New
The Biggest Holi Offer UPTO 75% Off, Offer Valid Till : 12 March Call Our Course Coordinator: 9555124124 Request Call Back The Biggest Holi Offer UPTO 75% Off, Offer Valid Till : 12 March Call Our Course Coordinator: 9555124124 Request Call Back

IMPORTANT TERMINOLOGY

पाठ्यक्रम में उल्लिखित विषयों की पारिभाषिक शब्दावलियों एवं देश-दुनिया में चर्चा में रही शब्दावलियों से परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाने का चलन तेजी से बढ़ा है। यह खंड वस्तुनिष्ठ और लिखित दोनों परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है। शब्दावलियों से परिचय अभ्यर्थियों को कम परिश्रम से अधिक अंक लाने में मदद करता है। इस खंड में प्रतिदिन एक महत्वपूर्ण शब्दावली से परिचय कराया जाता है।

प्रतिदिन की सबसे महत्वपूर्ण News पढ़ने के लिए यहाँ Click करें

1. फाइबराइजेशन (Fiberisation)

25-Jul-2022

ऑप्टिकल फाइबर केबल के माध्यम से विभिन्न रेडियो टावर्स को एक-दूसरे से जोड़ा जाता है। यह नेटवर्क क्षमता का पूर्ण दोहन करने में मदद करता है। 5G सेवाओं की शुरुआत के पश्चात् यह बड़ी मात्रा में डाटा अंतरण में मदद करेगा तथा अतिरिक्त बैंडविड्थ और मज़बूत बैकहॉल समर्थन प्रदान करने में भी सहायता करेगा।

2. सेरोटोनिन (Serotonin)

23-Jul-2022

सेरोटोनिन एक मोनोमाइन न्यूरोट्रांसमीटर है, जिसे 5-हाइड्रॉक्सिट्रिप्टामाइन (5-HT) के रूप में भी जाना जाता है। यह केंद्रीय तंत्रिका तंत्र से पूरे शरीर की तंत्रिका कोशिकाओं के मध्य संदेश पहुँचाता है। सीखने, याद रखने, शरीर के तापमान और भूख को नियंत्रित करने, नींद, यौन व्यवहार तथा अन्य स्वास्थ्य स्थितियों में इसकी भूमिका होती है। इसकी कमी से अवसाद, चिंता तथा उन्माद जैसी स्थितियाँ उत्पन्न होती हैं।

3. बोनस शेयर (Bonus Share)

22-Jul-2022

इसे किसी कंपनी द्वारा तरलता की कमी की स्थिति में उसके शेयरधारकों को लाभांश अदा करने के एवज़ में जारी किया जाता है। कंपनी, डिविडेंड की बजाय अपने मौजूदा शेयरधारकों को बोनस शेयर जारी करती है। इन्हें कंपनी में शेयरधारकों की वर्तमान स्थिति के आधार पर जारी किया जाता है। इसे लाभ का पूंजीकरण भी कहा जाता है।

4. टेट्रापॉड (Tetrapods)

21-Jul-2022

ये चार-पैर वाली कंक्रीट संरचना हैं, जिनका उपयोग समुद्र तट के किनारे कटाव व अपरदन को रोकने के लिये किया जाता है। इन विशाल संरचनाओं का वजन कभी-कभी 10 टन तक होता है। इन्हें सामान्यता इंटरलॉकिंग किंतु छिद्रपूर्ण अवरोध बनाने के लिये एक साथ रखा जाता है, जो समुद्री तरंगों व धाराओं की शक्ति को कम कर देता है।

5. ब्रेडक्रंब (Breadcrumbs)

20-Jul-2022

यह एक ग्राफिकल नियंत्रण तत्व है, जो यूज़र इंटरफेस और वेब पेज को निर्देशित करने में मदद करता है। उपयोगकर्ता एक पेज से दूसरे पेज पर जाने के लिये वेबसाइट और सॉफ़्टवेयर ब्रेडक्रंब का उपयोग करते हैं। यह उपयोगकर्ताओं को किसी साइट के बारे में समझने और बेहतर तरीके से एक्सप्लोर करने में मदद करता है।

6. बूलियन ऑपरेटर (Boolean Operator)

19-Jul-2022

यह ऑनलाइन सर्च इंजन द्वारा किसी सर्च के परिणामों को निर्धारित करने के लिये प्रयोग किया जाने वाला शब्द है। यह सर्च के परिणामों को संकीर्ण या विस्तृत करने के लिये सर्च किये गए शब्दों को एक-साथ जोड़ते हैं। सबसे सामान्य बूलियन ऑपरेटर ‘और’ ‘या’ तथा ‘नहीं’ हैं।

7. डिजिटल नोमेड्स (Digital Nomads)

18-Jul-2022

डिजिटल नोमेड्स उन व्यक्तियों को संदर्भित है, जो किसी कंपनी के मुख्यालय या कार्यालय में शारीरिक रूप से उपस्थित होने की बजाय सूचना व संचार प्रौद्योगिकी का उपयोग कर दूरस्थ स्थानों से कार्य करते हैं। ये सामान्यता बैकपैकर, सेवानिवृत्त या अर्ध-सेवानिवृत्त व्यक्ति या उद्यमी होते हैं।

8. सहबद्ध विपणन (Affiliate Marketing)

16-Jul-2022

सहबद्ध विपणन, विपणन की एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें कोई कंपनी तीसरे पक्ष के सहयोगियों (जैसे- प्रभावशाली व्यक्तियों या ब्लॉगर्स) को उनकी वेबसाइट या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से कंपनी के उत्पादों को बेचने के लिये प्रोत्साहन प्रदान करती है। नए उत्पादों के प्रमोशन, विक्रय एवं विकास को बढ़ावा देने के लिये सहबद्ध विपणन का उपयोग किया जा सकता है।

9. गेटेड समुदाय

15-Jul-2022

यह एक ऐसे भौतिक क्षेत्र में निवास करने वाले समुदाय को संदर्भित करता है, जो भिन्न स्तर की सुरक्षा, विशेष जीवन शैली और अपने आस-पास एक ही सामाजिक आर्थिक वर्ग के निवासियों से घिरा हुआ है। यह एक ऐसी प्रणाली को निरूपित करता है जिसमें केवल समुदाय के सदस्यों तथा अनुमति प्राप्त लोगों को एक निश्चित चैनल या मार्ग के माध्यम से निर्धारित शर्तों के आधार पर प्रवेश करने व बाहर जाने की अनुमति दी जा सकती है।

10. बिरिन (Birin)

04-Dec-2021

यह जैतून के पौधे से तेल निकालने के पश्चात् बचे अवशेष से निर्मित जैव-ईंधन है। पेट्रोलियम-उत्पादों की बढ़ती कीमतों के बीच यह एक विकल्प के रूप में सामने आया है, जिसका उपयोग सीरियाई लोगों द्वारा ठंड के समय अपने घरों को गर्म करने के लिये किया जाता है।

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X