New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 20th Nov., 11:30 AM Month End Sale offer UPTO 75% Off, Valid Till : 28th Nov., 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 03rd Nov., 11:00 AM Month End Sale offer UPTO 75% Off, Valid Till : 28th Nov., 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi : 20th Nov., 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 03rd Nov., 11:00 AM

IMPORTANT TERMINOLOGY

पाठ्यक्रम में उल्लिखित विषयों की पारिभाषिक शब्दावलियों एवं देश-दुनिया में चर्चा में रही शब्दावलियों से परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाने का चलन तेजी से बढ़ा है। यह खंड वस्तुनिष्ठ और लिखित दोनों परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है। शब्दावलियों से परिचय अभ्यर्थियों को कम परिश्रम से अधिक अंक लाने में मदद करता है। इस खंड में प्रतिदिन एक महत्वपूर्ण शब्दावली से परिचय कराया जाता है।

प्रतिदिन की सबसे महत्वपूर्ण News पढ़ने के लिए यहाँ Click करें

1. पंचायतन शैली

02-Nov-2023

यह मंदिर की एक रचना शैली है, जिसमें मुख्य मंदिर चार सहायक मंदिरों से घिरा होता है। सामान्यतः हिंदू मंदिर पश्चिम-पूर्व धुरी के साथ बनाए जाते हैं, जिसमें चार सहायक मंदिर उत्तर-पूर्व, दक्षिण-पूर्व, दक्षिण-पश्चिम व उत्तर-पश्चिम में होंगे। इस शैली के उदाहरण हैं-कंदरिया महादेव मंदिर, लिंगराज मंदिर, दशावतार मंदिर है।

2. जैविक ऑक्सीजन मांग (Biological Oxygen Demand)

01-Nov-2023

पानी में मौजूद कार्बनिक पदार्थों या जैविक कचरे के जैव रासायनिक ऑक्सीकरण यानी विघटन के दौरान सूक्ष्मजीवों द्वारा उपयोग की जाने वाली ऑक्सीजन की आवश्यक मात्रा को जैविक ऑक्सीजन मांग कहा जाता है। इसे प्रति लीटर पानी में मिलीग्राम ऑक्सीजन में व्यक्त किया जाता है।

3. क्राउडिंग आउट इफेक्ट (Crowding out effect)

31-Oct-2023

सरकार की विस्तारवादी राजकोषीय नीति से जब खर्च में बढ़ोत्तरी होती है, तो सरकार इसकी  भरपाई आतंरिक बाज़ार से करती है। इससे बैंक एवं वित्तीय संस्थाओं के पास तरलता में कमी आने के कारण ब्याज दर बढ़ने लगती है, जिससे निजी निवेश हतोत्साहित होता है। 

4.  लियोपोल्ड मैट्रिक्स (Leopold matrix)  

30-Oct-2023

इस पद्धति में किसी परियोजना का पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रभावों का आकलन किया जाता है। मैट्रिक्स पंक्तियाँ, पर्यावरण और समाज के प्रमुख पहलुओं को कवर करती हैं; जबकि कॉलम, परियोजना की गतिविधियों को सूचीबद्ध करते हैं।

5. हेजिंग (Hedging)

29-Oct-2023

अर्थव्यवस्था में हेजिंग वह प्रक्रिया है, जिसके माध्यम से बाज़ार जोखिम को समाप्त किया जाता है। इसके लिए लोग निश्चित कीमतों पर अग्रिम सौदे करते हैं अर्थात लोग वायदा कारोबार करते हैं।

6. दोहरा घाटा (Twin Deficit)

28-Oct-2023

दोहरे घाटे से तात्पर्य किसी देश में राजकोषीय घाटा और चालू खाता घाटा दोनों की एक साथ उपस्थिति से है। राजकोषीय घाटा सरकार की आय से अधिक व्यय को दर्शाता है, जबकि चालू खाता घाटा में किसी देश के वस्तु और सेवाओं के आयात का मूल्य उसके निर्यात से अधिक होता है।

7. जीडीपी डिफ्लेटर (GDP Deflator)

27-Oct-2023

किसी अर्थव्यवस्था में जीडीपी पर मुद्रास्फीति के प्रभाव का एक संकेतक है। इसका प्रयोग  वास्तविक जीडीपी और नाममात्र जीडीपी में हुए मूल्य परिवर्तन के मूल्य की गणना हेतु किया जाता है। इसे अंतर्निहित मूल्य डिफ्लेटर के रूप में भी जाना जाता है।

8. कॉमन कार्बन मेट्रिक (Common Carbon Metric)

26-Oct-2023

संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) द्वारा समर्थितकॉमन कार्बन मेट्रिक’ संपूर्ण विश्व में निर्माण कार्यों के कार्बन पदचिह्न को मापने की एक सार्वभौमिक विधि है। यह वैश्विक इमारतों से उत्सर्जित कार्बन का लगातार मूल्यांकन और तुलना करने एवं सुधारों को मापने की अनुमति प्रदान करता है।

9. मियावाकी पद्धति (Miyawaki Method)

25-Oct-2023

यह तेजी से जंगल उगाने की तकनीक है। इसमें देशी प्रजाति के पौधों को कम दूरी पर लगाया जाता है, जो कम स्थान घेरने के साथ ही अन्य पौधों की वृद्धि में भी सहायक होते हैं। इस पद्धति के प्रणेता जापानी वनस्पति वैज्ञानिक अकीर मियावाकी हैं।

10. अनिवार्यता का सिद्धांत (The doctrine of ‘Essentiality’)

24-Oct-2023

यह सिद्धांत उन धार्मिक प्रथाओं की रक्षा के लिए विकसित हुआ है, जो उस धर्म के लिए  आवश्यक अथवा अभिन्न हैं एवं किसी भी मौलिक अधिकार का उल्लंघन नहीं करते हैं सर्वोच्च न्यायालय की संवैधानिक पीठ ने 1954 में शिरूर मठ मामले में इस सिद्धांत को दिया।

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X