New
IAS Foundation Course (Prelims + Mains): Delhi & Prayagraj | Call: 9555124124

IMPORTANT TERMINOLOGY

पाठ्यक्रम में उल्लिखित विषयों की पारिभाषिक शब्दावलियों एवं देश-दुनिया में चर्चा में रही शब्दावलियों से परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाने का चलन तेजी से बढ़ा है। यह खंड वस्तुनिष्ठ और लिखित दोनों परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है। शब्दावलियों से परिचय अभ्यर्थियों को कम परिश्रम से अधिक अंक लाने में मदद करता है। इस खंड में प्रतिदिन एक महत्वपूर्ण शब्दावली से परिचय कराया जाता है।

प्रतिदिन की सबसे महत्वपूर्ण News पढ़ने के लिए यहाँ Click करें

1. शैडो उद्यमी (Shadow Entrepreneurs)

22-Jan-2021

'शैडो उद्यमी' से तात्पर्य ऐसे व्यक्तियों से हैं जो वैध वस्तुओं और सेवाओं से संबंधित व्यवसाय का प्रबंधन करते हैं। यद्यपि वे अपने व्यवसायों का पंजीकरण नहीं कराते हैं, अर्थात वे कर का भुगतान नहीं करते हैं तथा सरकारी अधिकारियों की पहुँच के बाहर शैडो अर्थव्यवस्था में अपनी व्यावसायिक गतिविधियों का संचालन करते हैं।

2. सांस्कृतिक विविधता (Cultural diversity)

20-Jan-2021

वृहद राष्ट्रीय, क्षेत्रीय या अन्य किसी संदर्भ में विभिन्न प्रकार के समुदायों, जैसे भाषा, धर्म, क्षेत्र, संजातीय आदि द्वारा परिभाषित समुदायों की उपस्थिति। सामान्य शब्दों में, पहचानों की बहुलता या अनेकता।

3. जैव-सुरक्षा (Biosecurity)

19-Jan-2021

संक्रामक बीमारियों के संचरण को कम करने तथा जंतुओं व पादपों में रोगाणुओं, जैसे– विषाणु, जीवाणु इत्यादि के प्रवेश एवं प्रसार को रोकने के उद्देश्य से किये गए उपायों को ‘जैव-सुरक्षा’ कहते हैं। कृषि में, इन उपायों का उद्देश्य खाद्य फसलों व पशुधन को ऐसे कीटों, आक्रामक प्रजातियों से सुरक्षा प्रदान करना है जो मानवीय हितों के अनुकूल नहीं हैं।

4. सामाजिक लागत (Social Cost)

18-Jan-2021

सामाजिक लागत से आशय उत्पादन की उस लागत से है, जो उत्पादन के समय विभिन्न नकारात्मक प्रभावों के रूप में किसी समाज के द्वारा वहन की जाती है। जैसे- फैक्ट्री द्वारा उत्पन्न होने वाले ध्वनि व वायु प्रदूषणों से होने वाली असुविधा आदि। इन लागतों को नकारात्मक बह्यताएँ भी कहा जाता है।

5. अधिनायकवाद(Authoritarianism)

16-Jan-2021

अधिनायकवाद वह दृष्टिकोण है जिसमें किसी संस्था अथवा प्राधिकार का अंध समर्थन किया जाता है। यह व्यक्तिगत स्वतंत्रता तथा क्रियाविधि का विरोध करता है।

6. भौगोलिक एकाधिकार (Geographical Monopoly)

15-Jan-2021

भौगोलिक एकाधिकार का तात्पर्य, किसी क्षेत्र विशेष में उपस्थित ऐसी सुविधा से है, जिसे किसी विशेष संस्था द्वारा संचालित किया जा रहा हो। साथ ही, संबंधित क्षेत्र में उस सुविधा को प्रदान करने के लिये कोई अन्य विकल्प मौजूद न हो। सामान्यतः यह शब्द ‘सार्वजनिक-निजी भागीदारी’ अनुबंध करते समय ध्यान में रखा जाता हैं।

7. पॉज़िटिव चेक्स (Positive checks)

14-Jan-2021

माल्थस द्वारा इस शब्द का प्रयोग जनसंख्या वृद्धि-दर की ऐसी रोकथाम के संबंध में किया गया है जो प्रकृति द्वारा मानव इच्छाओं की परवाह न करते हुए लगाई जाती हैं। इनके अंतर्गत अकाल, महामारियों और अन्य प्राकृतिक आपदाओं शामिल किया जाता है।

8. कॅान्जुगेट टीका  (Conjugate Vaccines)

12-Jan-2021

यह रिकॉम्बिनेट टीके के समान ही है, किंतु यह अधिक प्रभावशाली होता है। इसका उपयोग मानव शरीर में संयुक्त प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया (Joint immune responce)  उत्पन्न करने के लिये किया जाता है। इस टीके का निर्माण करने में रोग उत्पन्न करने वाले जीवाणुओं के आवरण के टुकड़ों (Lipopolysaccharides) का उपयोग किया जाता है। ये टुकड़े रासायनिक रूप से वाहक प्रोटीन से जुड़ते हैं। इन दोनों के संयोजन का उपयोग टीके के रूप में किया जाता है।

वाहक प्रोटीन के बिना जीवाणुओं के टुकड़े स्वयं प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया उत्पन्न करने में सक्षम नहीं होते हैं। इस वैक्सीन का उपयोग बच्चों में न्यूमोकोकल जीवाणुओं का संक्रमण रोकने के लिये किया जाता है।

9. स्टरलाइज़ेशन (Sterilization)

11-Jan-2021

किसी देश के मौद्रिक प्राधिकरण द्वारा मुद्रा बाज़ार में बाह्य आघातों, जैसे विदेशी मुद्रा के अंतःप्रवाह में वृद्धि के विरुद्ध मुद्रा की पूर्ति को स्थाई रखने के लिये हस्तक्षेप किया जाता है। इसे ही 'स्टरलाइज़ेशन' कहते हैं।

10. सांकेतिक विनिमय दर (Nominal Exchange Rate)

09-Jan-2021

घरेलू मुद्रा की इकाइयों की वह संख्या, जो किसी एक इकाई विदेशी मुद्रा की प्राप्ति के लिये दी जाती है। वस्तुतः यह विदेशी मुद्रा की घरेलू मुद्रा में कीमत होती है।

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR