New
GS Foundation (P+M) - Delhi: 26 March, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 30 March, 10:30 AM Call Our Course Coordinator: 9555124124 Request Call Back GS Foundation (P+M) - Delhi: 26 March, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 30 March, 10:30 AM Call Our Course Coordinator: 9555124124 Request Call Back

IMPORTANT TERMINOLOGY

पाठ्यक्रम में उल्लिखित विषयों की पारिभाषिक शब्दावलियों एवं देश-दुनिया में चर्चा में रही शब्दावलियों से परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाने का चलन तेजी से बढ़ा है। यह खंड वस्तुनिष्ठ और लिखित दोनों परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है। शब्दावलियों से परिचय अभ्यर्थियों को कम परिश्रम से अधिक अंक लाने में मदद करता है। इस खंड में प्रतिदिन एक महत्वपूर्ण शब्दावली से परिचय कराया जाता है।

प्रतिदिन की सबसे महत्वपूर्ण News पढ़ने के लिए यहाँ Click करें

1. फैंग स्टॉक (FAANG Stocks)

12-Sep-2022

फैंग शब्द का प्रयोग पाँच प्रमुख अमेरिकी प्रौद्योगिकी कंपनियों के शेयरों को परिभाषित करने के लिये किया जाता है। इसमें मेटा (पहले फेसबुक), अमेज़ॅन, ऐप्पल, नेटफ्लिक्स तथा अल्फाबेट (पहले गूगल) शामिल हैं। इस शब्द को वर्ष 2013 में जिम क्रैमर ने प्रस्तुत किया था। ऐप्पल को वर्ष 2017 में इस समूह में शामिल किया गया।

2. एसिड-टेस्ट अनुपात (Acid-Test Ratio)

10-Sep-2022

यह किसी कंपनी की तरलता को इस आधार पर मापता है कि वर्तमान संपत्ति कितनी अच्छी तरह से वर्तमान देनदारियों को कवर कर सकती है। इसे सामन्यत: त्वरित अनुपात भी कहते हैं।

3. अद्वितीय बिक्री प्रस्ताव (Unique Selling Proposition)

09-Sep-2022

यह एक विपणन रणनीति है जिसे विनिर्माता द्वारा ग्राहकों को अपने ब्रांड या उत्पाद की विशेषताओं के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिये डिज़ाइन किया जाता है। यह इसको अन्य प्रतिस्पर्धी ब्रांडों से अद्वितीय बनाता है। इसे अद्वितीय विक्रय बिंदु या अद्वितीय मूल्य प्रस्ताव भी कहते हैं।

4. ख़ुम्स (Khums)

08-Sep-2022

मध्यकाल में ख़ुम्स शब्द का प्रयोग लूटे गए धन पर लगाए गए कर के लिये किया जाता था। इस्लामिक मान्यता के अनुसार इसका 20% भाग राज्य का और 80% भाग सैनिकों का होगा। हालाँकि, अलाउद्दीन खिलजी और मुहम्मद बिन तुगलक ने इस अनुपात को पलट दिया था।

5. बकाया देय दिन (Days Payable Outstanding)

07-Sep-2022

यह एक वित्तीय अनुपात है जो उस औसत समय (दिनों में) को इंगित करता है जिसमें एक कंपनी अपने व्यापार लेनदारों को बिल, चालान आदि का भुगतान करती है। अनुपात की गणना त्रैमासिक या वार्षिक आधार पर की जाती है। इससे कंपनी के नकदी बहिर्वाह प्रबंधन का पता चलता है।

6. न्यू फंड ऑफर (New Fund Offer)

05-Sep-2022

यह किसी निवेश कंपनी द्वारा प्रस्तुत किसी नए फंड के लिये पहली सदस्यता की पेशकश है। फर्म इसके माध्यम से प्रतिभूतियों की खरीद के लिये पूंजी जुटाती हैं। फंड की संरचना के अनुसार शुरुआती खरीदारी की पेशकश परिवर्तनशील होती है। आई.पी.ओ. के समान इसका उद्देश्य भी पूंजी जुटाना और निवेशकों को आकर्षित करना है।

7. नो-फ्रिल्स खाता (No-frills Accounts)

02-Sep-2022

नो-फ्रिल्स बैंक खाते की शुरुआत बैंकिंग सुविधाओं तक सार्वभौमिक पहुँच को सक्षम बनाने के लिये की गई थी। ऐसे खातों में न्यूनतम शेष राशि रखने की अनिवार्यता नहीं होती तथा अन्य बैंकिंग सुविधाएँ, जैसे- निकासी, एटीएम और डेबिट कार्ड की सुविधा शून्य शुल्क पर उपलब्ध करई जाती है। इन्हें बेसिक सेविंग बैंक डिपॉजिट अकाउंट भी कहते है।

8. रूटिंग नंबर (Routing Number)

01-Sep-2022

रूटिंग नंबर का उपयोग किसी वित्तीय संस्थान द्वारा अपनी पहचान करने के लिये किया जाता है। यह नंबर इंगित करता है कि खाता किस बैंक में है, जबकि खाता संख्या उस बैंक में खाताधारक की विशिष्ट पहचान को दर्शाता है। प्रत्येक वित्तीय लेनदेन के लिये इन दोनों की आवश्यकता होती है।

9. लिपस्टिक प्रभाव (Lipstick Effect)

29-Aug-2022

यह उस स्थिति को दर्शाता जब उपभोक्ता रिसेशन, आर्थिक मंदी या नकदी की कमी के दौरान भी छोटी-छोटी चीजों पर धन खर्च करके मानसिक संतुष्टि प्राप्त करने का प्रयास करते हैं। लिपस्टिक प्रभाव के आधार पर इन कम मूल्य वाली विलासिता संबंधी वस्तुओं की बिक्री का उपयोग आर्थिक मंदी के संकेतक के रूप में किया जा सकता है।

10. ड्यूपॉन्ट विश्लेषण (DuPont Analysis)

26-Aug-2022

ड्यूपॉन्ट विश्लेषण तकनीक का उपयोग इक्विटी पर रिटर्न के विभिन्न कारकों को विघटित करने के लिये किया जाता है। कोई निवेशक दो समान फर्मों की परिचालन दक्षता की तुलना करने के लिये इस विश्लेषण उपकरण का उपयोग कर सकता है। इसको वर्ष 1914 में ड्यूपॉन्ट कॉर्पोरेशन के कर्मचारी एफ. डोनाल्डसन ब्राउन ने विकसित किया था।

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR