New
IAS Foundation Course (Pre. + Mains) - Delhi: 20 Jan, 11:30 AM | Prayagraj: 5 Jan, 10:30 AM | Call: 9555124124

IMPORTANT TERMINOLOGY

पाठ्यक्रम में उल्लिखित विषयों की पारिभाषिक शब्दावलियों एवं देश-दुनिया में चर्चा में रही शब्दावलियों से परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाने का चलन तेजी से बढ़ा है। यह खंड वस्तुनिष्ठ और लिखित दोनों परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है। शब्दावलियों से परिचय अभ्यर्थियों को कम परिश्रम से अधिक अंक लाने में मदद करता है। इस खंड में प्रतिदिन एक महत्वपूर्ण शब्दावली से परिचय कराया जाता है।

प्रतिदिन की सबसे महत्वपूर्ण News पढ़ने के लिए यहाँ Click करें

1. रुल कर्व’ (rule curve)

03-Jun-2021

यह किसी भी बाँध के ‘मुख्य सुरक्षा’ तंत्र का भाग होता है जो बाँध के जलाशय में उतार-चढ़ाव के स्तर को निर्धारित करता है। बाँध के शटर को खोलने का कार्यक्रम ‘रुल कर्व’ पर आधारित होता है। रुल कर्व स्तर का निर्धारण बाढ़ जैसी आपात स्थिति में डैम शटर को खोलने से बचने हेतु किया जाता है।

2. परक्राम्य भांडागारण रसीद ( Negotiable Warehouse Receipt )

02-Jun-2021

परक्राम्य भांडागारण रसीद पंजीकृत गोदामों द्वारा जारी की जाती है। इसके आधार पर किसानों को बैंको से ऋण प्राप्त करने में आसानी होती है। यह शीर्ष विपणन मौसम में किसानों को संकटकाल की स्थिति में विवशतावश फसल की बिक्री से सुरक्षा प्रदान करती है। इसे वर्ष 2011 में लॉन्च किया गया था।
भांडागारण (विकास और विनियमन) अधिनियम, 2007 के तहत अक्टूबर 2010 में गठित भांडागारण विकास और विनियमन प्राधिकरण (डब्ल्यू.डी.आर.ए.) द्वारा इसका विनियमन किया जाता है।

3. विकृत सब्सिडी (Perverse subsidies)

31-May-2021

ऐसी सब्सिडी जिसका अनापेक्षित रूप से अर्थव्यवस्था और पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़े विकृत सब्सिडी कहलाती है। इस प्रकार की सब्सिडी उद्देश्य प्राप्ति के बावजूद भी राजनीतिक कारणों से जारी रहती है। फलतः सरकारी संसाधनों के दुरुपयोग होने से सरकार की वित्तीय स्थिति पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

4. हाइब्रिड मिसमैच (Hybrid Mismatch)

29-May-2021

जब बहुराष्ट्रीय कंपनियाँ कर वंचना के लिये विभिन्न देशों के कानूनों में विद्यमान अंतर का उपयोग करने का प्रयास करती हैं तो इसे हाइब्रिड मिसमैच कहते है।

5. पैरामेडिकल (Paramedical)

27-May-2021

इस प्रकार की चिकित्सा प्रणाली के अंतर्गत इलाज के दौरान अस्पताल में मरीजों की देखभाल की जाती है। साथ ही, आपातकालीन स्थिति में चिकित्सकीय सहायता भी उपलब्ध करायी जाती हैं। इससे संबंधित पेशेवर पैरामेडिक्स कहलाते हैं किंतु ये डॉक्टर अथवा नर्स नहीं होते। ये आवश्यकता पड़ने पर विभिन्न प्रकार की फ्लूइड और रेडियोलॉजी जाँच भी करते हैं तथा जाँच में इस्तेमाल होने वाले विभिन्न उपकरणों और मशीनों का रख रखाव भी इन्हीं के द्वारा किया जाता है।

6. काबासुरा कुडिनीर (Kabasura Kudineer)

20-May-2021

सिद्ध पद्धति का एक औषधीय काढ़ा है। यह कोरोना से संक्रमित रोगियों की श्वसन प्रक्रिया को सामान्य बनाए रखने तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिये उपयोगी है। इसके निर्माण में अदरक, पिप्पली, लौंग, सिरुकनोरी की जड़ जैसी पारंपरिक जड़ी बूटियों का प्रयोग किया गया है। आयुष मंत्रालय ने कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर का सामना करने के उद्देश्य इसे वितरित करने का देशव्यापी अभियान शुरू किया है।

7. उन्नत रसायन सेल (Advanced Chemistry Cell- ACC)

19-May-2021

उन्नत रसायन सेल नवीन पीढ़ी की इलेक्ट्रोड भंडारण प्रौद्योगिकी है, जिसके अंतर्गत विद्युत को इलेक्ट्रो-कैमिकल या रासायनिक ऊर्जा के रूप में भंडारित किया जा सकता है तथा आवश्यकता पड़ने पर, पुनः इसे विद्युत ऊर्जा के रूप में बदला जा सकता है।

8. आयरन डोम (Iron Dome)

13-May-2021

 यह इजरायल की सरकारी रक्षा एजेंसी 'राफेल एडवांस्ड डिफेंस सिस्टम्स' द्वारा विकसित एक वायु रक्षा प्रणाली है, जो रॉकेट को हवा में ही नष्ट कर देता है। इसे रक्षा मिसाइल बैटरी भी कहते हैं। हर बैटरी इंटरसेप्ट मिसाइल क्षमता से लैस होती है। यह रडार, कंट्रोल सेंटर और लॉन्चर की सहायता से काम करता है। इसे सिक्योर्ड वायरलेस कनेक्शन के जरिए ऑपरेट किया जाता है। यह हर मौसम में काम करने में सक्षम है।

9. हाइपोथर्मिया (Hypothermia)

11-May-2021

शरीर के तापमान का सामान्य से नीचे गिर जाना हाइपोथर्मिया कहलाता है। इस प्रक्रिया में शरीर में ऊष्मा उत्पन्न होने से पहले ही नष्ट हो जाती है। इससे पीड़ित व्यक्ति को कंपकंपी, थकान एवं श्वसन संबंधी समस्या होने लगती है। नवजात शिशु और बुज़ुर्ग इससे विशेष रूप से प्रभावित होते हैं।

10. लेग्रांजी बिंदु (Lagrangian Point)

08-May-2021

सूर्य और पृथ्वी के केंद्रों के मध्य एक सरल रेखा खींचने पर जहाँ सूर्य और पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण बल बराबर हो जाते हैं उसे लेग्रांजी बिंदु कहते हैं। इस बिंदु पर सूर्य और पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण बल समान रूप से लगने के कारण दोनों का प्रभाव बराबर होता है।

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR