New
July Offer: Upto 75% Discount on all UPSC & PCS Courses | Offer Valid : 5 - 12 July 2024 | Call: 9555124124

IMPORTANT TERMINOLOGY

1. क्रॉस सब्सिडी (Cross Subsidy)

19-Oct-2020

क्रॉस सब्सिडी प्राइस शिफ्टिंग की एक प्रणाली है, जिसे भुगतानकर्ताओं के दो वर्गों या समूहों के लिये मूल्य नीति में भिन्नता के रूप में परिभाषित किया जाता है। उपभोक्ताओं के एक समूह को सब्सिडी देने के लिये किसी दूसरे समूह से अतिरिक्त शुल्क वसूलने की प्रक्रिया ‘क्रॉस सब्सिडी’ कहलाती है। उदाहरणस्वरूप, भारत में कृषि अथवा स्वास्थ्य जैसे कुछ क्षेत्रों में कम दरों पर बिजली उपलब्ध कराने के लिये औद्योगिक क्षेत्र को दी जाने वाली बिजली पर अतिरिक्त शुल्क लगाया जाता है।

2. न्यायालय की अवमानना (Contempt of court)

17-Oct-2020

न्यायालय अवमानना अधिनियम, 1971 के अनुसार, न्यायालय की अवमानना का अर्थ न्यायालय की गरिमा एवं उसके अधिकारों के प्रति अनादर प्रदर्शित करना है। इस अधिनियम के तहत, न्यायालय की अवमानना को सिविल एवं आपराधिक अवमानना में वर्गीकृत किया गया है। सिविल अवमानना के अंतर्गत न्यायालय के डिक्री, निर्णय, आदेश आदि की अवज्ञा करना, वहीं आपराधिक अवमानना के अंतर्गत न्यायालय की निंदा से सम्बंधित बयान, निर्णय को प्रभावित करने का प्रयास या न्यायिक कार्यवाही में बाधा पहुँचाना आदि शामिल हैं।

अवमानना का दोषी पाए जाने पर 2000 रुपए का अर्थदंड या 6 महीने का कारावास अथवा दोनों हो सकते हैं। अवमानना के लिये दंड देने की शक्ति न सिर्फ उच्चतम न्यायालय में निहित है, बल्कि यह शक्ति उच्च न्यायलयों तथा अधीनस्थ न्यायालयों को भी प्राप्त है।

3. न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Price–MSP)

16-Oct-2020

‘न्यूनतम समर्थन मूल्य’, फसल बुवाई से पूर्व चयनित फसलों के लिये ‘कृषि लागत एवं मूल्य आयोग’ (CACP) की सिफारिश पर भारत सरकार द्वारा जारी किया जाता है। यह एक ऐसा मूल्य होता है, जिस पर भारत सरकार किसानों से चयनित फसलों की सीधे खरीद करती है। ‘बाज़ार हस्तक्षेप प्रणाली’ का मौलिक उद्देश्य भारतीय कृषि के समक्ष उपस्थित आकस्मिक संकटों तथा भारी उत्पादन के परिणामस्वरूप उत्पन्न मूल्य गिरावट या मूल्य अस्थिरता की स्थिति से किसानों को सुरक्षा प्रदान करना है।

4. विकृतगंधिता(Rancidity)

15-Oct-2020

तेल एवं वसायुक्त खाद्य पदार्थों का वायुजनित उपचयन के परिणामस्वरूप स्वाद एवं गंध में परिवर्तन होने से ख़राब होना ‘विकृतगंधिता’ कहलाता है। विकृतगंधिता की दर को कम करने या बचाव हेतु रेफ्रिजरेटर, एयरटाइट कंटेनर, खाद्य पदार्थों की पैकेजिंग में प्रति-ऑक्सीकारक (anti-oxidants) पदार्थों का इस्तेमाल किया जाता है, जैसे- चिप्स को ख़राब होने से बचाने हेतु पैकेट से ऑक्सीजन को प्रतिस्थापित कर नाइट्रोजन गैस भरी जाती है।

5. नेट न्यूट्रैलिटी (Net neutrality)

14-Oct-2020

नेट न्यूट्रैलिटी का सिद्धांत सर्वप्रथम वर्ष 2003 में कोलम्बिया विश्वविद्यालय के प्राध्यापक टिम वू द्वारा प्रस्तुत किया गया था। यह सिद्धांत सभी इन्टरनेट उपभोक्ताओं के लिये समानता का व्यवहार सुनिश्चित करता है अर्थात् यह किसी भी इन्टरनेट सामाग्री (content) के प्रति भेदभावपूर्ण व्यवहार या हस्तक्षेप को प्रतिबंधित करता है। इसके अंतर्गत इंटरनेट सेवा प्रदाताओं द्वारा मनमाने ढंग से किसी भी वेबसाइट को अवरुद्ध करने, नियंत्रित या ब्लॉक करने तथा किसी वेबसाइट विशेष को तेज/धीमी इन्टरनेट स्पीड प्रदान करने से रोकने जैसी गतिविधियाँ शामिल हैं।

6. म्यूचुअल फंड

13-Oct-2020

‘म्यूचुअल फंड’ एक ऐसा ट्रस्ट है, जिसमें कई निवेशकों का पैसा एक जगह एकत्रित किया जाता है। इसके बाद इस फंड से बाज़ार में निवेश किया जाता है, अर्थात यह एक प्रकार का सामूहिक निवेश है। इस निवेश से होने वाले फायदे या नुकसान को निवेशकों में बाँट दिया जाता है। म्यूचुअल फंड को परिसम्पत्ति प्रबंधन कम्पनियों (AMC) द्वारा प्रबंधित किया जाता है। आमतौर पर प्रत्येक AMC में अनेक म्यूचुअल फंड योजनाएँ होती हैं।

7. शेल (मुखौटा) कम्पनी

12-Oct-2020

‘शेल (मुखौटा) कम्पनी’ आम तौर पर उस कम्पनी को इंगित करता है, जो सक्रिय कारोबार का संचालन नहीं करती या उस कम्पनी के पास महत्त्वपूर्ण परिसम्पत्ति नहीं है। इन कम्पनियों का प्रयोग कुछ मामलों में अवैध उद्देश्य के लिये किया जाता है, जैसे- कर चोरी, मनी लॉन्ड्रिंग (धन-शोधन), अस्पष्ट स्वामित्व, बेनामी सम्पत्ति आदि।
ध्यातव्य है कि कम्पनी अधिनियम, 2013 के अंतर्गत ‘शेल कम्पनी’ को परिभाषित नहीं किया गया है।

8. विंडो ड्रेसिंग

08-Oct-2020

विंडो ड्रेसिंग से आशय खुदरा व्यापार की वस्तुओं और सेवाओं की बिक्री हेतु उन्हें आकर्षक रूप में सजाने से है, लेकिन वित्त के क्षेत्र में इस शब्द का अर्थ व्यवसाय के वित्तीय विवरणों को सार्वजानिक रूप से जारी करने से पहले उन्हें वास्तविक स्थिति से बेहतर दिखने के प्रयास से है। इसका उद्देश्य वित्तीय विवरणों को निवेशकों के लिये आकर्षित बनाना है।

9. टेबलटॉप रनवे (Tabletop Runway)

03-Oct-2020

‘टेबलटॉप रनवे’ सामान्यतः किसी पहाड़ी की चोटी को काटकर बनाए जाते हैं, जिससे एक प्रकार के पठार या टेबलटॉप जैसी आकृति का निर्माण हो जाता है। किसी भी मार्जिन स्थान के आभाव में ये रनवे लैंडिंग के लिये मुश्किल माने जाते हैं। भारत के प्रमुख टेबलटॉप रनवे कुल्लू, शिमला, कोझीकोड, मंगलुरु और लेंग्पुई में स्थित हैं।

10. वैक्सीन इंजरी (Vaccine Injury)

01-Oct-2020

‘वैक्सीन इंजरी’ सामान्यतः ऐसी स्थिति को कहा जाता है, जब वैक्सीन लगाने के कुछ समय बाद व्यक्ति के शरीर में कोई हानिकारक प्रभाव (Side Effect) या बीमारी प्रारम्भ हो जाती है। यद्यपि, जब तक यह सिद्ध न हो जाए कि वैक्सीन की वजह से व्यक्ति को सम्बंधित बीमारी नहीं हुई है, व्यक्ति के दावे को सही माना जाता है।



« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR