकों में रखे हुए हैं। बैंकों के बैंक के रूप में RBI अन्य बैंकों के नकद कोषों के एक अंश को अपने पास सुरक्षित रखता है।

2. साख राशनिंग (Credit Rationing)

05-Nov-2024

अवांछित क्षेत्रों में मुद्रा के अनावश्यक प्रवाह को नियंत्रित करने एवं वांछित क्षेत्रों के लिये ऋण की उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से साख राशनिंग के तहत आर.बी.आई. वाणिज्यिक बैंकों द्वारा ऋण प्रदान करने की अधिकतम सीमा का निर्धारण करता है।

3. टियर-2 पूंजी (Tier-2 Capital)

04-Nov-2024

यह एक प्रकार से अनुपूरक पूंजी है, जो टियर-1 की तुलना में कम तरल होती है अर्थात् इसकी जोखिम वहन करने की क्षमता कम होती है। इस पूंजी के अंतर्गत अघोषित संचित निधियाँ, हाइब्रिड ऋण पूंजी, असुरक्षित ऋण, बैंकिंग गतिविधियों से प्राप्त आय और प्रतिभूतियों के रूप में पूंजी आदि को शामिल किया जाता है।

4. कॉल मनी बाज़ार (Call Money Market)

02-Nov-2024

कॉल मनी बाज़ार अत्यंत लघु-अवधि वाले फंड का बाज़ार होता है, जिसमें बिना किसी प्रत्याभूति के फंड का उधार लेन-देन होता है। कॉल मनी का विनिमय मुख्यतः बैंकों के बीच होता है। इसमें बैंक स्वयं ही उधारकर्ता और ऋणदाता होते हैं। सामान्यतः इसकी अवधि एक रात की होती है।

5. पीयर टू पीयर लेंडिंग (Peer to Peer Lending)

29-Oct-2024

वह व्यवस्था जिसके अंतर्गत एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से एक व्यक्ति या संस्था द्वारा अन्य व्यक्तियों से बिना किसी मध्यस्थ के ऋण लिया जाता है, पीयर टू पीयर उधारी कहलाती हैं। यह एक असुरक्षित श्रेणी का ऋण है। इसमें ब्याज दर का निर्धारण ऋणी एवं ऋणदाता के मध्य आपसी सहमति के आधार पर किया जाता है।

6. विमुद्रीकरण (Demonetisation)

28-Oct-2024

यह ऐसी आर्थिक प्रक्रिया है, जिसमें किसी देश की सरकार द्वारा मुद्रा प्रणाली में हस्तक्षेप करके किसी मुद्रा विशेष की कानूनी वैधता ख़त्म कर दी जाती है। सामान्यतः इसका उद्देश्य काले धन को खत्म करना होता है। इस प्रक्रिया में काला धन छिपाने वाले लोगों को न चाहते हुए भी अपनी संपत्ति की घोषणा करनी पड़ती है।

7. कठोर मौद्रिक नीति (Tight monetary policy)

26-Oct-2024

इस प्रकार की मौद्रिक नीति के तहत तरलता को कम कर मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने के उद्देश्य से ब्याज दर में वृद्धि की जाती है। इससे आर्थिक संवृद्धि दर पर विपरीत प्रभाव पड़ने की संभावना रहती है।

8. मुद्रा बाज़ार (Money Market)

25-Oct-2024

यह एक ऐसा बाज़ार है, जहाँ लघु-अवधि (एक वर्ष से कम) के लिये मौद्रिक संपत्तियों या प्रतिभूतियों का क्रय-विक्रय होता है। मुद्रा बाज़ार के माध्यम से ही भारतीय रिज़र्व बैंक तरलता की मात्रा को नियंत्रित करता है।

9. वचन पत्र (Promissory Note)

24-Oct-2024

वचन-पत्र वे ऋण साधन हैं, जो कंपनियों और व्यक्तियों को बैंक के अलावा किसी अन्य स्रोत से वित्तपोषण प्राप्त करने की अनुमति देते हैं। इसमें जारीकर्ता निश्चित व्यक्ति या उसके आदेशानुसार किसी अन्य व्यक्ति को निश्चित राशि का भुगतान निश्चित अवधि पर करने का वचन देता है। एक वचन-पत्र में ऋण से संबंधित सभी शर्तें शामिल होती हैं, जैसे कि प्रमुख राशि, ब्याज दर, परिपक्वता तिथि तथा जारी करने की तारीख, जगह और जारीकर्ता के हस्ताक्षर आदि।

10. सहायक संधि (Subsidiary Alliance)

23-Oct-2024

यह ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी और भारतीय रियासतों के बीच एक प्रकार की मैत्री संधि थी। इसका प्रयोग भारत के गवर्नर जनरल लॉर्ड वेलेजली (1798-1805 ई.) द्वारा भारत में ब्रिटिश साम्राज्य की स्थापना के लिए किया गया, हालाँकि  सहायक संधि प्रणाली का सर्वप्रथम प्रयोग फ्राँसीसी गवर्नर डुप्ले ने किया था।

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR